मन की बात: 'चंदे की रकम को लेकर राजनीतिक दलों को कई छूट नहीं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित करेंगे। ‘मन की बात’ का ये 27वां एपिसोड होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित करेंगे। ‘मन की बात’ का ये 27वां एपिसोड होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मन की बात: 'चंदे की रकम को लेकर राजनीतिक दलों को कई छूट नहीं'

फाइल फोटो(मन की बात)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए कहा कि चंदे की रकम को लेकर राजनीतिक दलों को कोई छूट नहीं दी गई है। अपने कार्यक्रम में उन्होंने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Advertisment

नोटबंदी पर विपक्ष से तकरार के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि क़ानून सब के लिये समान होता है, चाहे व्यक्ति हो, संगठन हो या राजनैतिक दल। मोदी ने कहा कि चंदे की रकम को लेकर राजनीतिक दलों को कई छूट नहीं है और इन मसलों पर विपक्ष अफवाह फैला रहा है।

पढ़िए 'मन की बात' में क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने

- संसद के हो-हल्ले के बीच एक अच्छा काम हुआ। दिव्यांग-जनों से जुड़ा बिल पारित हो गया। इसके लिये सभी सांसदों का आभार

- UNCTAD की ओर से जारी वर्ल्ड इंवेस्टमेंट रिपोर्ट के अनुसार 'टॉप प्रोस्पेक्टिव होस्ट इकॉनोमी फॉर' 2016-18 में भारत का स्थान तीसरा पहुंच गया है

- पिछले दिनों विश्व के अर्थ-मंच पर भारत ने अनेक क्षेत्रों में अपना नाम बड़े गौरव के साथ अंकित करवाया है, भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

- नोटबंदी पर लगातार नियमों के बदलाव पर बोले मोदीसरकार एक संवेदनशील सरकार होने के कारण जितने भी नियम बदलने पड़े, बदलती है, ताकि लोगों की परेशानी कम हो

कई लोगों के पत्र आए हैं, जिसमें किस प्रकार की धाँधलियां हो रही हैं, इसकी चर्चा है। मुझे लोगों से सिक्रेट जानकारियां मिल रही हैं

- जब जनता कष्ट झेलती है तो कौन इंसान होगा जिसको पीड़ा न होती हो, जितनी पीड़ा आपको होती है उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है: पीएम मोदी

क़ानून सब के लिये समान होता है, चाहे व्यक्ति हो, संगठन हो या राजनैतिक दल हो

- चंदे की रकम को लेकर राजनीतिक दलों को कई छूट नहीं, अफवाह फैला रहा है विपक्ष: मोदी

अर्थव्यवस्था में असंगठित सेक्टर बहुत बड़ा है, इन लोगों को मज़दूरी का पैसा नगद में दिया जाता है उसके कारण मज़दूरों का शोषण होता है

- कई संस्थाओं ने किसानों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सफल प्रयोग किये, GNFC ने1000 POS मशीन खाद बाजार में लगाए हैं

- कैशलेस कारोबार 200 से 300% बढ़ा है | जो व्यापारी डिजिटल लेन-देन करेंगे ऐसे व्यापारियों को इनकम टैक्स में छूट दे दी गई है

मुझे जान करके ख़ुशी होती है कि देश में ईपेमेंट कैसे करना, ऑनलाइन पेमेंट कैसे करना, इसकी जागरूकता बहुत तेज़ी से बढ़ रही है

आज 25 दिसम्बर को क्रिसमस की सौगात के रूप में, पंद्रह हज़ार लोगों को draw system से इनाम मिलेगा

- क्रिसमस के दिन दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है ग्राहकों के लिये ‘lucky ग्राहक योजना, व्यापारियों के लिये ‘Digiधन व्यापार योजना: पीएम मोदी

- आज अटल बिहार वाजपेयी का भी जन्मदिन, वह हमारे प्रेरण रहे हैं।

- देशवासियों को क्रिसमस की बधाई

‘मन की बात’ का यह 27वां एपिसोड है। यह साल का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम होगा। मोदी ने लोगों से भी कार्यक्रम के विषय पर सुझाव मांगे थे।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi man ki baat demonetisation
      
Advertisment