logo-image

मन की बात में पीएम मोदी का आह्वान, गरीबी और आतंकवाद भारत छोड़ो

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से रेडियो के जरिए अपने विचार साझा कर रहे हैं।

Updated on: 30 Jul 2017, 11:32 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से रेडियो के जरिए अपने विचार साझा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के सभी स्टेशन और दूरदर्शन से सुबह ग्‍यारह बजे प्रसारित किया जायेगा।

मन की बात कार्यक्रम का यह 34वां एपिसोड होगा। इस कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन, डीडी न्यूज, एफएम गोल्ड, एफएम रेनबो, विविध भारती और यूट्यूब समेत कई चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को रात आठ बजे क्षेत्रीय भाषाओं में दोबारा सुना जा सकता है।

Live Updates:

मुझे इसी सप्ताह उन सभी खिलाड़ी बेटियों से मिलने का मौक़ा मिला। उनसे बातें करके मुझे बहुत अच्छा लगा: पीएम मोदी

लोकमान्य तिलक जी ने गणेश चतुर्थी के इस महान परम्परा को प्रारंभ किया था: पीएम मोदी

त्योहार का संबंध हमारी अर्थव्यवस्था से है।राखी बनाने वाले, बेचने वाले, मिठाई वाले- हजारों-सैकड़ों का व्यवसाय एक त्योहार के साथ जुड़ता हैः पीएम

मैं युवा साथियों को, युवा मित्रों को, आमंत्रित करता हूँ कि नए भारत के निर्माण में वे अपने तरीके से योगदान के लिए आगे बढ़ें- पीएम मोदी

हमें संकल्प करना है, गंदगी- भारत छोड़ो, गरीबी- भारत छोड़ो, आतंकवाद- भारत छोड़ो, जातिवाद- भारत छोड़ो, सम्प्रदायवाद- भारत छोड़ो: पीएम मोदी

15 अगस्त 2017 को हम संकल्पपर्व के रूप में मनाएं, 2022 में आजादी के 75 साल के मौके पर हम उस संकल्प को सिद्धि में परिणत करके रहेंगे: पीएम 

मैं कभी-कभी सोचता हूं, अगर इतिहास के पन्नों को थोड़ा जोड़ करके देखें, तो भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम 1857 में हुआ: पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, अगस्त महीना क्रांति का महीना होता है।

GST सिर्फ टैक्स रिफॉर्म नहीं है, एक नयी ईमानदारी की संस्कृति को बल प्रदान करने वाली अर्थव्यवस्था है: पीएम मोदी

GST ने हमारी अर्थव्यवस्था पर एक बहुत ही सकारात्मक प्रभाव डाला। विश्व जरूर इस पर अध्ययन करेगा: पीएम मोदी

प्राकृतिक आपदा के समय भारतीय सेना के जवान हों, एनडीआरएफ के लोग हों, हर कोई पीड़ितों की सेवा करने में जी-जान से जुड़ जाते हैं: पीएम मोदी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पूरी मॉनिटरिंग हो रही है। व्यापक स्तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं: पीएम मोदी

कुछ दिनों से भारत के कुछ हिस्सों में विशेषकर असम,नार्थ-ईस्ट, गुजरात, राजस्थान, बंगाल,अति-वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ी है: पीएम

इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का जिक्र पीएम अपने मन की बात कार्यक्रम में सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी GST पर भी बात कर सकते हैं।

बता दें कि पिछली बार मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, शौचालय का निर्माण और बारिश जैसे मुद्दों पर बात की थी। बता दें कि इस प्रोग्राम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी।