Advertisment

मन की बात: पीएम ने कहा, 'फिनलैंड में भारत की बेटी हिमा दास ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास '

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम की 46वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मन की बात: पीएम ने कहा, 'फिनलैंड में भारत की बेटी हिमा दास ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास '

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे  'मन की बात' कार्यक्रम की 46वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया।

रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने कई विभिन्न मुद्दों पर बात की पीएम ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों और उनके कोच का जिक्र किया 

उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि हर किसी ने शांति और धैर्य का शानदार अद्भुत आचरण करके दिखाया पीएम मोदी ने मन की बात में राय बरेली के दो आईटी प्रोफेशनल द्वारा विकसित Smartgaon App का भी जिक्र किया

उन्होंने भारत के वीर सपूतों को याद किया और इसके साथ सभी देशवासियों से इको-फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मनाने का आग्रह किया। 

पीएम ने भारत की बेटी हिमा दास का भी जिक्र किया और उन्हें शुभकामनाएं दी

अपडेट्स

# अगस्त महीने में उत्सवों की भरमार है: पीएम मोदी

जूनियर अंडर-20 विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की बहादुर बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा

चंद्रशेखर आजाद की बहादुरी और स्वतंत्रता के लिए उनका जूनून, इसने कई युवाओं को प्रेरित किया : पीएम मोदी

# इस बार आप सभी इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाएं: पीएम मोदी

#
हर शहर में गणेश उत्सव की अलग स्पर्धाएं हों, उनको इनाम दिए जाएं : पीएम मोदी

#
MyGov पर और Narendra Modi App पर भी इको-फ्रेंडली गणेश-उत्सव की चीजें व्यापक प्रचार के लिए रखी जाएं: पीएम मोदी

# लोकमान्य तिलक जी के प्रयासों से ही सार्वजनिक गणेश उत्सव की परम्परा शुरू हुई: पीएम मोदी

महापुरुष लोकमान्य तिलक ने अनेक भारतीयों के मन में अपनी गहरी छाप छोड़ी: पीएम मोदी

एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि: पीएम मोदी

संतों की एक महान परम्परा हमारे देश में रही: पीएम मोदी

मेरा आप सभी से आग्रह है कि मौका मिले तो एक बार ज़रूर पंढरपुर वारी का अनुभव लें : पीएम मोदी

ये एप न केवल गांव के लोगों को पूरी तरह जोड़ रहा है बल्कि मोबाइल से वे खुद अब सारी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे : पीएम मोदी

# राय बरेली के दो आईटी प्रोफेशनल योगेश साहू जी और रजनीश बाजपेय ने मिलकर एक Smartgaon App  तैयार किया : पीएम मोदी

# आशाराम चौधरी ने जोधपुर AIMS की MBBS परीक्षा को पहले प्रयास में सफलता हासिल की: पीएम मोदी

# मैं आशाराम को उनकी सफलता पर बधाई देता हूं: पीएम मोदी

# चाहे कोलकाता के अभय गुप्ता हो या दिल्ली के प्रिंस कुमार इन्होने स्ट्रीट लाइट के नीचे अपनी पढ़ाई पूरी की

जो युवा अपने घर से बाहर निकल कर बाहर पढ़ने गए युवा नई जगहों को देखें: पीएम मोदी

# मैं कवि गोपाल दस नीरज की कविता में आशा की झलक: पीएम मोदी

# मैं कवि गोपाल दस नीरज को आदरपूवक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: पीएम मोदी

# थाईलैंड की गुफा में 12  बच्चे फंस गए थे: पीएम मोदी

# थाईलैंड से धैर्य और संयम को सीखना चाहिए: पीएम मोदी

# कभी प्रकृति क्रूर रूप दिखती है, प्रकृति के समर्थक बने संतुलन अपने आप बना रहता है: पीएम मोदी

# प्रकृति प्रेमी बने और इसके रक्षक बनें: पीएम मोदी

केंद्र सरकार की वेबसाईट www.mygov.in पर मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे।

पीएम ने 24 जून को 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों संबोधित किया था। उन्होंने योग, भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच, GST , भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच आदि के मुद्दे पर भी बात की थी।

पीएम मोदी ने भारत-अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट मैच को लेकर अफ़ग़ानिस्तान की तारीफ करते हुए बधाई दी थी। पीएम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान पर भी बोलते हुए नज़र आये थे।

बता दें कि पीएम मोदी 3  अक्टूबर 2014  से हर महीने किसी भी रविवार को मन की बात के जरिये देशवासियों को संबोधित करते आये है

और पढ़ें: यूपीः लखनऊ में पीएम मोदी राइजिंग यूपी प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, सीएम योगी रहेंगे साथ

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi mann-ki-baat
Advertisment
Advertisment
Advertisment