logo-image

पीएम मोदी ने शिरडी में चार परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा- चार साल में 1.25 करोड़ घर बनाए

शिरडी साईंबाबा की समाधी को 100 साल पूरे होने पर चल रहे महोत्सव का आज समापन होगा.

Updated on: 19 Oct 2018, 02:55 PM

नई दिल्ली:

शिरडी साईंबाबा की समाधी को 100 साल पूरे होने पर चल रहे महोत्सव का आज समापन होगा. विजयादशमी के मौके पर समाधि पूरे होने के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने के लिए शिर्डी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका गुलाब के फूल से स्वागत हुआ. हेलिकपॉटर से पीएम साईंबाबा संस्थान न्यास के लिए रवाना हुए. पीएम विशेष पूजा भी करेंगे और चांदी का सिक्का भी जारी किया. श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट में पीएम कई विकासकारी योजनाओं को हरी झंडी दिखा शिलान्यास किया. 

LIVE Updates-

चार साल के सुशासन में पिछली सरकार ने 25 लाख घर बनाये गए थे, चार सालों में केंद्र की बीजेपी सरकार ने 1.25 करोड़ घरों का निर्माण किया है :पीएम मोदी

जनरोग्य रोजना का फायदा मिल रहा है: पीएम मोदी

बीते चार सालों से उसे झुग्गी से, किराए के मकान से निकालकर, अपना घर देने की तरफ सरकार ने गंभीर प्रयास किए हैं : पीएम मोदी

शिरडी में नया उत्साह मिलता है: पीएम मोदी

साईं नॉलेज पार्क से साईं बाबा की सीख मिली: पीएम मोदी

सरकार ने 2022 तक देश के हर बेघर-गरीब परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है: पीएम मोदी

अपना घर जीवन को आसान बना देता है और गरीबी से लड़ने का नया उत्साह पैदा करता है: पीएम मोदी

# नए घर आपके सपनों के प्रतीक तो है हीं, आपकी आकांक्षाओं को नए आयाम देने वाले भी हैं: पीएम मोदी

# मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला: पीएम मोदी

पूरे भारत वर्ष को, देश के जन-जन को दशहरे की, विजय दशमी की बहुत-बहुत बधाई : पीएम मोदी

#  प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजयादशमी की दी बधाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी, ग्रामीण के अंतर्गत 2,44,444 परिवारों को उनके घर प्रदान किए.

बाबा की समाधि पर चढाई चादर

# शैक्षणिक, भवन , मोम संग्राहलय, साईं उद्यान और थीम पार्क का शिलान्यास करेंगे

# साईं के सिक्के का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

# प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की सौपेंगे चाबी

साईं मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद पीएम मोदी एक विशेष ध्वज फहराएंगे। सांई  बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने के समारोह में करोड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. शिरडी साईं बाबा मंदिर के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम है. 

पूजनीय साईंबाबा का देहावसान 1918 में विजयदशमी के दिन शिरडी गांव में हुआ था। उनकी समाधि की शताब्दी पर वर्षभर धूमधाम से उत्सव बनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिसंबर 2017 में वैश्विक साईं मंदिर सम्मेलन का उद्घाटन किया था