पीएम नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे बैठक, रोजगार और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर होगी बातचीत

इस बैठक में नए तरीके से रोजगार पैदा करने और धीमी अर्थव्यवस्था में रफ़्तार लाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा होगी।

इस बैठक में नए तरीके से रोजगार पैदा करने और धीमी अर्थव्यवस्था में रफ़्तार लाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा होगी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे बैठक, रोजगार और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर होगी बातचीत

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

एक फरवरी को बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं।

Advertisment

इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देश के प्रमुख अर्थशास्त्री भी मौजूद होंगे। ये बैठक नीति आयोग में होगी। 

इस बैठक में नए तरीके से रोजगार पैदा करने और धीमी अर्थव्यवस्था में रफ़्तार लाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा होगी।

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि बुधवार को हो रही इस बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

सरकारी अधिकारी के अनुसार इस बैठक में उपाध्यक्ष और नीति आयोग के सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद पीएमईएसी के सदस्य, अर्थशास्त्री और क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

बता दें कि 5 जनवरी को सरकारी एजेंसी केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने एक रिपोर्ट जारी किया था जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। हालांकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान यह 7.1 फीसदी थी।

सीएसओ ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और विनिर्माण में मंदी को कमी की वजह बताया है।

'हुंकार रैली' में मेवाणी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 'हम जोड़ने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं'

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley Employment budget-session Narendra Modi niti ayog Economists
Advertisment