एआईएडीएमके में चल रही उठा-पटक के बाद पार्टी में टूट के आसार नज़र आ रहे हैं। ओ पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद शशिकला ने अपने घर पर पार्टी नेताओं, विधायकों और सांसदों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
दूसरी ओर शशिकला के बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने को लेकर भी संदेह है। राज्यपाल विद्याससागर राव बुधवार को चेनन्ई जाने वाले थे लेकिन अब उन्होंने फैसला बदल दिया है। इसके अलावा वो पूरे मसले पर कानूनी सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएंगे।
इधर शशिकला के घर और पन्नीरसेल्वम के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है।
लाइव अपडेट्स:
# जो उठा-पटक हो रही है, जाहहिर है पार्टी में मतभेद हैं: डीएमके
The recent developments show that there is clear divide in the party: TKS Elangovan, DMK #OPannerselvam pic.twitter.com/JTpzFVdoqK
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री पद से कोई नहीं हटा सकता वो हमें नेतृत्व देते रहेंगे
Our brother OPS will lead us, no one can stop him. He will be the only CM: #OPanneerselvam's supporter outside his residence pic.twitter.com/iZfVLFFzca
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# पन्नीरसेल्वम जमीन से जुड़े नेता हैं, हम चाहते हैं कि वो मुख्यमंत्री बने रहे: पन्नीरसेल्वम समर्थक
O Panneerselvam grew from the grass roots, he is connected with the ppl so we want him to remain CM: #OPanneerselvam's supporter pic.twitter.com/eVxyhkNBf7
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# एआईएडीएमके की निष्कासित राज्यसभा सांसद ने पन्नीरसेल्वम के बगानत पर जताई खुशी, कहा सच को सामने आना ही था
Welcome this step, very happy. Truth never fails: Sasikala Pushpa, expelled AIADMK MP #OPannerselvam pic.twitter.com/wJf19IWU1u
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# पन्नीर सेल्वम ने अपना राजनीतिक जीवन कत्म कर दिया है, वो गलत हैं: शशिकला समर्थक
#OPannerselvam is very wrong,he finished his political career with this.He is a traitor: AIADMK cadre outside Sasikala Natarajan's residence pic.twitter.com/qWKKuOsTRt
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
मंगलवार देर शाम को तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम जयललिता के मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे वहां पर वो काफी देर तक आंख बंद कर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ बताने के लिये है, जिसे में लोगों को बताना चाहता हूं।
पन्नीरसेलेवम तकरीबन आधे घंटे तक ऐसे ही बैठे रहने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जयललिता की आत्मा ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझे जनता को सच बताने को कहा। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि शशिकला गुट मुझपर दबाव बना रहा है।