/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/18/87-tamilnaduviolence.jpg)
तमाम हंगामों और हिंसा के बीच ई पलानीसामी ने शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। वोटिंग के दौरान डीएमके के विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाला गया जबकि कांग्रेस के नेताओं ने भी वॉकआउट कर लिया था।
यह दोनों दल सीक्रेट वोटिंग की मांग कर रहे थे। वोटिंग में पलानीसामी के समर्थन में 122 मत पड़े, जबकि बहुमत के लिए 118 मतों की जरूरत थी।
इससे पहले पलानीस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पेश करते ही सदन में गर्मागर्म बहस शुरू हो गई। विपक्ष के नेता एम.के. स्टालिन ने विधानसभा अध्यक्ष से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक एस. सेम्मालाई को बोलने की अनुमति देने के लिए कहा।
सेम्मालाई एआईएडीएमके में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे के विधायक हैं। सेम्मालाई को एआईएडीएमके प्रेजिडियम चैयरमैन ई. मधुसूदनन ने मुख्य सचेतक नियुक्त किया था। वह खुद भी पन्नीरसेल्वम गुट के नेता हैं।
विपक्षी डीएमके, कांग्रेस तथा पन्नीरसेल्वम गुट गुप्त मतदान की मांग कर रहे हैं। ई. पलानीसामी ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ली है।
तमिलनाडु के इतिहास में 29 साल बाद फ्लोर टेस्ट की नौबत आई थी। इससे पहले एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद AIADMK में फूट पड़ी थी, उस दौरान फ्लोर टेस्ट में जयललिता अपनी जीत दर्ज करा पाने में नाकामयाब रही थीं, लेकिन बाद में वह चुनाव में वे जीतकर लौटीं। इस बार भी फ्लोर टेस्ट में कुछ ऐसे ही हालात हैं।
बता दें कि जयललिता के निधन के बाद उनकी सियासी वारिस वी के शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जा चुकी हैं। उनके बाद पलानीसामी को तमिलनाडु का सीएम बनाया गया, जिन्हें वहां के गवर्नर विद्यासागर राव ने 15 दिन में बहुमत साबित करने का समय दिया है। वहीं दूसरी ओर जयललिता के खासमखास माने जाने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम की बगावत जारी है और डीएमके ने भी साफ कर दिया है कि उसके विधायक नए सीएम के खिलाफ वोटिंग करेंगे।
लाइव अपडेट्स:
हिरासत में लिए गए स्टालिन, विश्वासमत के खिलाफ कर रहे थे भूख हड़ताल
विधानसभा में विश्वासमत जीतने के बाद जयललिता के स्मारक पर फूल चढ़ाने पहुंचे पलानीसामी
CM Palaniswami pays tribute at #JayalalithaaMemorial after winning #floortest in Tamil Nadu Assembly pic.twitter.com/YCYerLLPmW
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
विश्वासमत के खिलाफ चेन्नई के मरीना बीच पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन प्रदर्शन करेंगे
DMK Working President MK Stalin will hold a protest at Chennai's Marina Beach #floortest
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे
डीएमके के विधायक लगातार 3 घंटे तक लोकतंत्र को बचाने की अपील करते रहे लेकिन हम सबकी अनुपस्थिति में विश्वास मत साबित कर दिया गया: पन्नीरसेल्वम
जिस परिवार को अम्मा ने पार्टी से निकाल दिया था, वह दोबारा आ गया, जल्दी ही अम्मा का राज आएगा: पन्नीरसेल्वम
लगातार धमकियां और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था, अगर सीक्रेट वोटिंग कराई जाती तो स्थिति कुछ और होती है- पांडियाराजन (पन्नीरसेल्वम के खेमे से )
There wr constant threats;abusive language was used. Things would've been diff if secret ballot was done-Pandiarajan (OPS camp)on #floortest pic.twitter.com/GWDSyrqE3B
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
हमने स्पीकर के सामने दो मांग रखी थी, एक विधायकों को उनसे विधानसभा क्षेत्र भेजा जाए, लेकिन स्पीकर ने सुना नहीं
We had kept 2 demands before speaker, one was to send MLAs to their constituencies, but Speaker didn't agree to them: #OPanneerselvam pic.twitter.com/zYA2xDR9Zb
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
पलानीसामी के विश्वासमत हासिल कर लेने के बाद पन्नीरसेल्वम ने कहा, हम वापस अपने विधानसभा क्षेत्र जाएंगे और सच्चाई का पता लगाएंगे, विधायकों ने मतदाताओं को धोखा दिया है
चेन्नई में राजभवन के बाहर डीएमके के कार्यकर्ता पार्टी के विधायकों के बाहर निकालने के विरोध में प्रदर्शन कर रहें
- विपक्ष की गैरमौजूदगी में तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री पलानीसामी ने जीता विश्वास मत। पलानीसामी के समर्थन में 122 मत पड़े जबकि बहुमत के लिए 118 वोट की जरूरत थी।
- तमिलनाडु विधानसभा में वोटिंग एक बार फिर शुरू. डीएमके के विधायकों को बाहर ले जाया गया
- मेरे साथ बदसलूकी हुई, मेरी कमीज फा़ड़ी गई। इसके बावजूद मैंने विधानसभा की कार्यवाही जारी रखने का फैसला किया है। विधानसभा केवल नियमों के अनुसार ही चलेगा
Even though I was manhandled and shirt was torn, I reconvened house. The house will function only acc to rules: P Dhanapal,TN Speaker pic.twitter.com/R3zabCJDAx
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- हम यहां की स्थिति के बारे में बताने के लिए गवर्नर से मिलने जाएंगे: स्टालिन
- हमें बताया गया कि विधानसभा की कार्यवाही तीन बजे शुरू होगी लेकिन 2 बजे ही पुलिस आई और जबरन हमें बाहर निकालने का प्रयास करने लगी: एमके स्टालिन
- DMK के एमके स्टालिन का आरोप: स्पीकर ने खुद ही अपना शर्ट फाड़ा और आरोप डीएमके के विधायकों पर लगा दिया। हम अब भी सीक्रेट वोटिंग की मांग पर अड़े हैं।
- डीएमके विधायक विरोध प्रदर्शन करते हुए विधासभा के अंदर जमीन पर बैठे, स्पीकर ने तीन बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित किया
- तमिलनाडु विधानसभा स्पीकर पी धनपाल ने एसेंबली पुलिस को सभी डीएमके विधायकों को बाहर निकालने का आदेश दिया
Earlier visuals of broken tables and torn pieces of paper near Speaker's chair #floortest pic.twitter.com/dGcF0HMRok
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- आपने मेरी शर्ट फाड़ने की कोशिश की, मैं नियमों के अनुसार अपना काम कर रहा था: स्पीकर पी धनपाल
- तमिलनाडु विधानसभा में हंगामे के दौरान स्पीकर को हटाकर एक विधायक के कुर्सी पर बैठने का वीडियो। हो सकती है कार्रवाई
#WATCH DMK MLAs scuffle with TN Assembly speaker, protesting DMK MLA Ku Ka Selvam sat on speaker chair #floortest (Jaya TV) pic.twitter.com/CkMQY9FfQx
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- सामने आए स्थगन से पहले तमिलनाडु विधानसभा में हुई हिंसा की तस्वीरें
DMK protest in TN assembly earlier today, MLAs snatch Speaker's mic and throw paper #floortest (Jaya TV) pic.twitter.com/3pGfUpAF3G
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू
- तमिलनाडु में हिंसा के दौरान घायल हुए एक अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया
An injured official being taken to hospital following massive ruckus in the assembly #floortest #TamilNadu pic.twitter.com/bzBSO1eGaZ
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- ANI के हवाले से खबर डीएमके नेता कु का सेल्वम विरोध दर्ज करते हुए स्पीकर के चेयर पर बैठ गए
- तमिलनाडु विधानसभा में हिंसा, माइक्रोफोन और कुर्सियां फेंकी गईं। कार्रवाही एक बजे तक के लिए स्थगित। डीएमके के विधायक सीक्रेट वोटिंग की मांग कर रहे हैं
DMK protest in assembly: Table in front of Speaker's chair has been broken, . Microphones being thrown #floortest
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- तमिलनाडु विधानसभा में वोटिंग शुरू, हंगामा जारी
- तमिलनाडु के असेंबली प्रेस रूम में पत्रकारों के लिए रखे ऑडियो स्पीकर को डिसकनेक्ट किया गया
Audio speaker kept in Tamil Nadu assembly press room (allocated for accredited reporters and cameraman) has been disconnected. #floortest pic.twitter.com/hvo2v5ilC7
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- ओ पन्नीरसेल्वम ने सीक्रेट वोटिंग की मांग की, कांग्रेस ने भी गुप्त मतदान की मांग की
- तमिलनाडु के स्पीकर पी धनपाल ने फ्लोर टेस्ट को किसी और दिन के लिए टालने के डीएमके के अनुरोध को खारिज किया
- DMK के एमके स्टालिन ने कहा, 'फ्लोर टेस्ट किसी और दिन होना चाहिए था। राज्यपाल ने जब 15 दिनों का समय दिया फिर इतनी जल्दी क्यों? लोकतंत्र की जीत तभी होगी तब सिक्रेट वोटिंग की जाएगी'
- विधानसभा के स्पीकर पी. धनपाल ने कहा, 'सभी विधायकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी'
- एआईएडीएमके के विधायक गुप्त वोटिंग की मांग कर रहे हैं। विधानसभा के दरवाजे बंद किए गए
- स्टालिन ने लगाया आरोप, 'विधायकों को कैदियों की तरह लाया गया'
- मीडिया की एंट्री पर रोक, विधानसभा के बाहर पत्रकारों और पुलिस के बीच बहस
Arguments break out between media persons and Police after Police denies media entry into TN assembly premises pic.twitter.com/2DfVmoyXHy
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- पलानीसामी ने विधानसभा में विश्वास मत पेश किया, डीएमके के सांसदों ने पन्नीरसेल्वम के समर्थन में नारे लगाए
- डीएमके के कार्यकारी प्रेसिडेंट एमके स्टालिन विरोध में तमिलनाडु विधानसभा एंट्रेस गेट से भवन तक पैदल गए। एंट्रेस पर कार की चेकिंग पर विरोध
- तमिलनाडु विधानसभा में आज विश्वास मत के खिलाफ वोट करेगी कांग्रेस
Congress to vote against the confidence motion in Tamil Nadu assembly's special session today #FloorTest pic.twitter.com/dIyhUuZFwN
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- कांग्रेस नेताओं और सहित डीएमके के कार्यकारी प्रसिडेंट एमके स्टालिन विशेष सत्र के लिए विधानसभा पहुंचे
- कोयंबटूर नॉर्थ से विधायक अरुण कुमार ने ई पलानीसामी का कैंप छोड़ा, वोटिंग में नहीं लेंगे हिस्सा
- विधानसभा में तय होगा पलानीसामी सरकार का भविष्य-
Visuals from #TamilNadu assembly's entrance, #floortest to take place today at the special session pic.twitter.com/yuEF8wXU72
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- डीएमके के कार्यकारी प्रेसिडेंट एमके स्टालीन विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु विधान सभा रवाना हुए
- तमिलनाडु के सीएम ई पलानीस्वामी सचिवालय में अपने दफ्तर पहुंचे।
#FLASH: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami reaches Secretariat #FloorTest
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एंव पनीरसेल्वम के खास एम पांडियाराजन ने कहा, 'हमें नहीं लगता कि हम अकेले हैं। हमारा विश्वास है कि 135 लोगों को हमारे लिए वोट करना चाहिए।'
We don't think we are in single digit. We believe 135 people should vote for us: M Pandiarajan,Former TN Minister & OPS supporter #FloorTest pic.twitter.com/mgeaL5hV2D
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- तमिलनाडु में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
#TamilNadu: Barricading, Heavy police deployment outside TN secretariat ahead of floor test. pic.twitter.com/tytdpOBmC0
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- अन्नाद्रमुक के विधायकों ने कुवाथुर से रवाना होने के बाद कहा, 'हम अपनी पार्टी के रक्षा कवच और सरकार का प्रतीक हैं। हम चिन्नमा के साथ काम करेंगे।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में हम ही जीतेगें।
We have to safeguard our party, symbol and the Government. Will work with Chinamma: AIADMK MLA leaves Kuvathur resort #FloorTest pic.twitter.com/SimJ54eatj
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
AIADMK Party MLAs leaving Kuvathur's Golden Bay resort say "we will win, heading to the assembly" #TamilNadu #FloorTest pic.twitter.com/JBeJRPblpG
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- अन्नाद्रमुक के विधायक कुवाथुर के गोल्डन बे रिसॉर्ट से विधानसभा के विशेष सत्र के लिए हुए रवाना।
AIADMK party MLAs leaving Kuvathur's Golden Bay resort, will attend special session of the Tamil Nadu assembly #FloorTest pic.twitter.com/R8myWTH8BZ
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
- तमिलनाडु पुलिस कुवाथुर के गोल्डन बे रिसॉर्ट में रखे गए अन्नाद्रमुक विधायकों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विधानसभा के विशेष सत्र के लिए लाने पहुंचे।
#TamilNadu: Security at Golden Bay resort in Kuvathur where AIADMK MLAs are staying,will leave for state assembly to attend special session pic.twitter.com/h87mLpMVij
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
और पढ़ें: शशिकला को चुनाव आयोग का नोटिस, पन्नीरसेल्वम गुट AIADMK के महासचिव पद से हटाने की कर रहा है मांग
234 निर्वाचित सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में एआएडीएमके के 134 सदस्य हैं। सरकार बनाने के लिए 118 विधायकों का समर्थन चाहिए। कुर्सी के लड़ाई में कुछ विधायक पन्नीरसेल्वम के साथ हो गये, लेकिन बहुमत साबित करने के लिए उनकी संख्या अभी तक बेहद कम है। वहीं पलानीसामी के कथित समर्थक विधायकों की संख्या कम होकर 123 रह गई है।
और पढ़ें: प्रियंका का पीएम मोदी पर हमला, कहा- यूपी को किसी बाहरी को गोद लेने की जरूरत नहीं
विधानसभा में वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के बागी नेता पन्नीरसेल्वम ने गुप्त मतदान की मांग की है।
HIGHLIGHTS
- ई. पलानीसामी ने विधानसभा में विश्वासमत जीता
- विश्वासमत की वोटिंग से पहले डीमके और शशिकला के समर्थक विधायकों में हंगामा
- विश्वासमत के विरोध में भूख हड़ताल करने बैठे स्टालिन को हिरासत में लिया गया
Source : News Nation Bureau