बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। नामांकन के दौरान अन्य सहयोगी दलों के प्रमुख भी मौजूद थे।
राष्ट्रपति उम्मीदवार को जिताने के लिए एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के पास कुल मतों का करीब 48.6 फीसदी मत है। वहीं एआईएडीएमके, बीजू जनता दल, टीआरएस और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कोविंद को अपना समर्थन दिए जाने का ऐलान कर चुके हैं।
कोविंद के नामांकन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और अकाली दल के नेता और पूर्व पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल प्रस्तावक बने। कोविंद के नामांकन की पूरी प्रक्रिया संसद भवन के रूम नंबर 18 में पूरी होगी।
As it happened:
# एनडीए उम्मीदवार रामनात कोविंद ने समर्थन देने का आभार जताया
I am thankful to all those who have supported me, will try to maintain the dignity of the post:Ram Nath Kovind, NDA's presidential candidate
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
# इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी और दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद थे
#WATCH:Visuals of NDA's presidential candidate Ram Nath Kovind, PM Modi,Venkaiah Naidu,LK Advani,Amit Shah,Murli Manohar Joshi at Parliament pic.twitter.com/W7gMuNnTq3
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
# रामनाथ कोविंद ने दाखिल किया नामांकन
#FLASH Presidential polls: NDA's presidential candidate Ram Nath Kovind files his nomination papers in presence of PM Modi pic.twitter.com/VXDYccVyT3
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
# एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे
#Delhi PM Modi reaches Parliament; NDA's presidential candidate Ram Nath Kovind will file his nomination papers in presence of PM shortly. pic.twitter.com/M7pBK6nj22
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
# राम नाथ कोविंद नॉर्थ एवेन्यू के घर से निकले, 11:45 पर पहुंचेंगे संसद
#Delhi: NDA's presidential candidate Ram Nath Kovind has left from North Avenue, will file his nomination papers today in the presence of PM pic.twitter.com/1dFDTncW2s
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
# राम नाथ कोविंद संसद के रूम नंबर 18 में भरेंगे पर्चा
कई विपक्षी पार्टियों के समर्थन के ऐलान के बाद कोविंद को लेकर तय माना जा रहा है कि वे देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे।
सरकार और विपक्षी पार्टियों के वोट शेयर को देखें तो रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है क्योंकि इसके लिए जरूरी बहुत एनडीएन के पास पहले से ही मौजूद है। इसके अलावा विपक्षी दल जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी रामनाथ कोविंद को ही समर्थन देने का ऐलान किया जिससे विपक्ष में दरार पड़ गई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau