Advertisment

Live: गुरुग्राम में सूरज पाल अमु को सुरक्षाकारणों से हिरासत में लिया गया

राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फिल्म को दिखाने से मना कर दिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Live: गुरुग्राम में सूरज पाल अमु को सुरक्षाकारणों से हिरासत में लिया गया

पद्मावत दुनियाभर में हुई रिलीज (ANI फोटो)

Advertisment

देशभर में हो रही हिंसा और तनाव के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आज रिलीज हो रही है। राज्य सरकारों ने करणी सेना के उग्र प्रदर्शन और आगजनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

हालांकि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फिल्म को दिखाने से मना कर दिया है। एसोसिएशन ने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है।

करणी सेना ने गुलाब देकर की फिल्म न देखने की अपील

LIVE UPDATES:

- गुरुग्राम: सूरज पाल अमु को सुरक्षाकारणों से हिरासत में लिया गया।

हरियाणा के पुलिस महानिदेश बी एस संधू ने बताया, 'स्कूल बस पर हमला करने और एक सरकारी बस को आग लगाने के मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है।'

-  उन्होंने कहा, 'राज्य में स्थिति शांत है। अगर कोई अवैध गतिविधि में शामिल होता है तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार उन सभी सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा दे रही हैं, जो पद्मावत दिखाने के लिए तैयार हैं।'

उत्तराखंड पुलिस और बजरंग दल के लोगों के बीच ऋषिकेश में एक सिनेमा हॉल के बाहर टकराव।

-वाराणसी में आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

-करणी सेना ने लोगों को गुलाब देकर की फिल्म न देखने की अपील

हरियाणा में बुधवार को गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमले में 18 लोगों को किया गिरफ्तार, थोड़ी देर में सोहना कोर्ट में होंगे पेश।

- राजस्थान के उदयपुर में पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दुकानों में तोड़फोड़।

- बिहार के मुजफ्फरपुर में पद्मावत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने तलवारें और टायर जलाकर किया प्रदर्शन

राजस्थान के जयपुर में करणी सेना ने पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन किया

सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ याचिका दायर, याचिकाकर्ता ने दावा किया कि चार राज्य कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहे हैं।

फिल्म पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के लिए करणी सेना के तीन सदस्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अवमानना याचिका।

- गुरुग्राम के एमबिएंस मॉल में पीवीआर सिनेमा के बाहर फिल्म न रिलीज होने का लगाया नोटस

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पद्मावत को लेकर कहा, 'इसने पुराने जख्मों को कुरेदा है, और यही कारण है कि इस तरह की फिल्मों को नहीं बनाया जाना चाहिए। इसका ऐतिहासिक महत्व क्या है? शून्य। उन्होंने कहा कि इसका इतिहास के साथ कुछ लेना देना नहीं है, तो आप इसका बवाल क्यों बना रहे हैं? इसके अलावा, राहुल गांधी भी इसमें क्यों नहीं रुख ले रहे हैं?' 

- गुजरात के अहमदाबाद में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है।

- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ किले के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। किले के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।

- कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पद्मावत को लेकर कहा कि 'ऐसी फिल्में जो किसी भी धर्म और जाति के लोगों की भावनाएं आहत करें, उन्हें नहीं बनाना चाहिए।' 

- यूपी के वाराणसी में भी मॉल के बाहर पुलिस तैनात है। उनका कहना है कि अभी तक यहां किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन देखा नहीं गया है। फिर भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं।  

- आंध्र प्रदेश: हैदराबाद में सिनेमाहॉल के बाहर सिक्योरिटी के लिए पुलिस तैनात की गई है।

दिल्ली के राजौरी गार्डन में पद्मावत का पहला शो देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी है। उनका कहना है कि वह इसलिए फिल्म देखना चाहते हैं, ताकि देशभर में चल रहे विरोध की वजह जान सकें।

- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध पर कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इतिहास को तोड़फोड़ करने की इजाजत नहीं देती है। उन्होंने कहा, 'जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके साथ बैठकर इसे सुलझाया जाए। जब चीजें सहमति से नहीं होती हैं तो फिर उसमें गड़बड़ होती है।'

- उज्जैन में करणी सेना का बंद चल रहा है। कई बसें और दुकानें खाली करवाई गई हैं। मॉल में भारी पुलिस बल तैनात है।  

- आगरा में सिनेमाहॉल के बाहर पुलिस तैनात है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

- लखनऊ में फिल्म को लेकर जोश दिखाई दे रहा है। पहले दिन का पहला शो हाउसफुल हो गया है। हालांकि कुछ मल्टीप्लेक्सेज में मॉर्निंग शोज कैंसिल कर दिए गए हैं। आईनॉक्स मॉल में कल करणी सेना ने हमला किया था। लिहाजा आज सुबह 12 बजे तक कोई शो नहीं दिखाया जाएगा। मॉल की तरफ से बाउंसर्स और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। पुलिस यहां मौजूद नहीं है।

- मुंबई के सियोन में पीवीआर सिनेमा के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है।

- पुणे में भी पुलिस की मौजूदगी में फिल्म रिलीज हो गई है। पहला शो हाउसफुल हो गया है। सिनेमाहॉल के मालिक का कहना है कि मूवी शांति से रिलीज कर दी गई है। 

- सुरक्षा के लिहाज से एनसीआर में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। एक अभिभावक का कहना है कि अभी यहां शांति है, लेकिन गुरुग्राम में हुई स्कूल बस वाली घटना शर्मनाक है। इस मामले में प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है। 

आपको बता दें कि बुधवार को करणी सेना के सदस्यों ने गुरुग्राम में जीडी गोयनका स्कूल की एक बस पर हमला कर दिया था। स्कूली बच्चों और कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गुड़गांव में भोंडसी गांव के पास भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा रोडवेज की बस में कथित रूप से आग लगा दी। प्रशासन ने ऐहतियातन गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दिया है। जिसका कोई खास असर नहीं दिखा। हिंसा के बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

भोपाल में भी कल प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे। उन्होंने फिल्म का विरोध करते हुए एक कार में आग लगा दी। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' के विरोध में करणी सेना का हिंसक प्रदर्शन, गुरुग्राम में स्कूल बंद

Source : News Nation Bureau

Padmaavat
Advertisment
Advertisment
Advertisment