पीएम मोदी आज देशवासियों के साथ रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम कर रहे हैं। पीएम मोदी के मन की बात का यह 43वां संस्करण है।
रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए पीएम अपने विचार देश की जनता के साथ साझा करते हैं। सुवह 11 बजे से इस कार्यक्रम को रेडियो पर सुना जा रहा है।
Live Updates:
# मैं छात्रों, छात्राओं और नौजवानों को फिर एक बार निमंत्रण देता हूं कि इंटर्नशिप के लिए आप इसका लाभ उठाएं: पीएम मोदी
# भारत की भूमि महान वैज्ञनिकों की भूमि है और एक मज़बूत नेतृत्व के साथ भारत नित नए मुकाम और ऊँचाइयों को हासिल कर सकता है:
# आज विश्व में हर जगह टकराव और मानवीय पीड़ा देखने को मिलती है। भगवान बुद्ध की शिक्षा घृणा को दया से मिटाने की राह दिखाती है: पीएम मोदी
# बाबा साहेब ने सविंधान के माध्यम से दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो हाशिये पर खड़े करोड़ों लोगों को सशक्त बनाया। करुणा का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता: पीएम मोदी
# भगवान बुद्ध समानता, शांति, सदभाव और भाईचारे की प्रेरणा शक्ति है: पीएम मोदी
# बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष दिवस है| हमें गर्व होना चाहिए कि भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है: पीएम मोदी
# पैगम्बर मोहम्मद साहब का मानना था कि यदि आपके पास कोई भी चीज आपकी आवश्यकता से अधिक है तो आप उसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दें, इसीलिए रमजान में दान का भी काफी महत्व है: पीएम मोदी
# पैगम्बर मोहम्मद साहब ज्ञान और करुणा में विश्वास रखते थे। उन्हें किसी बात का अहंकार नहीं था। वह कहते थे कि अहंकार ही ज्ञान को पराजित करता रहता है : पीएम मोदी
# एक बार एक इंसान ने पैगम्बर साहब से पूछा- 'इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?' पैगम्बर साहब ने कह- 'किसी गरीब और जरूरतमंद को खिलाना और सभी से सदभाव से मिलना, चाहे आप उन्हें जानते हो या न जानते हो।'
# पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके सन्देश को याद करने का यह अवसर है। उनके जीवन से समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलना यह हमारी ज़िम्मेदारी बनती हैः पीएम मोदी
# मैं सभी देशवासियों को रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देता हूँ और मुझे आशा है यह अवसर लोगों को शांति और सदभावना के उनके संदेशों पर चलने की प्रेरणा देगा: पीएम मोदी
Prophet Mohammad saab believed that if you have something in excess then you must share it with the needy. that is why the concept of charity is important during Ramzan: PM Modi in #MannKiBaat
— ANI (@ANI) April 29, 2018
# भारतीयों के दिल में जल-संरक्षण ये कोई नया विषय नहीं है, किताबों का विषय नहीं है, भाषा का विषय नहीं रहा | सदियों से हमारे पूर्वजों ने इसे जी करके दिखाया है | एक-एक बूँद पानी के माहात्म्य को उन्होंने प्राथमिकता दी है : PM
# खेलों में भाग लेने वाले एथलीट्स, देश के अलग-अलग भागों से, छोटे-छोटे शहरों से आये हैं। अनेक बाधाओं, परेशानियों को पार करके यहाँ तक पहुँचे हैं: पीएम मोदी
# हर भारतीय को ये सफ़लता गर्व दिलाती है। पदक जीतना खिलाड़ियों के लिए गर्व और खुशी की बात होती ही है।| ये पूरे देश के लिए, सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव का पर्व होता है: पीएम मोदी
# हमारे खिलाडियों ने भी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक-के-बाद एक मेडल जीतते ही चले गए: पीएम मोदी
Our athletes lived up to the expectations of the country & won medal after medal. It was a fantastic performance in 2018 Commonwealth Games: PM Modi in #MannKiBaat. (File Pic) pic.twitter.com/t9rK19KACg
— ANI (@ANI) April 29, 2018
# एक ऐसा समय था जब देश भर में लोग रोज सोचते थे कि आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेगा: पीएम मोदी
'मन की बात' कार्यक्रम के लिए लोग देश के अलग अलग हिस्सों से अपने सुझाव देते हैं। इन सुझावों से चुने हुए कुछ विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है।
इससे पहले मार्च महीने में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेहत और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau