logo-image

आरके नगर उपचुनाव में वोटिंग खत्म, 73.45% मतदान हुआ, 24 को आएंगे नतीजे

आरके नगर सीट मुख्यमंत्री जे जयललिता के 5 दिसंबर 2016 को निधन से खाली हुई थी।

Updated on: 21 Dec 2017, 07:03 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) विधानसभा सीट पर गुरुवार को मतदान के शुरुआती घंटों में कम ही मतदाताओं ने मतदान केंद्रों का रुख किया। पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह आठ बजे शुरु हुए मतदान के बाद अब तक 7.32 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

इस सीट के लिए मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके के ई.मधुसूदनन, डीएमके के एन.मारुधु गणेश, एक निर्दलीय उम्मीदवार दिनाकरन और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के.नागाराजन के बीच है। 

अधिकारियों ने बताया कि एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की खबरें आईं।

इस दौरान लगभग दो लाख मतदाता 59 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

के सी पलानीस्वामी ने अपोलो अस्पताल से मांगा जयललिता के वीडियो क्लिप का स्पष्टीकरण

मतगणना 24 दिसंबर को होगी

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अर्धसैनिकबलों की 15 कंपनियां और 2,500 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कई सीसीटीवी कैमरा, फ्लाइंग स्क्वैड और निगरानी टीम भी मुस्तैद की गई है।

हालांकि, इस सीट पर उपचुनाव पहले अप्रैल में होने थे लेकिन एक उम्मदीवार द्वारा बड़े स्तर पर मतदाताओं को रिश्वत देने की शिकायतों के बाद इसे रद्द कर दिया गया।

सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने आरके नगर सीट के लिए ई मधुसूदनन व डीएमके ने एन मरुधु गणेश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

एआईएडीएमके से दरकिनार किए गए टीटीवी दिनाकरन भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)ने अपने प्रवक्ता के नागराजन को मैदान में उतारा है।

उपचुनाव में नया मोड़ शनिवार को अभिनेता विशाल कृष्णा के उतरने से आया। विशाल ने चुनाव मैदान में उतरने के अपने फैसले की घोषणा की है।

विशाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें बदलाव की उम्मीद है और बदलाव अनिवार्य है।

इंडियन नेशनल लीग ने अपना समर्थन एआईएडीएमके के मधुसूदनन को देने की घोषणा की है। डीएमके ने पहले ही कांग्रेस, वीसीके, एमएमके व दूसरी छोटे संगठनों का समर्थन हासिल कर लिया है।

पीएमके, डीएमडीके व तमिल मनीला कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

तमिलनाडु: आरके नगर सीट पर उपचुनाव में स्टालिन ने AIADMK पर लगाया 100 करोड़ रु बांटने का आरोप