/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/12/84-Ryan.jpg)
रायन स्कूल मर्डर
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रद्युमन के मर्डर के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में सोमवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के नॉर्दर्न जोन हेड फ्रांसिस थॉमस को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
गौरतलब है कि रायन स्कूल के सीईओ पिंटो ने मुंबई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है जिस पर मंगलवार दोपहर 12 बजे तक फैसला आ सकता है। मामले की सुनवाई जस्टिस एएस गडकरी की अध्यक्षता में होगी।
इससे पहले प्रद्युम्न के पिता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुये सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, सीबीएसई और रायन स्कूल को नोटिस जारी किया। इस मामले की सुनवाई 3 हफ्ते में होगी।
सुप्रीम कोर्ट की महिला वकीलों की ओर से दायर याचिका में स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइन बनाये जाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
LIVE UPDATES:
#कांदिवली हेड क्वार्टर में हरियाणा पुलिस की रायन पिंटो से पूछताछ जारी
#रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अन्य सदस्यों से भी हो सकती है पूछ-ताछ।
# 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी कंडक्टर
#Pradyuman death case: Main accused sent to judicial custody. He will be to be produced in #Gurugram special court on Sep 18
— ANI (@ANI) September 12, 2017
# गुरुग्राम पुलिस की इन्वेस्टीगेशन हुई पूरी, अशोक की कस्टडी नही मांगेगी पुलिस
#कोर्ट में कंडक्टर अशोक की होगी आज पेशी
#आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार को मिला वकील
#गुरुग्राम पुलिस रायन इंटरनेशनल स्कूल के हेड क्वार्टर पहुंची
# पिंटो की गिरफ्तारी पर कल तक रोक, सुनवाई के बाद कोर्ट लेगा फैसला
# अगस्टिन पिंटो और ग्रेस पिंटो को गिरफ्तारी से बुधवार तक राहत
#RyanInternationalSchool student murder case: Augustine Pinto and Grace Pinto given interim protection from arrest till tomorrow.
— ANI (@ANI) September 12, 2017
# पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टली
# सुप्रीम कोर्ट की महिला वकीलों ने स्कूलो में बच्चों की सुरक्षा पर दायर की याचिका, शुक्रवार को होगी सुनवाई
# बस ड्राइवर ने बताया कि उसने कभी नही सोचा था कि कंडक्टर ऐसी हरकत करेगा
I knew the conductor for last few months,never thought he would commit such a crime: Saurabh,Bus driver #RyanInternationalSchoolpic.twitter.com/FPx63GC9J6
— ANI (@ANI) September 12, 2017
Parked bus in school at around 7.50 am, after that where the conductor went I don't know: Saurabh,driver #Gurugram#RyanInternationalSchoolpic.twitter.com/5nDNvFTWmH
— ANI (@ANI) September 12, 2017