राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, मनमोहन सिंह की मौजूदगी में मीरा कुमार ने भरा नामांकन

विपक्षी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया, मीरा कुमार को 17 दलों का समर्थन हासिल है।

विपक्षी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया, मीरा कुमार को 17 दलों का समर्थन हासिल है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, मनमोहन सिंह की मौजूदगी में मीरा कुमार ने भरा नामांकन

मीरा कुमार (राज्यसभा टीवी)

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मीरा कुमार को 17 दलों का समर्थन हासिल है। इस मौके पर उनके साथ सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, शरद पवार और सीताराम येचुरी भी मौजूद रहे।

Advertisment

संसद में पहुंचने से पहले बुधवार को मीरा कुमार राजघाट पहुंची और गांधी जी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी साथ में मौजूद हैं। बता दें कि नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। अभी तक कुल 64 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है।

मीरा कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी और डेरेक ओ ब्रायन सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन भरेंगी। सूत्रों के मुताबिक मीरा कुमार नामांकन पत्र के चार सेट लोकसभा महासचिव के सामने दाखिल करेंगी।

इससे पहले बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अपना नामांकन भर चुके हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा महासचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार 17 विपक्षी दलों में से प्रत्येक के नेता को मीरा कुमार के नाम का प्रस्ताव या अनुमोदन करने का अवसर मिलेगा।

बताया जा रहा है कि कई उम्मीदवारों का पर्चा इसलिए खारिज किया जा सकता है कि क्योंकि उनके नामांकन पत्रों में 50 प्रस्तावकों और इतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षर नहीं हैं।

सलाहुद्दीन पर प्रतिबंध के बाद बौखलाया पाकिस्तान, कहा- भारत की भाषा बोल रहा है अमेरिका

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया
  • मीरा कुमार को 17 दलों का समर्थन हासिल है
  • सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, मनमोहन सिंह और शरद पवार भी मौक़े पर मौजूद रहे

Source : News Nation Bureau

presidential election Meira Kumar file nomination Meira Kumar Presidential election 2017
Advertisment