पन्नीरसेल्वम बनाम शशिकला: स्टालिन ने AIDMK पर कसा तंज, कहा- पार्टी के भीतर ही चल रहा था जल्लीकट्टू

गोल्डन बे रेजॉर्ट में रह रहें विधायकों संग शशिकला वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत कर रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पन्नीरसेल्वम बनाम शशिकला: स्टालिन ने AIDMK पर कसा तंज, कहा- पार्टी के भीतर ही चल रहा था जल्लीकट्टू

Photo Collage

तमिलनाडु में सत्ता को लेकर AIDMK में छिड़ी लड़ाई में पार्टी महासचिव शशिकला का पलड़ा एक बार फिर भारी होता नजर आ रहा है। हाईकोर्ट के रिसार्ट में बंद विधायकों पर जवाब देने के बाद सभी MLA's  ने सामने आकर कहा है कि वे बंधक नहीं है। इसके बाद शशिकला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोल्डन बे रिसार्ट में रुके विधायकों से बातचीत की। इस बातचीत के बाद शशिकला पोएस गार्डन में सांसदों की बैछक ले रहीं है।  फिलहाल राज्य की राजनीति में पल पल नए बदलाव देखने को मिल रहें है।  

Advertisment

बता दे कि पन्नीरसेल्वम खेमे ने ये आरोप लगाया था कि शशिकला ने सभी विधायकों को जबर्दस्ती रेजॉर्ट में बंद कर दिया है और उनके फोन भी स्विच ऑफ कर दिया गया है।

हालांकि AIADMK का कहना हे कि रेजॉर्ट में रह रहे सभी विधायकों ने अपनी मर्ज़ी से फोन ऑफ़ कर रखा है। विधायकों का कहना था कि उन्हें फोन पर धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिससे बचने के लिए उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर रखा है।

लाइव अपडेट्स

-राज्यपाल से मिलकर राज्य में सरकार की स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा: स्टालिन

-अम्मा की मृत्यु के बाद पन्नीरसेल्वम के पद संभाला और जल्लीकट्टू मुद्दा उठाया, बाहरी विरोध के बीच जल्लीकट्टू AIADMK में हो रहा है: स्टालिन

डीएमके के एमके स्टालिन शाम 7.30 बजे राज्यपाल सी विद्यासागर राव से राजभवन में मिलेंगे

- खुद को निष्कासित किए जाने पर बोले मधुसूदन, 'उनके (शशिकला) निष्कासित किए जाने से पहले मैंने खुद ही उन्हें छोड़ा और बर्खास्त कर दिया था।

 - सिर्फ पन्नीरसेल्वम ही लोगों के हितों की रक्षा कर सकते हैं, राज्यपाल सही फैसला लेंगे: ई पोन्नुसामी

उनका दिमाग अस्थिर है उन्हें नहीं पता वो क्या कह रहे हैं और कल क्या कहेंगे: मधुसूदन को हटाए जाने पर बोले कलईराजन 

 पन्नीरसेल्वम को धमकाया नहीं, लेकिन हमें छुआ तो जवाब देंगे, AIADMK HQ और पोइस गार्डन मेरे ज़िले में है, इसीलिए हमें अधिकार है: कलईराजन

- पन्नीरसेल्वम उकसाएंगे तो हम वैसा ही करेंगे, अम्मा ने हाथों से नमस्कार करना सीखाया, इनका दूसरा इस्तेमाल संभव है: कलईराजन,AIDMK विधायक

स्थानीय लोगों से मिलकर बात करने में दिक्कत हो रही है, इसलिए विधायकों को ढूंढने के लिए याचिका दायर की है: श्रीनिवासन

-1 हफ्ते से पार्टी के विधायक अपने चुनाव-क्षेत्रों से गायब हैं, इससे परिस्थितियां बिगड़ रही है: श्रीनिवासन, AIDMK विधायक

- ई पोन्नुसामी ने पन्नीरसेल्वम को सपोर्ट करने के लिए विधायकों से लगाई गुहार

- तमिलनाडु में शशिकला के सत्ता संर्घष में समर्थन कर रहे पार्टी विधायकों ने कहा कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है।

एक्स AIADMK एमएलए रत्नास्वामी ने कहा, राज्यपाल हमें कभी भी बुला सकते हैं इसलिए हम सारे लोग रिजॉर्ट में जमा हुए हैं। 

AIADMK की प्राथमिक सदस्यता से निकाले जाने के बाद ई. मधुसूदनन ने कहा, इंतजार करिए और देखिए।

केए सेंगोट्टयन होंगे AIADMK के स्थायी समिति के नए चेयरमेन, इ मधुसूदन की लेंगे जगह। 

इ मधुसूदन को स्थायी समिति के चेयरमेन पद और प्राथमिक सदस्यता से हटाया गया।: AIADMK  

सिर्फ पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के लोगों का ख़्याल रख सकते हैं। गवर्नर काफी समझदार हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि वो बेहतर फ़ैसला लेंगे।- ई पोन्नूसामी, पीएमके

चेन्नई में पन्नीरसेल्वम को उनके समर्थकों ने किया अभिनंदन 

DGP टीके राजेंद्रन ने राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव से की मुलाकात

यह भी पढ़ें: पन्नीरसेल्वम या शशिकला, किसे बुलाएंगे राज्यपाल विद्यासागर राव, उनके पास क्या हैं विकल्प

बहरहाल, शशिकला ने दावा किया है कि उनके पास 131 विधायकों का समर्थन है।

ये भी पढ़े- तमिलनाडु का सीएम कौन, शशिकला या पन्नीरसेल्वम? राज्यपाल विद्यासागर राव लेंगे अंतिम फ़ैसला

यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी DMK बहुमत साबित करने के मौके पर पन्नीरसेल्वम का समर्थन कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान डीएमके की ओर से नहीं आया है और न ही पन्नीरसेल्वम ने ही डीएमके से संपर्क के कोई संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़ें: पन्नीरसेल्वम बोले विधानसभा में साबित करूंगा बहुमत, जयललिता की मौत की जांच कराउंगा

ये भी पढ़े- तमिलनाडु: शशिकला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, पन्नीरसेल्वम बोले धर्म की जीत होगी, नज़रें गवर्नर पर

Source : News Nation Bureau

Panneerselvam C Vidyasagar Rao Governor sasikala AIADMK
      
Advertisment