पी चिदंबरम ने कहा,' हमें जो रिकॉर्ड मिले हैं उसमें 8 नवंबर को कैबिनेट कोई बैठक नहीं हुई'

इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में है। कार्यक्रम का नेतृत्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में है। कार्यक्रम का नेतृत्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पी चिदंबरम ने कहा,' हमें जो रिकॉर्ड मिले हैं उसमें  8 नवंबर को कैबिनेट कोई बैठक नहीं हुई'

जन वेदना सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है। केंद्र को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरने के लिए कांग्रेस जन वेदना सम्मेलन का ऐलान किया है।

Advertisment

इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में है। कार्यक्रम का नेतृत्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। जिसमें पार्टी के सभी महासचिव, सचिव, प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ताओं को पहुंचने के निर्देश दिये गए हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनवेदना सम्मेलन से नोटबंदी और केंद्र की नीतियों का कमी बताएंगे।

LIVE 

#सरकार ने संस्थाओं को कंजोर किया: राहुल

#कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी

#नोटबंदी मोदी का निज़ी फैसला

#लोगों को ऐसा बदलाव नहीं चाहिए था।

# किसानो से मिलकर उनका दर्द समझे मोदी।

#4 दिन में भूले स्वच्छ भारत अभियान

# 7 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज

# सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया

# देश में डर का माहोल

गाडियो की बिक्री में 60% की गिरावट आई है। हम 16 साल पहले चले गए।

#  मोदी को बताना चाहिए कि अचानक उनका डिमांड मनरेगा में बढ़ा।

# नोटबंदी का सिद्धांत सरकार समझ नहीं पाई।

# सरकार ने RBI की सलाह नहीं मानी

# जो हमने 70 साल तक संस्थाओं का सम्मान किया उसे सरकार और RSS ने ढाई साल में बर्बाद कर दिया

इसके बाद पी चिदंबरम ने भी सरकार पर निशाना साधा

#कोई आज स्किल इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान की बात नहीं करता सब कहते हैं हमारे जवान कैसे सुरक्षित रहेंगे।

#पीएम कैसलेश की बात करते हैं जो संभव नहीं।

# नोटबंदी से कोई भी उद्देश्य प्राप्त नहीं हुआ लोगों ने दुख सहे है

#मुझे जानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने निदेशकों को कब नोटिस दिया, उन्हें कितना समय उन्हें दिया गया था।

# 8 नवंबर के हमें जो रिकॉर्ड मिले हैं उसमें कैबिनेट की बैठक का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

मनमोहन सिंह ने भी पी चिदंबरम के बाद सरकार पर निशाना साधा

# पीएम मोदी ने कहा वह देश के आर्थिक विकास को नई दिशा देंगे पर हमें मालूम चल गया था कि अंत की शुरुआत हो गई है।

#नोटबंदी ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है।

सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरा

# प्रधानमंत्री को पदमासन करने की जरूरत नहीं, उन्होंने देश को सिर्श आसन करा दिया है। 

 

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi delhi demonetisation Jnvedna sammelan
      
Advertisment