Advertisment

Independence Day 2018 : पढ़िए लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की सभी मुख्य बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और देश की जनता को आजादी की 72वी वर्षगाठ पर संहबोधित करेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Independence Day 2018 : पढ़िए लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की सभी मुख्य बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (DD 1)

Advertisment

भारत अपने स्वतंत्रता दिवस की 72वीं सालगिरह मना रहा है। 15 1947 में देश को ब्रितानिया हुकूमत से आजादी मिली थी। आज के दिन देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले भारत मां के सपूतो के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजली दी जाती है। इस मौके पर आज देश के पीएम लाल किले के प्राचीर पर पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने भाषण की शुरूआत में देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते तिरंगा को हमारे देश की अस्मिता का प्रतीक बताया और कहा कि  इस देश को स्वाधीनता संग्राम के वीरों, किसानों, मजदूरों, सैनिकों और युवाओं ने बनाया है।

Live अपडेट्स लाल किले से पीएम मोदी की भाषण की खास बातें 

# 8:52: यह देश न रुकेगा और न ही झुकेगा

#8:50: आने वाले कुछ महीने में जम्मू-कश्मीर के लोगों अपना मत जताने का अधिकार मिलेगा, निकाय चुनावों की शुरूआत होगी।

#8:49: तीन तलाक की कुप्रथा के कारण मुस्लिम महिलाओं को अन्‍याय का सामना करना पड़ा है। सरकार इसे खत्‍म करने का प्रयास कर रही है लेकिन तीन तलाक बिल को कुछ लोग पारित नहीं होने दे रहे हैं।

#8:47: बाजपेयी ने हमे कश्मीरियत का पाठ पढ़ाया।

# 8: 45: हम गोली और गाली पर नहीं गले लगाकर आगे बढ़ना चाहिए 

# 8:40: देश में किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। राक्षसी मानसिकता वालों में भय पैदा होना चाहिए।

# 8:38: महिलाएं देश को मजबूत कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में पहली बार 3 महिला जज मौजूद हैं। पहली बार कैबिनेट में इतनी महिलाए हैं।

#8:35: देश में 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

# 8:34: आज पौने सात करोड़ लोग टेक्स देने लगे हैं। ईमानदार लोगों के टेक्स से 3 गरीब परिवार का पेट पलता है

#8:32: करदाताओं के पैसे से गरीबों का भला होता है।

#8:30: राशन पर फर्जी नामों से कारोबार चल रहा था। 6 करोड़ लाभार्थियों को पकड़ गया।

# 8: 24: 25 सिंतबर से शुरू होगा आयुस्मान योजना। प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत होगी जिससे 10 करोड़ परिवारों का लाभ मिलेगा। 25 सितंबर को पूरे देश में लागू होगी यह योजना

# 8:20: नीति और नीयत हो तो सबको सबको सम्मान से जीने का अधीकार मिलता है

# 8:18: देश के वैज्ञानिकों ने 100 से अधिक सैटलाइट छोड़े हैं। अब देश का मानव सहित अंतरिक्ष में जाने का लक्ष्‍य है।

# 8:15: आज हमारा देश दुनिया में मछली उत्पादन में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और ाने वाले समय में यह नंबर 1 पर होगा

#8: 12: हम मक्खन पर लकीर करने वाले नहीं है बल्कि हम पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं।

#8:10: 2022 तक कोई भी देश का नागरिक अतरिक्ष में जा सकता है।

# 8: 09: आज देश में 4 करोड़ ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहली बार लोन लिया।

# 8:08: अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत की साख आज काफी बढ़ी गई है। भारत की भूमिका अंतरराष्‍ट्रीय मंचों में पर बढ़ी है। 

#8:05: पहले जो देश हमारे साथ जुड़ने में हिचकिचाते थे, कहते थे कि हमारी अर्थव्यवस्था रिस्क है लेकिन आज वही देश हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं और उन्हें भारत में अवसर नजर आते हैं।

# 8: 00: आज दुनिया कहती है रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म

# 7:60:जिस रफ्तार से 2013 में गैस कनेक्शन दिया जा रहा था, अगर वही पुरानी रफ्तार होती तो देश के हर घर में सालों तक भी गैस कनेक्शन नहीं पहुंच पाता।

# 7: 59: हमने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया

# 7:58:  हमने जीएसटी लागू किया जिससे व्यापारियों में विश्वास पैदा हुआ।

#7: 55: देश में चौरफा विकास हो रहा है। आज  देश रेकॉर्ड अनाज पैदा कर रहा है और साथ ही आज मोबाइल फैक्ट्री बनाने का काम भी कर रहा है।

# 7: 54: देश में स्टार्टअप की बाढ़ आई हुई है। हाइवे भी बने और गांव में घर भी बने।

# 7:53:दलित, पीड़ित, गरीबों को न्याय मिले ऐसा देश बनाने का सपना है।

#7:51: मैं जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए सभी भारतवासियों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने प्राणों की आहूती दी।

# 7:50: हमने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया है।

# 7: 49: आजादी ऐसे ही नहीं मिली। बापू के नेतृत्व में अनेक क्रांतिकारियों, नौजवानों ने अपनी जवानी जेल में काटी

#7:46: ससंद का यह सत्र सामाजिक न्याय को सर्मपित रहा।

#7:45: हम ऐसे समय में आजादी का जश्न मना रहे हैं जब हमारी बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाया है।

# 7:43: आज हम आजादी का पर्व मना रहे हैं। कई क्रांतिकारी पुरुष ने इसके लिए फांसी के फंदे को चूमा था।

# 7:40: दूर इलाकों में रहने वाले आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिंरगा फहरा कर देश को गौरव का एहसास कराया

# 7:37:  आजादी के पर्व पर देशवासियों को बधाई

# 7: 35: पीएम मोदी कर रहे हैं देश को संबोधित 

#7: 30: पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

# 7:20 AM: लाल किले के प्राचीर की ओर बढ़ रहे हैं पीएम मोदी।

# 7:18 AM : लाल किले पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

07.14 AM:  राजघाट से लाल किले की तरफ बढ़े पीएम नरेंद्र मोदी

#पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी 

# भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले के प्राचीर से 17 बार तिरंगा फहराया था जबकि इंदिरा गांधी ने उनके बाद सबसे ज्यादा 16 दफा ध्वजारोहन किया

#लाल किला पहुंचे पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी।

# पीएम मोदी जल्द फहराएंगे तिरंगा, देऱ को लाल किले से करेंगे संबोधित

#पीएम मोदी ने दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

# केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया।

# मुबंई में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह की कोई चूक नहीं चाहती है।

# देर रात कानपुर के कई इलाकों में लोग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए दिखे।

पीएम मोदी कर सकते हैं इन मुद्दों पर बात

पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करते हुए अपने भाषण के दौरान मौद्रिक योजनाएं और देश की आर्थिक स्थिति, जनधन योजना, रोजगार, भ्रष्टाचार और काला धन, बैंक कर्ज डिफॉल्टर्स, सुशासन, बुनियादी ढांचे का विकास और सरकारी योजनाओं पर अमल, सड़क, राजमार्ग और रेलवे, विद्युतीकरण और LED बल्ब, आधार कार्ड, किसान, जन स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक न्याय और असहिष्णुता, और एससीएसटी कानून में संशोधन पर जैसे मुद्दों पर पर अपनी बात रख सकते हैं।

दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस हजारों कमाडो के साथ ही करीब 70 हजार दिल्ली पुलिस के जवान राजधानी के चप्पे पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे। करीब 10 हजार पुलिसकर्मी सिर्फ लाल किले पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

लाल किले की तरफ जाने वाली सड़कों पर 500 से अधिक और लाल किले के अंदर 200 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। फुटेज पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास से लाल किले तक उनके काफिले वाले मार्ग पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाल किले पर सुरक्षा घेराबंदी की आतंरिक परिधि में एनएसजी के अचूक निशानेबाजों और कमांडो की टीम तैनात की गई है। ड्रोन या प्रक्षेपण वस्तुओं के जरिए हवाई घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए विमानभेदी तोप तैनात की गई हैं।

दिल्ली मेट्रो रहेंगे बंद

स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की वजह से 14 अगस्त शाम 6:00 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2:00 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खान के बीच अंतरराष्ट्रीय बसों की आवाजाही सुबह 4:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment