logo-image
Live

Live: तमिलनाडु घमासान: शशिकला के आंसुओ को पन्नीरसेल्वम ने बताया घड़ियाली, कहा-अम्मा के कई नौकर थे, तो क्या सब मुख्यमंत्री बन जाएंगे

पन्नीरसेल्वम के समर्थन में सात विधायक, तीन सांसद और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आ गए हैं।

Updated on: 12 Feb 2017, 10:00 PM

New Delhi:

तमिलनाडु में सरकार बनाने को लेकर मचे घमासान के बीच पार्टी की महासचिव ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें राजनीति में महिलाएं बर्दाश्त नहीं है। 'शशिकला ने कहा, 'महिला के लिए राजनीति में होना बड़ा मुश्किल है। यह मेरा अभी का अनुभव नहीं है बल्कि अम्मा के साथ भी पहले ऐसा हो चुका है।'

गोल्डन बे रिजार्ट मे रह रहे विधायकों की बैठक में शशिकला भावुक हो उठी। शशिकला ने कहा,'पार्टी और सरकार को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता।' समर्थकों से एकजुट होने की अपील करते हुए शशिकला ने कहा,' अगर आप मेरे साथ खड़े रहे तो मैं सबकुछ हासिल कर लूंगी। मैं कहीं नहीं जा रही। मैं वैसे ही रहंगी जैसे अम्मा के साथ थी।' 

 

 जयललिता की विरासित का कार्ड खेलते हुए शशिकला ने कहा,' तमिलनाडु विधानसभा में अम्मा की फोटो लगाई जाने थी लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते थे। पहली बार पन्नीरसेल्वम पर हमला करते हुए शशिकला ने कहा,'' पन्नीरसेल्वम, जो लंबे समय तक सरकार में मंत्री थे वह सबकुछ तबाह करने पर जुटे है। यह अपने हाथ से अपनी आंख से फोड़ने जैसा है।'

शशिकला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'हम सभी लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। सभी विधायक हमारे साथ हैं और हम उनसे बातचीत करेंगे। आप सभी जानते हैं कि सांसद दूसरी तरफ क्यों जा रहे है?

समर्थकों के विरोधी पाले में जाने पर टिप्पणी करते हुए शशिकला ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा, वह पहली बार नहीं है। उन्होंने कहा, 'पहले भी पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो चुकी है। अगले साढ़े चार साल अन्नाद्रमुक की सरकार रहेगी।' उन्होंने कहा कि मैं सही समय पर सभी आरोपों का जवाब दूंगी।

 पन्नीरसेल्वम के पास 10 सांसद 

पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सी. पोन्नीयान, पूर्व मंत्री एमएम राजेंद्र प्रसाद, राज्य के शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन के आलावा सासंद के अशोक कुमार (कृष्णागिरी), पीआर सुदंरम (नामाक्कल)और वी सत्यभामा ये ऐसे नाम हैं जो शनिवार को खेमा बदलकर पन्नीरसेल्वम के साथ हो गए। यानी अब पार्टी के सात विधायक, तीन सांसद और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुलकर पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- AIADMK घमासान: क्या शशिकला पर भारी पड़ रहे पन्नीरसेल्वम ?AIADMK एमएलए और मंत्री बदल रहे पाला

क्या है नंबर गेम?

तमिलनाडु में कुल 234 विधानसभा सीट है, यानी कि सदन में 50 फ़ीसदी समर्थन दिखाने के लिए AIADMK को 118 सदस्यों की ज़रूरत है। फिलहाल शशिकला खेमे में 127 सदस्य हैं, जो कि पहले 134 हुआ करते थे।

पार्टी तोड़ने के लिए पनीरसेल्वम को 90 विधायकों का समर्थन चाहिए, लेकिन मौज़ूदा वक़्त में ये काफी मुश्किल लग रहा है। हालांकि पन्नीरसेल्वम खेमे ने कई बार बताया कि उनके पास कुल 35 विधायकों का समर्थन है, लेकिन सचमुच में ऐसा है संदेह पैदा होता है।

Live Updates 

अम्मा के कई नौकर थे, तो क्या सभी को मुख्यमंत्री बना दे? - पन्नीरसेल्वम  

पन्नीरसेल्वम ने शशिकला पर पलटवार करते हुए कहा कि घडियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होता  

 पन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिल हुए AIDMK सांसद पार्थिबन

मेरा शशिकला से एक सवाल है। कल वह कवाथुर गई थीं तो फिर उन्हें आज दोबारा वहां क्यों जाना पड़ा: पन्नीरसेल्वम

चेन्नई में भी पार्टी के कार्यकर्ता शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का विरोध कर रहे हैं: पन्नीरसेल्वम

आज भी पार्टी के विधायक हमसे संपर्क में हैं और पता चला है कि हर एक के लिए चार 'गुंडे' रखे गए हैंः ओ पन्नीरसेल्वम 

विधायकों की बैठक में भावुक हुईं शशिकला, कहा पार्टी को कोई छू भी नहीं सकता

कुवाथुर में विधायकों के संबोधित करती शशिकला

विपक्ष दल अफवाह फैला रहें है, पार्टी केविधायकों के बंद नहीं किया गया है-शशिकला

आय से अधिक संपत्ति मामले पर बोली शशिकला जब फैसला आएगा तब देखा जाएगा

कार्यकर्ताओं से अपील, हमारे अगले कदम का इंतजार करें-शशिकला 

हमारा विरोध करने वाले पार्टी कार्यकर्ता और ताकतें कामयाब नहीं होंगी-शशिकला 

रिजार्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं शशिकला 

 रिजार्ट में विधायकों संग शशिकला की मुलाकात शुरू, पुलिस ने बढाई सुरक्षा 

पन्नीरसेल्वम के घर के बाहर लगे पोस्टर, लिखा ओ. पन्नीरसेल्वम ही है अम्मा के वारिस

चेन्नई में राजभवन के बाहर की पुलिस तैनात 

पन्नीरसेल्वम के समर्थक राज्यसभा से सांसद मैत्रेयन राज्यपाल से कर रहे हैं मुलाकात 

गोल्डन बे रिजार्ट जाने के रास्ते में समर्थकों ने वीके शशिकला की आरती उतारी  

चेन्नई में अपने घर पर समर्थकों से मिले कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम

तमिल डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर और एक्टर मनबोला ने पन्नीरसेल्वम को दिया समर्थन

गोल्डन बे रिजार्ट में रह रहे विधायकों से लगातार दूसरे दिन भी मिलने पहुंची शशिकला 

हम लोकतंत्र में भरोसा रखते है, सभी विधायक हमारे साथ है। हम बात करेंगे। आपको जल्द पता चलेगा कि सांसद उस तरफ क्यूं जा रहे है-शशिकला 

महिलाओं का राजनीति में रहना आसान नहीं होता है, ऐसा अनुभव नया नहीं है अम्मा के समय में भी यही हालात थे-शशिकला 

 रिजार्ट में रह रहे विधायकों से फिर से मिलने जा रही है शशिकला, कल भी की थी मुलाकात

तमिलनाडु के के. पंडियाराजन ने पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया। शशिकला के पति एम. नटराजन से मिलने उनके घर पहुंचे।

कुछ लोगों के लिए कूवातुर में खुशी है लेकिन मुझे तब खुशी हुई जब मैंने लोगों के साथ जलीकट्टू में हिस्सा लिया- एमके स्टालिन

AIADMK सासंद आर. वैतिलिगम बोले शशिकला गवर्नर के जवाब का इंतजार कर ही हैं। अगर रविवार शाम तक जवाब नहीं आया तो अगले क़दम का ऐलान होगा 

पन्नीर के के सपॉर्ट में आने के बाद AIADMK सांसद आर. लक्ष्मणन को बिजपुरम नॉर्थ डिस्ट्रिक सेक्रटरी पद से हटाया गया।CV शन्मुगम उनकी जगह लेंगे।

लोकसभा से 8 और राज्यसभा से 2 सांसदों ने पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया। 6 विधायक पहले से ही उनके साथ हैं।

तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव को सोमवार तक कोई फ़ैसला लेना होगा नहीं तो आर्टिकल 32 के तहत हॉर्स ट्रेडिंग यानी विधायकों की ख़रीद बिक्री के बढ़ने को लेकर याचिका(Writ) दायर किया जा सकता है।- सुब्रमण्यम स्वामी

 

शशिकला के समर्थकों ने पोएस गार्डन के बाहर इकट्ठे होकर पन्नीरसेल्वम के खिलाफ नारे लगाए।

पार्टी सदस्यों और समर्थकों ने ओ. पन्नीरसेल्वम को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया।

मजबूत हुआ पन्नीरसेल्वम का खेमा, आवास पर जुटी समर्थकों की भीड़।

AIADMK सांसद बी.सेंगुट्टूवन और जे. जयसिंह ने पन्नीरसेल्वम को दिया समर्थन, उनके घर पहुंचे।

पूर्व AIADMK सांसद रामराजन भी अब ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आ गये हैं।  

जानकारों का कहना है कि शशिकला ने जयललिता के रहते हुए कई विधायकों का अपमान किया था, इसलिए संभव है कुछ नेता ऐसे भी होंगे जो मौके के हिसाब से किनारा करने की ताक में होंगे।

यह भी पढ़ें: शशिकला Vs पन्नीरसेल्वम: AIADMK महासचिव बोलीं, अब दूसरे तरीके से लड़ेंगे लड़ाई

हालांकि ये भी सच है कि पन्नीरसेल्वम के लिए मौज़ूदा समय में फ़्लोर पर बहुमत साबित कर पाना आसान नहीं है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक फिलहाल उनके पास महज़ 20-25 विधायकों का समर्थन है। ऐसे में वो आगे भी मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहेंगे कहना मुश्किल है। हां ये ज़रूर है कि पन्नीरसेल्वम के साथ लोगों का भावनात्मक समर्थन है लेकिन इससे मुख्यमंत्री बने रहने का कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें: बंदी बनाकर रखे गए AIADMK विधायकों से पुलिस ने की पूछताछ