राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने और फिर फैली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 30 लोगों और सिरसा में छह लोगों की मौत हो चुकी है। डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है।
इस बीच हरियाणा सरकार शनिवार को एक्शन में नजर आई। परिस्थिति को संभाल पाने में नाकाम होने के बाद आलोचना झल रहे मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शनिवार को पंचकूला के डीसीपी को निलंबित कर दिया।
इस दौरान आर्मी ने भी साफ कर दिया है कि फिलहाल उसकी डेरा मुख्यालय में घुसने की कोई योजना नहीं है पूरा ध्यान कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर है।
हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राम निवास ने कहा कि कुछ ढिलाई हुई थी और इसलिए पंचकूला के डीसीपी को सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि केवल पंचकूला हिंसा में ही अब तक 28 लोगों की जान चली गई है वहीं सिरसा में शनिवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नाराज डेरा समर्थकों पर गोलीबारी से मौतें हुई। मृतकों में सभी डेरा समर्थक हैं। इस हिंसा में कुल 36 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
दरअसल, दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के भक्त हिंसा और उतर आए। देखते ही देखते पंजाब और हरियाण के कई इलाकों में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी शुरू कर दी। मामला राजधानी दिल्ली तक जा पहुंचा।
कुछ ही देर में हरियाणा का पंचकुला जैसे किसी युद्ध क्षेत्र में बदल गया। पंजाब और हरियाणा में राम रहीम के लाखों समर्थक हैं। पंजाब में दस जगहों पर सेना को बुलाया गया है।
Live Updates
हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह को बर्खास्त किया गया, राम रहीम का सामान उठाने की कथित रिपोर्ट के बाद उठाया गया यह कदम
#Haryana Deputy Advocate General Gurdass Singh Salwara sacked after he reportedly carried luggage of #RamRahimSingh
— ANI (@ANI) August 26, 2017
हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि राम रहीम की सजा का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। हरियाणा डीजीपी ने कहा- 'हमारी कोशिश इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने की होगी। अगर जज की जरूरत हुई तो सब कुछ सोनारिया जेल में होगा।'
सरकार लोगों को बड़ी संख्या में जमा होने से नहीं रोक सकती लेकिन राज्य (हरियाणा) ऐसा कर सकती थी। पंजाब में हिंसा से कई मौत नहीं हुई। सबकुछ शांतिपूर्ण रहा। कोई फायरिंग या लाठीचार्ज नहीं हुआ: पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह
कैथल की डीसी ने कहा- 'हमें कुल्हाड़ी, लाठियां, पेट्रोल बम आदि कई चीजें वहां मिली हैं। हमने सभी आपत्तिजनक चीजों को जब्त कर लिया है और डेरा को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।'
We found axes, batons, petrol bombs etc there. All objectionable objects seized&Dera has been completely vacated: Kaithal DC #RamRahimSingh pic.twitter.com/Lp1wAVgDVH
— ANI (@ANI) August 26, 2017
पंजाब पुलिस और सेना मोगा में कर रही है फ्लैग मार्च। हालात काबू में हैं।
#RamRahimVerdict Punjab Police and Army conducted flag march in Punjab's Moga pic.twitter.com/i0DGbLQU0r
— ANI (@ANI) August 26, 2017
पुलिस पंचकूला हिंसा में मारे गए 28 लोगों की कर रही है पहचान, मरने वालों में कोई भी स्थानीय निवासी नहीं है।
Police is in the process of establishing the identity of the 28 dead persons: Haryana Chief Secy Depinder Singh #RamRahimSingh pic.twitter.com/7DCxO2udmx
— ANI (@ANI) August 26, 2017
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा, राज्य सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए। नहीं तो केंद्र सरकार को राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।
(State)Govt must resign on moral grounds. If it doesn't,Centre must impose President's Rule here: BS Hooda, Former Haryana CM #RamRahimSingh pic.twitter.com/3qKirXZnYG
— ANI (@ANI) August 26, 2017
मिलिट्री डेरा के अंदर नहीं जा रही है, फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है।- राजपाल पुनिया, जीओसी 33 हिसार डिवीज़न
Military is not going inside Dera, there is no such plan as of now: Rajpal Punia, GOC, 33 Division Hisar #RamRahimSingh pic.twitter.com/UaXGjWPCK9
— ANI (@ANI) August 26, 2017
राम रहीम के साथ सामान्य क़ैदियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
जैसे ही राम रहीम को गिरफ़्तार किया गया उसकी Z कैटेगरी की सुरक्षा हटाई गई।
पंचकूला में कुल 28 लोगों की मौत हुई, जिसमें 25 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। सिरसा में तीन लोगों की मौत: दीपेन्द्र सिंह, चीफ़ सेक्रेटरी हरियाणा
डेरा समर्थक के हिंसा मामले में दो लोगोंं पर देशद्रोह का केस दर्ज़ किया गया हैं, जांच जारी है।
Two sedition cases have been registered during the entire process, probe underway: Haryana Chief Secretary Depinder Singh briefs the media pic.twitter.com/MPRxpWWacU
— ANI (@ANI) August 26, 2017
हरियाणा बीजेपी अनिल जैन ने किया साफ़, सीएम मनोहर लाल खट्टर को नहीं किया था तलब
हरियाणा के डीजी ने स्थिति नियंत्रण में होने का आश्वासन दिया है। पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में स्थिति सामान्य: राजीव महर्षि, गृह सचिव
आंतरिक सुरक्षा पर के मुद्दे पर चर्चा हुई, राम रहीम सिंह की सजा के बाद हुई हिंसा पर भी बात हुई: राजीव महर्षि, गृह सचिव
मुख्य सचिव - डेरा मुख्यालय में सेना नहीं घुसी है
मुख्य सचिव - समर्थकों के पास से एके-47 बरामद, 524 गिरफ्तार और 8 एफआईआर दर्ज
मुख्य सचिव - डेरा प्रमुख गुरमीत की 'जेड' सुरक्षा हटाई गई
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी हेड ऑफिस में हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन से हालात का ले रहे हैं जायज़ा।
हरियाणा: डेरा सच्चा सौदा के सभी आश्रमों की जांच के आदेश दिए गए- राम निवास, एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी
हरियाणा सरकार का फ़ैसला, डेरा सच्चा समर्थकों की हिंसा को रोकने में नाकाम रहने की वजह से पंचकूला के डीसीपी अशोक कुमार को निलंबित किया गया।
#Dera fallout: #Panchkula #DCP Ashok Kumar suspended by #Haryana govt.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2017
पंजाब के मनसा में सेना ने किया फ़्लैग मार्च
#RamRahimVerdict: Army conducts flag march in Punjab's Mansa. pic.twitter.com/XuannLevC2
— ANI (@ANI) August 26, 2017
पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के सिरसा आश्रम से 15 लोगों को हिरासत में लिया
#Police #detains 15 #DeraSachaSauda followers from #Sirsa compound.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2017
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर चल रही है हाई लेवल मीटिंग। गृह सचिव, एनएसए और आईबी प्रमुख भी मौजूद।
High level meeting begins at Home Minister's residence. Home Secy, NSA & IB Chief also present #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 26, 2017
आर्मी और रेपिड एक्शन फोर्स के साथ हरियाणा पुलिस डेरा सच्चा के आश्रम में घुसी
#WATCH Army, Police and Rapid Action Force enter the premises of #DeraSachaSauda in Haryana's Sirsa #RamRahimSingh pic.twitter.com/YKMHbaMIFa
— ANI (@ANI) August 26, 2017
हरियाणा: आर्मी सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वाटर में घुसी
केंद्र सरकार ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली किया तलब
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यहां हालात सामान्य हैा शुक्रवार शाम के बाद से दोबारा हिंसा की नहीं है कोई ख़बर।
कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम को पुलिस ने किया सील
हरियाणा के रोहतक में धारा 144 अब भी बरकरार, सुरक्षा व्यवस्था फिर बढ़ाई गई
पश्चिमी रेलवे ने 6 ट्रेन रद्द की, वहीं पंजाब और हरियाणा की 2 ट्रेन को सुरक्षा के मद्देनजडर की गई रद्द
डेरा सच्चा समर्थकों की गुंडई से सिरसा में भी 3 लोगों की गई जान
राम रहीम दोषी: डेरा समर्थकों की भारी हिंसा और आगजनी, 30 की मौत, पीएम मोदी की शांति की अपील
हरियाणा पुलिस प्रमुख बी एस सिंधु ने कहा कि करीब 550 लोगों से पूछताछ की गई और हथियार बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि पंचकुला के कुछ इलाकों को छोड़कर कर्फ्यू को हटा लिया गया है। डीजीपी ने बताया,' तीन राइफल, 3 पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस और नार्कोटिक्स बरामद किया गया है। और डेरा के 65 वाहनों को जब्त कर लिया गया।'
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद, उसके अनुयायियों द्वारा की गई हिंसा से हुए नुकसान का मुआवजा डेरा सच्चा सौदा संप्रदाय को भरना होगा। अदालत ने डेरा संप्रदाय की संपत्तियों की सूची मांगी।
अपने सुनवाई में उच्च न्यायालय ने कहा कि संप्रदाय को आगजनी और हिंसा में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति करनी होगी। अदालत ने केंद्र सरकार को पंजाब को अतिरिक्त बल मुहैया कराने का निर्देश दिया।
राम रहीम दोषी: 550 लोगों से की गई पूछताछ, हथियार बरामद-डीजीपी
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाद में लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों से गुमराह नहीं होने का आग्रह किया।
पंचकूला में डेरा समर्थकों के हिंसा की निंदा किए बगैर खट्टर ने कहा, 'सीबीआई अदालत के फैसले के बाद कुछ असाजिक तत्व डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों के साथ मिल गए और शांति को बाधित कर हिंसा को अंजाम दिया।'
उन्होंने कहा, 'इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और किसी के भी कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
सुरक्षा बलों ने कई जगहों पर गोलीबारी की क्योंकि डेरा समर्थकों ने कई वाहनों और इमारतों को आग लगा दी।
रोहतक की जेल में राम रहीम के लिए स्पेशल सेल, मिनरल वाटर और सहायक का इंतजाम
राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला घंटे भर में युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया। इसमें पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाया गया। कुछ पत्रकार अपनी जान बचाकर भागे और पास के घरों में शरण ली।
सुरक्षा कर्मियों व मीडिया के लोगों सहित करीब 200 से ज्यादा लोग हिंसा में घायल हुए हैं। कुछ लोगों के शरीर से खून बह रहा था व कुछ गोलियों से जख्मी सड़क पर पड़े थे।
पंचकूला शहर में हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। पूरा पंचकूला डेरा समर्थकों से घिरा था। डेरा समर्थक पुलिस व सुरक्षा कर्मियों से ज्यादा तादाद में थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गुस्साई भीड़ ने करीब 100 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कई सरकारी व निजी इमारतों को नुकसान पहुंचाया गया और कुछ में आग लगा दी गई। निवासियों ने कई जगहों पर काले धुएं का गुबार देखा।
हिंसक हुए राम रहीम के समर्थक, भारत-पाकिस्तान बस सेवा पर लगी रोक
लोगों की शिकायत थी कि अधिकारियों ने सेना की इकाइयों व अर्ध सैनिक बलों को सरकारी कार्यालयों के निवासियों व मंत्रियों के आवासों व सिर्फ कुछ स्थानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। बाकी पूरे शहर को डेरा समर्थकों की दया पर छोड़ दिया गया था।
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए डेरा समर्थक डेरा प्रमुख के दुष्कर्म मामले में फैसले के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में शहर में जुटे थे। फैसला राम रहीम के खिलाफ आते ही वे हिंसा पर उतारू हो गए।
सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को दो महिला शिष्याओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में दोषी ठहराया है।
राम रहीम पर वर्ष 2002 में दो साध्वियों से दुष्कर्म करने का आरोप है। इस मामले की अदालत में सुनवाई 2008 में शुरू हुई थी।
राम रहीम मामला: पंजाब-हरियाणा में डेरा समर्थकों की हिंसा से बेकाबू हुए हालात, PMO ने मांगी रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
- दो महिला शिष्याओं से रेप मामले में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा प्रमुख को माना दोषी
- 20 अगस्त को सुनाया जाएगा फैसला, राम रहीम फिलहाल रोहतक जेल भेजे गए
- हिंसा में 36 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, पूरे उत्तरी भारत में कर्फ्यू जैसे हालात
Source : News Nation Bureau