संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने कहा, पाकिस्तान की हरकतों के कारण दोनों देशों के बीच वार्ता अटकी

संयुक्त राष्ट्र के 73 वें अधिवेश में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आतंकवाद, जयवायु परिवर्तन, संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में सुधार और विकास के लक्ष्य पर भारत का पक्ष रखेंगी

संयुक्त राष्ट्र के 73 वें अधिवेश में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आतंकवाद, जयवायु परिवर्तन, संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में सुधार और विकास के लक्ष्य पर भारत का पक्ष रखेंगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने कहा, पाकिस्तान की हरकतों के कारण दोनों देशों के बीच वार्ता अटकी

सुषमा स्वराज (फोटो- MEA)

संयुक्त राष्ट्र के 73 वें अधिवेशन में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आतंकवाद, जयवायु परिवर्तन, संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में सुधार और विकास के लक्ष्य पर भारत का पक्ष रखा. आतंकवाद को लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों को लेकर सुषमा स्वराज ने जोरदार तरीके से अपने भाषण में उठाया. अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भी पड़ोसी को जमकर घेरा.

Advertisment

सार्क (SAARC) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मुद्दे को उठाया था कि इस पूरे क्षेत्र में शांति को इकलौता सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है.

Live Updates:

परिवार प्यार से चलता है व्यापार से नहींः UN में सुषमा

# आतंकवाद पर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो यह दानव सबको निगल लेगाः UN में सुषमा

# झूठी तस्वीर से मानवाधिकार का आरोप पाकिस्तान की आदतः UN में सुषमा 

# पाकिस्तान की हरकतों के कारण वार्ता अटकीः UN में सुषमा 

सच सामने आने के बाद भी पाकिस्तान के माथे पर सिकन नहींः UN में सुषमा 

दुनिया के जटिल से जटिल मुद्दों को बातचीत के जरिये ही सुलझाया जा सकता हैः UN में सुषमा 

# सीमापार से आतंकवाद की चुनौती आई हैः UN में सुषमा 

# आतंकवाद का राक्षस विशव के हर कोने में पहुंच चुका हैः UN में सुषमा

# 14 करोड़ लोगों को सरकार की ओर से लोनः UN में सुषमा

# 5 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए आयुष्मान योजनाः UN में सुषमा 

# प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर होः UN में सुषमा

# मैं इंडोनेशिया के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं: UN में सुषमा

भारत आतंकवाद से वैश्विक स्तर पर मुकाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद (CCIT) पर व्यापक सम्मेलन के लिए भी दबाव बना रहा है. CCIT के जरिए कानूनी रूप से वैश्विक स्तर पर आतंकवादियों को मिलने वाली फंडिंग और पनाहगाह पर रोक लगाना संभव होगा. भारत ने CCIT का प्रस्ताव सबसे पहले साल 1996 में दिया था जिस पर आज तक सुंयक्त राष्ट्र संघ में बहस ही चल रही है.

ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि सुषमा स्वराज अपने भाषण के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव की मांग को भी प्रमुखता से उठा सकती हैं. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों और गैर स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए मजबूत राजनयिक प्रयास लगातार कर रहा है ताकि भारत भी इसका पूर्णकालिक स्थायी सदस्य बन सके.

सूत्रों के मुताबिक भारत की तरफ से जलवायु परिवर्तन को लेकर पूर्व में लगाए गए आरोपों पर भी सुषमा स्वराज जवाब दे सकती हैं इसके साथ ही विश्व स्तर पर लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत के नेतृत्व पर भी वो बोलेंगी

Source : News Nation Bureau

Climate Change Terrorism Sushma Swaraj
      
Advertisment