'साइकिल' पर घमासान जारी, चुनाव आयोग के साथ मुलायम सिंह की बैठक खत्म

शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र मेँ चुनाव की तैयारियोँ मेँ जुटे रहे और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।

शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र मेँ चुनाव की तैयारियोँ मेँ जुटे रहे और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
'साइकिल' पर घमासान जारी, चुनाव आयोग के साथ मुलायम सिंह की बैठक खत्म

समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर पिता-पुत्र मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच का जंग अब चुनाव आयोग पहुंच चुका है। मुलायम सिंह यादव दिल्ली में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच चुके हैं जहां वो साइकिल चुनाव चिन्हें पर अपनी पार्टी का दावा पेश करेंगे।

Advertisment

माना जा रहा है कि दो खेमों में बंटी नजर आर ही समाजवादी पार्टी में अब असली जंग चुनाव चिन्ह को लेकर है। अखिलेश और शिवपाल गुट, दोनों ही 'साइकिल' पर दावेदारी कर रहे हैं। 

LIVE अपडेट

- चुनाव आयोग के साथ मुलायम सिंह की बैठक खत्म

- मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर निकले

- मुलायम सिंह यादव दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे

- मुलायम सिंह के साथ शिवपाल यादव और अमर सिंह भी मौजूद

- मुलायम सिंह यादव के साथ जया पर्दा भी चुनाव आयोग में थी मौजूद

- साइलकिल चुनाव चिन्ह पर दावा पेश कर सकते हैं मुलायम सिंह यादव

- रामगोपाल यादव भी कल चुनाव आयोग जाएंगे, चुनाव आयोग ने मिलने का वक्त दिया

- जय़ा प्रदा और अमर सिंह मुलायम सिंह से मिलने उनके दिल्ली आवास पहुंचे

- चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह को शाम 4.30 बजे मिलने का समय दिया। चुनाव आयोग के साथ मुलाकात के समय अमर सिंह भी मुलायम के साथ मौजूद होंगे

- मुलायम सिंह अगर मुझे दिल से निष्कासित कर दें तो खेद का विषय होगा और दल का मेरे लिए कोई महत्व नहीं: अमर सिंह

- नेताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और आगे भी रहेंगे, हम मरते दम कर उनके साथ रहेंगे: शिवपाल यादव

- समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह मेरा है: मुलायम सिंह यादव

- दोपहर दो बजे चुनाव आयोग से मिलेंगे मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह

- दिल्ली के लिए थोड़ी देर में निकलेंगे मुलायम सिंह यादव 

- शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र मेँ चुनाव की तैयारियोँ मेँ जुटे रहे और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।

इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी में घटे नए घटनाक्रमों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पद से मुलायम सिंह यादव को हटाकर पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली थी।

यह भी पढ़ें:अखिलेश ने कहा, 'अपनों को बचाने के लिए लेने पड़ते हैं कड़े फैसले', अब 'साइकिल' पर दावेदारी के लिए EC के पास जा सकते हैं सीएम और मुलायम

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव की ओर से बुलाए गए इस आपातकालीन अधिवेशन में अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था। मुलायम इस फैसले को असंवैधानिक बता चुके हैं। साथ ही उन्होंने रामगोपाल यादव को एक बार फिर छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है।

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party mulayam-singh-yadav up-election Shivpal Yadav
Advertisment