भारत दौरे के दूसरे दिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत की महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखी।
इसके बाद पीएम मोदी और आबे के बीच कई मुद्दों पर बात हुई और कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। भारत जापान के बीच परिवहन, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में समझौते हुए।
इससे पहले आज सुबह मोदी और आबे ने अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था। मोदी और आबे के बीच यह चौथा वार्षिक शिखर सम्मेलन है।
Live Updates:
शिंजो आबे, जापान के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री
# भारत में जापान ने 80 फीसदी ज्यादा निवेश बढ़ाया है
# शिंज़ो आबे के साथ विस्तार से कई मुद्दों पर बात हुई- पीएम मोदी
# बैश्विक मुद्दों पर सहयोग करेंगे दोनों देश- पीएम मोदी
# जापान के नागरिकों की संख्या भारत में और बढ़ेगी- पीएम मोदी
# परिवहन, ऊर्जा और रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- पीएम मोदी
# भारत जापान के बीच कई समझौतोे पर हस्ताक्षर हुए- पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत
# गुजरात-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को बधाई देता हूं, उन्होंने जापान सरकार के साथ मिल कर हाई स्पीड से औपचारिकताएं पूरी की- पीएम मोदी
# जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का सपना कि हम दोनों इस बुलेट ट्रेन में बैठकर यात्रा करें जल्द सफल होगा- पीएम मोदी
# बुलेट ट्रेन का फायदा हिंदुस्तान होगा- पीएम मोदी
# GST का फायदा देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को हुआ- पीएम मोदी
# तकनीक जापान की है, संसाधन भारत के होंगे- पीएम मोदी
# बुलेट ट्रेन से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा- पीएम मोदी
# न्यू इंडिया के लिए हाई स्पीड कॉरीडोर ज़रुरी- पीएम मोदी
# जापान ने सिर्फ 0.1% की दर से लोन दिया- पीएम मोदी
# बुलेट ट्रेन आमरो अहमदाबाद से आमची मुंबई जाएगी- पीएम मोदी
# ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ाने की ज़रुरत है- पीएम मोदी
# हाई स्पीड पर हमारा ज़ोर है- पीएम मोदी
# समय धीरे-धीरे आगे बढ़ने का नहीं है- पीएम मोदी
# समय ज़्यादा इंतज़ार नहीं करता- पीएम मोदी
# 1964 में बुलेट ट्रेन जापान में चली, जापान ने यह तकनीक दुनिया को दी- पीएम मोदी
# शिंज़ो आबे ने व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रोजेक्ट के लिए काम किया- पीएम मोदी
# प्रोजेक्ट का श्रेय दोस्त जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को जाता है- पीएम मोदी
# अच्छा दोस्त सभी सीमाओं से परे होता है- पीएम मोदी
# शिंज़ो आबे का भारत की धरती पर स्वागत- पीएम मोदी
# गुजराती भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण शुरू किया
शिंज़ों आबे, प्रधानमंत्री, जापान
# शिंजो आबे ने जय इंडिया, जय जापान का नारा दिया
# भारत से लगाव, गुजरात बेहद पसंद है
# जापानियां कंपनी भारत में विकास के लिए प्रतिबद्ध
# जापान मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध
# पीएम मोदी एक दूरदर्शी नेता है।
# भारत में इस परियोजना की शुरुआत करते हुए बेहद खुशी हो रही है।
# आज का दिन ऐतिहासिक है।
# शिंजो आबे ने नमस्कार के साथ की भाषण की शुरुआत
# ताकतवर जापान-भारत एकदूसरे के लिए हितकर है।
# भारत के साथ नए अध्याय की शुरूआत कर खुशी है।
# जापान ने 10 फीसदी की विकास दर हासिल की है।
# जापान ने 10 फीसदी की विकास दर हासिल की है।
विजय रुपानी, मुख्यमंत्री, गुजरात
# गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी गुजराती भाषा में मंच पर संबोधन दे रहे हैं।
देवेंद्र फडवणीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
# बुलेट ट्रेन के आगमन से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
# महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
पीयूष गोयल, रेल मंत्री
# भारत के साथ जापान की साझेदारी को विकास को बढ़ावा मिलेगा- पीयूष गोयल, रेल मंत्री
# मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा - पीयूष गोयल, रेल मंत्री
# दो मित्र देशों की दोस्ती का प्रतीक है बुलेट ट्रेन- पीयूष गोयल, रेल मंत्री
# पहले लोगों ने राजधानी ट्रेन की कई लोग आलोचना करते थे, लेकिन आज सभी इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं- पीयूष गोयल, रेल मंत्री
# मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल का अहमदाबाद में उद्धाटन स्थल की तस्वीरें
(यह एक लाइव कॉपी है, ताज़ा अपडेट्स पढ़ने के लिए समय-समय पर रिफ्रेश करें)
यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau