New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/07/Dyzam1TV4AAMtRH-25.jpg)
संसद के बजट सत्र के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा. पीएम मोदी अपने अभिभाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस के 55 सालों के सत्ता के बनाम अपने 55 महीने के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. पीएम ने अपने भाषण में विपक्ष के नौकरी से लेकर राफेल तेक और काले धन से लेकर चुनाव आयोग तक सब पर जवाब दिया. पीएम मोदी ने अपने 55 महीने के कार्यकाल को जहां देश को समर्पित बताया वहीं कांग्रेस के 55 सालों के शासन को सत्ताभोग बताते हुए उनके मुकाबले अपने समय में किए गए हर क्षेत्र के कार्य की तुलना की. यहां आप उनके भाषण का एक-एक शब्द पढ़ सकते हैं जो उन्होंने अभिभाषण के दौरान कही.
Advertisment
Source : News Nation Bureau