/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/16/60-kashmir.jpg)
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल)
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाकर्मियों ने सेना के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सर्च ऑपरेशन के साथ गोलीबारी की आवाज सुनाई दी है।
सुरक्षाबलों ने जिले के हाजिन में खोसा मोहल्ला इलाके को चारों ओर से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यहां पर कुछ आतंकी छिपे होने की आशंका है। हालांकि अन्य जानकारियां आना अभी बाकी हैं।
Security forces launched cordon & search operation at Khosa Mohalla in Bandipora's Hajin. Some fire shots were heard during the operation. More details awaited #JammuAndKashmirpic.twitter.com/IgzjH9ucU8
— ANI (@ANI) March 16, 2018
इसके अलावा राज्य के श्रीनगर के खानमोह इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार देर रात दो आतंकियों के शव मिले हैं। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने आतंकियों के हथियार और असला जब्त कर लिए हैं।
Bodies of two terrorists, arms & ammunition among other incriminating materials recovered in Srinagar's Khanmoh area following an encounter between security forces & terrorists yesterday. Case registered, investigation underway #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 16, 2018
बता दें कि खानमोह इलाके में गुरुवार को ही बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।
और पढ़ें: पद से हटाए जाने के फैसले पर हसीब द्राबू ने जताया अचरज
और पढ़ें: बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकियों ने किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
Source : News Nation Bureau