देशभर में हो रही हिंसा और तनाव के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आज रिलीज हो रही है। राज्य सरकारों ने करणी सेना के उग्र प्रदर्शन और आगजनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
हालांकि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फिल्म को दिखाने से मना कर दिया है। एसोसिएशन ने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है।
करणी सेना ने गुलाब देकर की फिल्म न देखने की अपील
LIVE UPDATES:
- गुरुग्राम: सूरज पाल अमु को सुरक्षाकारणों से हिरासत में लिया गया।
- हरियाणा के पुलिस महानिदेश बी एस संधू ने बताया, 'स्कूल बस पर हमला करने और एक सरकारी बस को आग लगाने के मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है।'
- उन्होंने कहा, 'राज्य में स्थिति शांत है। अगर कोई अवैध गतिविधि में शामिल होता है तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार उन सभी सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा दे रही हैं, जो पद्मावत दिखाने के लिए तैयार हैं।'
- उत्तराखंड पुलिस और बजरंग दल के लोगों के बीच ऋषिकेश में एक सिनेमा हॉल के बाहर टकराव।
Uttarakhand: Clash between Police & Bajrang Dal workers outside a cinema hall in Rishikesh #Padmaavat pic.twitter.com/69gNzsf04E
— ANI (@ANI) January 25, 2018
-वाराणसी में आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
Man tries to self immolate outside a cinema hall in Varanasi, detained by Police. #Padmaavat pic.twitter.com/lIGVaaozct
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
-करणी सेना ने लोगों को गुलाब देकर की फिल्म न देखने की अपील
Karni Sena members protest at Lucknow's Novelty cinema, present roses to people and appeal to them to not watch the film. A protester says 'we will also compensate money of the tickets in case people have already bought' #Padmaavat pic.twitter.com/uezpold0lG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
- हरियाणा में बुधवार को गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमले में 18 लोगों को किया गिरफ्तार, थोड़ी देर में सोहना कोर्ट में होंगे पेश।
- राजस्थान के उदयपुर में पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दुकानों में तोड़फोड़।
Rajasthan: Shops vandalized in Udaipur during protest against #Padmaavat pic.twitter.com/tJfgusGh5b
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- बिहार के मुजफ्फरपुर में पद्मावत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने तलवारें और टायर जलाकर किया प्रदर्शन
- राजस्थान के जयपुर में करणी सेना ने पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन किया
#WATCH Karni Sena members take out bike rally in protest against #Padmaavat in Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/TqcCdLGhGS
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ याचिका दायर, याचिकाकर्ता ने दावा किया कि चार राज्य कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहे हैं।
- फिल्म पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के लिए करणी सेना के तीन सदस्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अवमानना याचिका।
- गुरुग्राम के एमबिएंस मॉल में पीवीआर सिनेमा के बाहर फिल्म न रिलीज होने का लगाया नोटस
Notice put up outside PVR Cinemas in Gurugram's Ambience Mall. #Padmaavat #Haryana pic.twitter.com/3F5nWNB6D2
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पद्मावत को लेकर कहा, 'इसने पुराने जख्मों को कुरेदा है, और यही कारण है कि इस तरह की फिल्मों को नहीं बनाया जाना चाहिए। इसका ऐतिहासिक महत्व क्या है? शून्य। उन्होंने कहा कि इसका इतिहास के साथ कुछ लेना देना नहीं है, तो आप इसका बवाल क्यों बना रहे हैं? इसके अलावा, राहुल गांधी भी इसमें क्यों नहीं रुख ले रहे हैं?'
- गुजरात के अहमदाबाद में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है।
Gujarat: Security increased outside cinema halls in Ahmedabad #Padmaavat pic.twitter.com/Ujw4gwLxfm
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ किले के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। किले के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।
#Visuals from Chittorgarh (Rajasthan): Heavy security outside Chittor Fort #Padmaavat pic.twitter.com/c8JdGh5WTi
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पद्मावत को लेकर कहा कि 'ऐसी फिल्में जो किसी भी धर्म और जाति के लोगों की भावनाएं आहत करें, उन्हें नहीं बनाना चाहिए।'
Films which hurt sentiments of any religion or caste should not be made: Digvijaya Singh on #Padmaavat pic.twitter.com/NdhEXMVKxQ
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- यूपी के वाराणसी में भी मॉल के बाहर पुलिस तैनात है। उनका कहना है कि अभी तक यहां किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन देखा नहीं गया है। फिर भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं।
- आंध्र प्रदेश: हैदराबाद में सिनेमाहॉल के बाहर सिक्योरिटी के लिए पुलिस तैनात की गई है।
- दिल्ली के राजौरी गार्डन में पद्मावत का पहला शो देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी है। उनका कहना है कि वह इसलिए फिल्म देखना चाहते हैं, ताकि देशभर में चल रहे विरोध की वजह जान सकें।
Delhi: Theater in Rajouri Garden witnesses good turn-out on first day, first show of #Padmaavat; movie-goers say, 'want to see the reason behind all that uproar' pic.twitter.com/qpbocKCxDK
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध पर कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इतिहास को तोड़फोड़ करने की इजाजत नहीं देती है। उन्होंने कहा, 'जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके साथ बैठकर इसे सुलझाया जाए। जब चीजें सहमति से नहीं होती हैं तो फिर उसमें गड़बड़ होती है।'
Abhivyakti ki swatantrta itihaas ko todphod karne ki ijazat nahi deti, toh jo viroh kar rahe hain unke saath baith ke isko suljhaya jaye,jab cheezen sehmati se nahi hoti hain toh phir usme gadbad hoti hai: VK Singh,Union Minister #Padmaavat pic.twitter.com/gfzgtaQbwE
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- उज्जैन में करणी सेना का बंद चल रहा है। कई बसें और दुकानें खाली करवाई गई हैं। मॉल में भारी पुलिस बल तैनात है।
- आगरा में सिनेमाहॉल के बाहर पुलिस तैनात है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Visuals of security personnel outside cinema halls in Agra. #Padmaavat pic.twitter.com/4Lr9geHcQN
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
- लखनऊ में फिल्म को लेकर जोश दिखाई दे रहा है। पहले दिन का पहला शो हाउसफुल हो गया है। हालांकि कुछ मल्टीप्लेक्सेज में मॉर्निंग शोज कैंसिल कर दिए गए हैं। आईनॉक्स मॉल में कल करणी सेना ने हमला किया था। लिहाजा आज सुबह 12 बजे तक कोई शो नहीं दिखाया जाएगा। मॉल की तरफ से बाउंसर्स और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। पुलिस यहां मौजूद नहीं है।
- मुंबई के सियोन में पीवीआर सिनेमा के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है।
Visuals from Mumbai's Sion, security outside PVR cinemas. #Padmaavat pic.twitter.com/o0YbtDM6Gz
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- पुणे में भी पुलिस की मौजूदगी में फिल्म रिलीज हो गई है। पहला शो हाउसफुल हो गया है। सिनेमाहॉल के मालिक का कहना है कि मूवी शांति से रिलीज कर दी गई है।
Its peaceful.Current show housefull. Police presence is here, our own security is also in place. All good as of now: Kishore Ganatra, E-Square cinema hall owner #Pune #Padmavaat pic.twitter.com/U2f14SlqXi
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- सुरक्षा के लिहाज से एनसीआर में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। एक अभिभावक का कहना है कि अभी यहां शांति है, लेकिन गुरुग्राम में हुई स्कूल बस वाली घटना शर्मनाक है। इस मामले में प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है।
As of now its peaceful here but it is indeed disturbing that in Gurugram some schools are shut as preemptive measures due to protests. Failure of administration: Parent #Faridabad #Padmaavat #Haryana pic.twitter.com/rvIFVTiOrv
— ANI (@ANI) January 25, 2018
आपको बता दें कि बुधवार को करणी सेना के सदस्यों ने गुरुग्राम में जीडी गोयनका स्कूल की एक बस पर हमला कर दिया था। स्कूली बच्चों और कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Visuals of the school bus which was attacked yesterday by vandals in Haryana's Gurugram. #Padmaavat pic.twitter.com/aZHyiA4TZR
— ANI (@ANI) January 25, 2018
गुड़गांव में भोंडसी गांव के पास भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा रोडवेज की बस में कथित रूप से आग लगा दी। प्रशासन ने ऐहतियातन गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दिया है। जिसका कोई खास असर नहीं दिखा। हिंसा के बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
भोपाल में भी कल प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे। उन्होंने फिल्म का विरोध करते हुए एक कार में आग लगा दी। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
Protesters set fire to a car during a protest against #Padmavaat in Bhopal yesterday, Police say 2 people have been taken into custody. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/d0Iek2fvbY
— ANI (@ANI) January 25, 2018
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' के विरोध में करणी सेना का हिंसक प्रदर्शन, गुरुग्राम में स्कूल बंद
Source : News Nation Bureau