logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी का गरीबों को तोहफा, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा 'आयुष्मान योजना' की लाॅन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में आयुष्मा भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया.

Updated on: 23 Sep 2018, 03:18 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में आयुष्मा भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया. आयुष्मान भारत योजना के तहत देशवासियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा प्रोग्राम है, जिसका लक्ष्य 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी है. आयुष्मान योजना पांच लाख रुपये तक का कवर प्रदान करेगी। बताया जा रहा है कि योजना कि शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों को एक चिट्ठी लिखी जिसमें इसके बारे में बताया गया है.

केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि आयुष्मान योजना के लाभार्थी लोग देश के किसी भी राज्य में बिना खर्च की चिंता किए बिना अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे.

इस दौरान पीएम मोदी कोडरमा और चाईबासा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे. करीब 600 करोड़ मेडिकल कॉलेज पर निवेश होगा.

LIVE UPDATES-

कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी, डायबटीज समेत 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज शामिल है: पीएम मोदी

5 लाख तक का जो खर्च है उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरुरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है: पीएम मोदी

आप 14555, इस नंबर पर फोन कर या फिर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर योजना के बारे में जान सकते है: पीएम मोदी

जाति, ऊंच-नीच के आधार पर आयुष्मान भारत योजना नहीं होगी: पीएम मोदी 

मैंने गरीबी को जिया है, मैंने गरीबों के भीतर के स्वाभिमान को जी भर कर जिया है: पीएम मोदी

# मैं गरीब के सपनों को समझने के लिए बीमारी को जकड़ा है: पीएम मोदी

# गरीबों के नाम की मालाएं जपने वाले लोग, उनके सशक्तिकरण पर बल देते तो देश आज वैसा नहीं होता: पीएम मोदी

आज एक और महत्वपूर्ण अवसर है, राष्ट्रीय कवि दिनकर की जयंती है: पीएम मोदी

# महापुरुष का स्मरण करते हुए आज हम ये योजना दे रहे हैं: पीएम मोदी

देश को स्वास्थ्य का अधिकार देने का अभियान सफल रहेगा: पीएम मोदी

# मेरे देश के किसी गरीब को परिवार में ऐसी कोई अवस्था न आये कि उसे अस्पताल जाना पड़े: पीएम मोदी

# अगर दुर्भाग्य से आपकी जीवन में बीमारी आयी,तो आयुष्मान भारत आपकी सेवा में: पीएम मोदी

# गरीब को भी धनी जैसी स्वास्थ्य सेना मिलनी चाहिए: पीएम मोदी

चार साल में आठ मेडिकल कॉलेज खोलें: पीएम मोदी

अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की आबादी को भी जोड़ दें: पीएम मोदी

# तीनों देशों की कुल संख्या इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के करीब ही होगी: पीएम मोदी

# देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ-एश्योरेंस देने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी योजना: पीएम मोदी

# पूरी दुनिया में सरकारी पैसे से इतनी बड़ी योजना किसी और देश में नहीं चल रही है: पीएम मोदी

# इस योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी के बराबर है: पीएम मोदी

भारत में गेम चेंजर योजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया: पीएम मोदी

हर परिवार का सपना पूरा होगा: पीएम मोदी

# समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को, गरीब से भी गरीब को इलाज मिले इस विजन के साथ बहुत बड़ा कदम उठाया गया है: पीएम मोदी

आज पूरे हिंदुस्तान का ध्यान रांची की धरती पर है: पीएम मोदी

हर परिवार का सपना आज पूरा हुआ- पीएम मोदी

आयुष्मान भारत बुलंद इरादे का फैसला- स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

#पीएम मोदी ने झारखंड में 10 हेल्थ और वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया 

# पीएम ने कोडरमा और चाईबासा के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

रांची एयरपोर्ट पहुंचे नरेंद्र मोदी

# महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च की आयुष्मान योजना

जानिए क्या है हेल्थ स्कीम:

- 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों, पचास करोड़ से ज्यादा देशवासियों को योजना का लाभ मिलेगा. इस स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने वाला भारत पहला देश बन जाएगा.
- प्रतिवर्ष हर साल पांच लाख का निशुल्क लाभ कवर मिलेगा और योजना में परिवार के आकर और उम्र किसी तरह की कोई सीमा नहीं होगी.
-अस्पतालों में अलग-अलग प्रकार के मेडिकल चेकउप मुहैया करवाए जाएंगे.
योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी न सिर्फ अपने राज्य बल्कि अन्य राज्यों से बाहर भी पैनल में शामिल देश के किसी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में निजी अस्पतालों में योजना का फायदा ले सकेंगे.
-छोटी-बड़ी कुल 1350 से ज्यादा बीमारियों का कैश लेस इलाज होगा

ऐसे चेक करें अपना नाम

राष्ट्रीय हेल्थ एजेंसी ने हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट को लॉन्च किया है. इसके जरिये यह जांचा जा सकता है कि लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट में नाम शामिल है कि नहीं. mera.pmjay.gov.in पर अपना नाम जांच सकते है या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं.