प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है।
उन्होंने कहा कि जब मुझे कानपुर के डॉक्टर अजीत मोहन चौधरी की कहानी सुनने को मिली कि वो फुटपाथ पर जाकर गरीबों को देखते हैं और उन्हें मुफ्त दवा भी देते हैं। तब इस देश के बन्धु-भाव को महसूस करने का अवसर मिलता है।
LIVE UPDATES:
# इस साल के बजट में किसानों को फसलों की उचित कीमत दिलाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है। यह तय किया गया है कि अधिसूचित फसलों के लिए MSP, उनकी लागत का कम-से-कम डेढ़ गुणा घोषित किया जाएगाः पीएम मोदी
# जब मुझे कानपुर के डॉक्टर अजीत मोहन चौधरी की कहानी सुनने को मिली कि वो फुटपाथ पर जाकर गरीबों को देखते हैं और उन्हें मुफ्त दवा भी देते हैं - तब इस देश के बन्धु-भाव को महसूस करने का अवसर मिलता हैः पीएम मोदी
# जब उत्तरप्रदेश की एक महिला अनेक संघर्ष के बावजूद 125 शौचालयों का निर्माण करती है और महिलाओं को उनके हक के लिए प्रेरित करती है - तब मातृ-शक्ति के दर्शन होते हैं: पीएम मोदी
# अनेक प्रेरणा-पुंज मेरे देश का परिचय करवाते हैं। आज पूरे विश्व में भारत की ओर देखने का नजरिया बदला है: पीएम मोदी
# आने वाले कुछ महीने किसान भाइयों और बहनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसी कारण ढ़ेर सारे पत्र, कृषि को लेकर के आए हैं: पीएम मोदी
# जब मुझे आपके पत्रों में पढ़ने को मिलता है कि कैसे असम के करीमगंज के एक रिक्शा-चालक अहमद अली ने अपनी इच्छाशक्ति के बल पर गरीब बच्चों के लिए नौ स्कूल बनवाये हैं - तब इस देश की अदम्य इच्छाशक्ति के दर्शन होते हैं: पीएम मोदी
# कानपुर के एक डॉक्टर मुफ्त में गरीबों देखते हैं और उन्हें दवाई भी देते हैंः पीएम मोदी
# मौसम के साथ बदलती है मन की बातेंः पीएम मोदी
# संस्कृत का ऑनलाइन कोर्स शुरु करेंगे कोमल ठक्करः पीएम मोदी
# हेल्थ को लेकर हम करेंगे चर्चाः पीएम मोदी
# पीएम ने दी रामनवमी की बधाई
# 42वीं बार पीएम कर रहे हैं 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित
पिछले कार्यक्रम में उन्होंने 'मन की बात' से देश में वैज्ञानिकों के योगदान पर चर्चा की थी। वहीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों को गाइडेंस भी दिया था।
इस कार्यक्रम का प्रसारण नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी से किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी आकाशवाणी केंद्रों, आकाशवाणी के सभी एफएम चैनलों एफएम गोल्ड और एफएम रेनबो, स्थानीय रेडियो स्टेशनों, विविध भारती स्टेशन से प्रसारित किया जाएगा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau