श्रीनगर में BSF कैंप पर आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास बीएसएफ कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 1 आतंकवादी को मार गिराया है जबकि 3 जवान घायल हुए हैं।
सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ फिलहाल जारी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ कैंप पर मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया।
इस बीच पुलिस ने बताया है कि आतंकवादी शिविर के प्रशासनिक ब्लॉक में घुसे, उसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'यह एक आत्मघाती हमला था। एक आतंकवादी ने खुद में विस्फोट कर दिया जबकि अन्य शिविर के भीतर ही छिपे हुए हैं।'
घटना के बाद एयरपोर्ट की ओर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और श्रीनगर आने और जाने वाली सुबह की सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। राज्य पुलिस, बीएसएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप पर यह हमला किया गया। हमले में 3-4 आतंकियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
बीएसएफ कैंप एयरफोर्स स्टेशन और श्रीनगर हवाई अड्डे के करीब है। इसे गो-गो लैंड के नाम से जाना जाता है। आंतकी हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद किया गया था। हालांकि अब स्थिति की समीक्षा के बाद एयरपोर्ट को खोल दिया गया है।
जम्मू कश्मीर पर हुए आंतकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक सुबह 11.30 बजे बुलाई है।
Live Updates:
तीन आतंकी ढेर, मुठभेड़ खत्म, सर्च अभियान जारी
मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, एक आतंकी के अभी भी मौजूद होने की आशंका, ऑपरेशन जारी
#SrinagarTerrorAttack : One injured BSF jawan succumbed to his injuries. Operation continues. pic.twitter.com/YDtNCH4xMJ
— ANI (@ANI) October 3, 2017
एक आंतकवादी अभी भी श्रीनगर एयरपोर्ट करीब बीएसएफ कैंप के अंदर बिल्डिंग में छुपा हुआ है।
#UPDATE: One Terrorist still holed up inside building in BSF camp near Srinagar airport. Operation continues.
— ANI (@ANI) October 3, 2017
श्रीनगर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने बताया- दो आंतकवादी जेसीओ मेस और प्रशासनिक बिल्डिंग में छुपे हुए हैं, और शीर्ष अधिकारियों की निगरानी में ऑपरेशन जारी है
Two terrorists holed up in administrative building & JCO Mess. Ops underway, senior officers are monitoring it: Dy CM Nirmal Singh #Srinagarpic.twitter.com/BEjeett8HA
— ANI (@ANI) October 3, 2017
दूसरा आतंकी भी ढेर, मुठभेड़ जारी।
#FLASH: Another terrorist gunned down during ops at a building inside BSF camp near Srinagar Airport. Total 2 terrorists killed. Ops on. pic.twitter.com/GKAspWiGK1
— ANI (@ANI) October 3, 2017
हवाई यातायात शुरू करने का निर्णय भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और संबंधित एयरलाइंस द्वारा लिया गया।
#UPDATE: Decision of resuming air traffic to be taken by Airports Authority of India and concerned airlines. #Srinagar
— ANI (@ANI) October 3, 2017
असुविधा को रोकने के लिए, यात्रियों को श्रीनगर एयरपोर्ट में चेकिंग के बाद जाने की इजाज़त दी गई। एयर ट्रैफिक का संचालन फिलहाल शुरू नहीं।
#UPDATE: To avoid inconvenience, passengers are being let in at Srinagar Airport after checking. Operations of air traffic not started yet.
— ANI (@ANI) October 3, 2017
यात्रियों को श्रीनगर एयरपोर्ट की तरफ जाने की अनुमति दी गई। आंतकी हमले के चलते पहले यह रास्ता बंद कर दिया गया था।
#FLASH: Passengers now being allowed to move towards Srinagar airport. Way towards airport was closed earlier, after terror attack nearby. pic.twitter.com/yDwiSEJwtK
— ANI (@ANI) October 3, 2017
आंतकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक सुबह 11.30 बजे बुलाई है।
Home Minister Rajnath Singh has called a high level meeting at 11.30 am to discuss J&K issue. (File Pic) pic.twitter.com/SpvYbXqhhT
— ANI (@ANI) October 3, 2017
मेट्रो शहरों के एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट जारी किया गया।
After terrorist attack near Srinagar airport, airports in metro cities have been put on high alert.
— ANI (@ANI) October 3, 2017
तीन बीएसएफ जवान घायल, एक आतंकी ढेर।
#UPDATE: 1 terrorist gunned down, a total of 3 BSF troopers injured in attack on campus of BSF's 182 battalion in Srinagar.
— ANI (@ANI) October 3, 2017
# हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए है। हमला बीएसएफ की 182 बटालियन पर हुआ है।
2 BSF troopers injured: BSF on attack on the campus of its 182 bn in J&K’s Srinagar.
— ANI (@ANI) October 3, 2017
आतंकियों ने बीएसएफ कैंप पर बोला हमला।
Suicide attack at BSF 182 battalion camp near Srinagar airport. More details awaited. (visuals deferred) pic.twitter.com/8m2lZteUAQ
— ANI (@ANI) October 3, 2017
इससे पहले पुलवामा के अवंतीपुरा में आतंकवादियों ने राज्य पुलिस के एक हेड कांस्टेबल आशिक हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था। जवानों ने श्रीनगर से करीब 110 किलोमीटर दूर रामपुर उरी सेक्टर में सेना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।
इसे भी पढ़ेंः बारामुला में सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau