logo-image

SCO समिट में आतंकवाद पर भारत का सख़्त रुख, पीएम मोदी ने साधा पाकिस्तान पर निशाना

शंघाई को-ऑपरेटिव ऑर्गनाइज़ेशन (एससीओ) मीटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शीं जिनपिंग की कज़ाकिस्तान के अस्ताना में बैठक हुई।

Updated on: 09 Jun 2017, 03:04 PM

नई दिल्ली:

शंघाई को-ऑपरेटिव ऑर्गनाइज़ेशन (एससीओ) मीटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शीं जिनपिंग की कज़ाकिस्तान के अस्ताना में बैठक हुई। दोनों देशों के बीच हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को एससीओ समिट में भारत को शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। 

उन्होंने कहा, ' एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान आपसे फिर से मिलने का मौका मिला, भारत के एससीओ सदस्यता के लिए प्रयासों और समर्थन के लिए आपको आभार व्यक्त करते हैं।'

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अस्ताना में उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शाव्कत मिर्जीयोयेव के साथ हुई। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने भारत को दी बधाई

SCO समिट में नवाज़ शरीफ 

मैं शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन में शामिल होने के लिए भारत को बधाई देता हूं: नवाज शरीफ 

हमें भविष्य की पीढ़ियों के लिए शांति को विरासत के लिए छोड़ना होगा, संघर्ष और शत्रुता की विषाक्त फसल नहीं; सभी के लिए साझा स्थान बनाएं: नवाज शरीफ

SCO समिट में नरेंद्र मोदी

आतंकवादी गतिविधियां, आतंकवादियों की भर्ती/प्रशिक्षण/वित्तपोषण के मुद्दों पर ठोस प्रयास किए जाने तक एक समाधान पर पहुंचना असंभव: प्रधानमंत्री मोदी

आतंकवाद, मानव अधिकार और मानवमूल्य पर उल्लंघनकारियों में से एक है: प्रधानमंत्री मोदी 

# हमें आतंकवाद को रोकने के लिए इसके खिलाफ एकजुट प्रयास करने होंगे: प्रधानमंत्री मोदी 

हमें 12 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद SCO सदस्यतता मिलेगी इसके लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद : प्रधानमंत्री मोदी  

इससे पहले कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने इस शिखर वार्ता में पहुंचे सभी देश के नेताओं के लिए रिसेप्शन दिया था। रिसेप्शन में पीएम मोदी, नवाज शरीफ, रूस के प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हुए थे। 

SCO सम्मेलन: अस्ताना में नवाज शरीफ से पीएम मोदी ने पूछा हालचाल

आज (शुक्रवार) को भारत और पाकिस्तान को एससीओ संगठन में पूर्णकालिक सदस्यता मिलने की उम्मीद है। इस संगठन में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान भी शामिल होंगे। भारत साल 2005 से एससीओ में एक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल रहा है। 

मनोरंजन: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर इम्तियाज की फिल्म 'jab harry met sejal' का पोस्टर रिलीज

चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें