Advertisment

न्यूज़ नेशन के ख़ास प्रोग्राम 'सब दिखता है' में दिव्यांगों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जादू

न्यूज नेशन दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक खास कार्यक्रम पेश कर रहा है। इस बार हमारा कार्यक्रम दिव्यांगो के हुनर को लेकर है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
न्यूज़ नेशन के ख़ास प्रोग्राम 'सब दिखता है' में दिव्यांगों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जादू
Advertisment

न्यूज नेशन दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक खास कार्यक्रम पेश कर रहा है। इस बार हमारा कार्यक्रम दिव्यांगो के हुनर को लेकर है। न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम 'सब दिखता है' इसी को लेकर एक पहल है।

इस कार्यक्रम के जरिए दिव्यांगों के प्रति समाजिक और राजनीतिक तौर पर लोगों को जगरुक करने का प्रयास है। इस कास कार्यक्रम को देखकर आपको एहसास होगा कि विकलांगता सिर्फ़ दिमाग की उपज है।

Updates

#लिटिल चैंप्स में अपनीं आवाज का जादू बिखेर चुके दिवाकर ने सुरों से बांधा समा

#दिवाकर ने गाया 'आशायें' गाना

#संगीत में MA कर रहे है दिवाकर

#वर्ल्ड साइट डे : दृष्टिहीन के लिए खास दिन

#दिवाकर, अर्जुन अवॉर्ड विजेता रामकरण , नन्ही रीना और अन्य मेहमान स्टूडियो में मौजूद

#दिव्यांगों ने हौसले से जीती जिंदगी की जंग

#दिवाकर ने कहा, मेरा सफर खूबसूरत रहा

#संगीत के जरिये लोगों तक पहुंचा

#रिदा ने कम उम्र में याद की पूरी गीता

#2015 में गीता प्रतियोगिता में लिया भाग

#रिदा ने सुनाये गीता के श्लोक

#दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जगदीश चंद्र ने अपने सफर के बारे में बताया

#जगदीश चंद्र ने अमेरिका और भारत में ली शिक्षा

#भावेश को फोटोग्राफी का शौक, दर्शकों को कराया अपने टैलेंट से रूबरू 

#बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का भावेश कर चुके है फोटोशूट

#TCS में इनोवेशन हेड चारूदत्तने बताया सफर

#सकारात्मकता से ऊंचाइयां हासिल की- चारूदत्त

#विनोद तिवारी केदारनाथ में करते है काम, देखते है तमाम इंतजाम

#मुंबई के नन्हे चैंपियन कृष्णा ताइक्वांडो से लेकर साइकिलिंग में माहिर

#कृष्णा खेल से लेकर पढ़ाई की दुनिया में अव्वल

#पैरालिम्पिक्स में जाने का सपना- कृष्णा

#जीते कई मेडल 30 गोल्ड 10 सिल्वर मेडल जीते

#सपनों में बाधा नहीं दृष्टिहीनता- रामकरण एथलीट

#प्रोफेसर जगदीश चंद्र- हमारा देश

#रिदा जेहरा को स्कूल में पढ़ना पसंद

#रिदा जेहरा: गीता याद करने में बहुत कम समय लगा, सात से आठ दिन में याद की गीता

#धर्मराजन IES है , आंखों के रेटिना ने दिया जवाब, 26 साल की उम्र में खोई आंखों की रोशनी

#दिवाकर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा

#सपोर्ट सिस्टम मौजूद न होने के कारण दिक्क्तों का सामना करना पड़ा.- प्रोफेसर जगदीश

इससे पहले हमारे टीवी चैनल ने ऐसे ही पक्के इरादे और दृढ़ विश्वास की एक कहानी बताया था। यह कहानी राजस्थान में अजमेर के राजकीय उच्च माध्यमिक अन्ध विद्यालय की थी। यहां क्रिकेट देखकर नहीं सुनकर खेला जाता है। इसके बाद हमने दिखाया था हमारा कार्यक्रम दिव्यांगो के लिए शिक्षा के अधिकार को लेकर है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment