/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/11/20-indianarmy.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ है वहीं दूसरी तरफ आतंकियों ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया है।
J&K: Terrorists attack CRPF camp in Tahab area of Pulwama district. Firing on. More details awaited. pic.twitter.com/xiBYJa1eQa
— ANI (@ANI_news) March 11, 2017
पुलवामा के तहाब में आतंकी लगातार सीआरपीएफ कैंप पर गोलियां बरसा रहे हैं। सीआरपीएफ आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और दोनों तरफ से लगातार गोली बार हो रही है।
आतंकियों ने सबसे पहले सीआरपीएफ के कंपनी पोस्ट पर हमला किया जिसके सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की। हालांकि इसके बाद से दोनों तरफ से गोलीबारी बंद है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
J&K: Terrorists fired at a company post of CRPF located at Tahab, Pulwama. CRPF retaliated, firing stopped. No loss or injuries reported pic.twitter.com/4ueleZuxrF
— ANI (@ANI_news) March 11, 2017
कैंप पर आतंकी हमला होने के बाद पूरे बारामूला इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने खाली करा लिया है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
J&K : Security forces begin cordon & search operation in Hajam Mohalla, Baramulla district. More details awaited pic.twitter.com/cyFz5GwZvh
— ANI (@ANI_news) March 11, 2017
इससे पहले आज ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ पर हमला कर दिया था जिसमें 12 जवान शहीद हो गए।