Advertisment

जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में रखा कदम, कहा मैं पन्नीरसेल्वम के साथ हूं

सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार देते हुए चार साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें शशिकला को बरी कर दिया गया था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में रखा कदम, कहा मैं पन्नीरसेल्वम के साथ हूं

फोटो: ANI

Advertisment

आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंगलवार शाम को शशिकला रिजॉर्ट से बाहर आईं। इस दौरान समर्थक विधायकों को संबोधित करने के दौरान वो भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि कोई भी शक्ति उन्हें पार्टी से अलग नहीं कर सकती है। वो जहां भी रहेंगी, हमेशा पार्टी के बारे में ही सोचेंगी। वहीं दूसरी तरफ जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार देते हुए चार साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सजा सुनाने के बाद कोर्ट ने उन्हें तुरंत सरेंडर करने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें शशिकला को बरी कर दिया गया था।

लाइव अपडेट्स:

# दीपा जयकुमार ने कहा, हम सुनिश्चित करते हैं कि अम्मा के बनाए पथ को सही लोगों द्वारा फॉलो किया जाएगा

# जयललिता की भतीजी दीपा जयाकुमार आयी आगे, बोलीं मैं पन्नीरसेल्वम के साथ हूं और हम दोनों AIADMK के दो हाथों के रूप में काम करेंगे।

# दीपा जयकुमार ने मरीना बीच पर राजनीति में अपनी एंट्री की घोषणा की, पन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिल हुईं

# चेन्नई के मरीना बीच में स्थित जयललिता मेमोरियल पहुंचे पन्नीरसेल्वम और जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार, दोनों ने जयललिता की श्रद्धांजलि अर्पित की

शशिकला ने क्या कहा:

# शशिकला ने अपने समर्थकों से कहा, मेरी एक ही इच्छा है कि आप लोग जन कल्याण को ध्यान में रखकर काम करें और बिना किसी डर के अपना काम करते रहें

# पोएस गार्डन पहुंचीं शशिकला, समर्थकों से की मुलाकात

# शशिकला ने भावुक होकर कहा, कोई शक्ति मुझे पार्टी से अलग नहीं कर सकती। मैं कहीं भी रहूं हमेशा पार्टी के बारे में ही सोचूंगी

# हमलोग चुप-चाप इंतज़ार कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमें सरकार बनाने का न्यौता मिलेगा- वी के शशिकला

# इतनी कठिनाइयों के बावज़ूद सारे विधायक मेरे साथ खड़े हैं, ये मेरे लिए काफी सुखद अनिभव है- वी के शशिकला

# वी शशिकला गोल्डन बे रिजॉर्ट से बाहर निकलीं

# AIADMK के विधायक थानीयारासू ने रिजॉर्ट में कहा, हम यहां अपनी इच्छा से आए हैं और हम यहां एक परिवार की तरह हैं

# राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर आते AIADMK सांसद और पन्नीरसेल्वम समर्थक वी मैत्रेयन और पी एच पांडे्यन

# राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल से मिले डीजीपी और चेन्नई पुलिस कमीश्नर एस जॉर्ज

# विधायकों ने पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध, कहा- प्राइवेट प्रॉपर्टी पर धारा 144 लागू नहीं कर सकते हैं

# रि़जॉर्ट के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू, रिजॉर्ट की बिजली काटी

# विधायकों को रिजॉर्ट से निकालने की कोशिश कर रही है पुलिस 

# कोवाथूर और रिजॉर्ट के पास हजारों की संख्या में पुलिस तैनात

ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थक वी मैत्रेयन और मनोज पांड्यान ने राज्यपाल से की मुलाक़ात, मीडिया से बिना बात किये ही हुए रवाना

# AIADMK सांसद और पन्नीरसेल्वम समर्थक वी मैत्रेयन राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे

# पलानीसामी और राज्यपाल की मीटिंग खत्म, पलानीसामी ने सौंपी समर्थक विधायकों की लिस्ट

# AIADMK विधायक और पन्नीरसेल्वम के समर्थक एस सेम्मालाई ने कहा, पलानिसामी किसी भी पद के लिए लायक नहीं हैं

# पन्नीरसेल्वम के समर्थक विधायक ने एस सेम्मालाई ने कहा, हम रिजॉर्ट गए थे, लेकिन हमें अंदर जाने से की अनुमति नहीं दी गई

# तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलने राजभवन पहुंचे AIADMK विधायक दल के नेता पलानीसामी

# दीपा जयकुमार ने कहा, जो भी AIADMK नेतृत्व करने जा रहा है, वह शशिकला के वंश की कठपुतली नहीं होना चाहिए। वह जयललिता की पसंद का होना चाहिए।

# जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने सुप्रीम कोर्ट को फैसले को बताया सही, कहा शशिकला और उनका परिवार तमिलनाडु के लोगों का नेतृत्व करने के लायक नहीं है

# तमिलनाडु: कोयंबटूर में आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला के खिलाफ फैसला आने पर खुशियां मनाते पन्नीरसेल्वम के समर्थक

# पलानीसामी को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को भेजी गई, हमें उनके जवाब का इंतज़ार है: पलानीसामी

# पार्टी के विधायकों ने मुझे विधायक दल का नेता चुना है और जल्द ही राज्यपाल से मिलूंगा: पलानीसामी

# बिना किसी दूसरे दल के समर्थन के ही हम सरकार चलाएंगे: पन्नीरसेल्वम

 # शशिकला ने एप्पाडि पलानीसामी को विधायक दल का नेता घोषित किया  

जनता के समर्थन के लिये धन्यवाद, अम्मा की सरकार अभी भी सत्ता में हैं: पन्नीरसेल्वम

# पन्नीरसेल्वम को शशिकला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया

# पन्नीरसेल्वम के समर्थक मना रहे जश्न

# शशिकला अपने किसी विश्वासपात्र को पार्टी विधायक दल का नेता घोषित करेंगी, रेज़ॉर्ट में चल रही है बैठक

# कांग्रेस ने कहा राज्पाल जिनका रोल संदिग्ध रहा है, उन्हें जल्द ही विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाना चाहिये ताकि आगे की कार्रवाई पूरी की जा सके: कांग्रेस प्रवक्ता, एसएस सुरजेवाला

# शशिकला के भाई दिवाकरण और भतीजे टीटीवी दिनकरण गोल्डन बे रेज़ॉर्ट के अंदर मौजूद

# चार स्टेट ट्रांसपोर्ट कोवाथूर के बसें गोल्डन बे रेज़ॉर्ट में गई, आईजीपी रैंक के अधिकारी कर रहे निगरानी 

# ये तमिलनाडु के लोगों की जीत है, फैसले से सचाई और न्याय की जीत हुई है: डीएमके

# शशिकला ने जारी किया बयान, कहा अम्मा भी जब भी परेशानी में रहीं मै भी इसका सामना करूंगी, धर्म की जीत होगी 

# गोल्डन बे रेज़ॉर्ट के बाहर पुलिस बल तैनात, यही पर रुके हैं एआईएडीएमके विधायक

# शशिकला के खिलाफ फैसले की ही उम्मीद थी, मुझे नहीं लगता कि चार साल की जेल की सजा से उन्हें राहत मिलेगी

# शशिकला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, पन्नीरसेल्वम के समर्थक उनके घर के बाहर जुटे

# न्याय हुआ है। फैसले से न्याय प्रणाली के मज़बूत होने और उसकी स्वतंत्रता झलकती है:  पूर्व एडवोकेट जनरल, बीवी आचार्य

 # सभी दोषियों को काटनी होगी जेल की सजा

# शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वो बाकी की जेल की सजा को पूरा करें, वो 6 महीने की जेल की सजा काट चुकी हैं

# सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरू के ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें उसने  शशिकला को दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी

# शशिकला पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, कर्नाटक हाई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में किया था बरी 

# सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला पर लगाया 10 करोड़ का जुर्माना

# सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत जेल जाने का दिया निर्देश

# 6 साल तक नहीं लड़ सकेंगी चुनाव

# शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई चार साल की सजा

# सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिया 

# सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनज़र पॉएज गार्डेन और तमिलनाडु में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

राज्यपाल सी विद्यासागर राव के समक्ष दोनों पक्षों ने बहुमत होने का दावा पेश किया था। लेकिन राज्यपाल ने अभी तक सरकार बनाने के लिए किसी को आमंत्रित नहीं किया है।

हालांकि जो माहौल है उसे देखते हुए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने राज्यपाल सलाह दी है कि वो एक हफ्ते के भीतर तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पन्नीरसेल्वम और शशिकला को बहुमत साबित करने का मौका देना चाहिए।

Panneerselvam sasikala Supreme Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment