प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और तटीय राज्य ओडिशा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने वहां तलचर में उवर्रक प्लांट के कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी झारसुगुडा इलाके में बने नए एयरपोर्ट का शुभारंभ किया जिसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। ओडिशा में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी की इस रैली को बेहद अहम माना जा रहा है। रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल पर जमकर हमला बोला। बीजेपी ओडिशा में बीजू जनता दल को सत्ता से बाहर करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
PM Modi Live Updates
# दशकों से देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग हमारे पिछड़े भाई-बहन कर रहे थे, इस मांग को पूरा करने का काम भी इसी सरकार ने किया है। अब ओबीसी कमीशन के पास जितनी जिम्मेदारियां हैं, उतने ही उचित अधिकार भी हैं : पीएम मोदी
# ओडिशा सरकार ने अब तक इस योजना से जुड़ने के लिए सहमति नहीं जताई है। मैं आज आपके माध्यम से, नवीन पटनायक जी से फिर आग्रह करूंगा कि ओडिशा के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए : पीएम मोदी
# आयुष्मान भारत योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा : पीएम मोदी
# हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत, पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए : पीएम मोदी
# देश में एक प्रधानमंत्री थे जो कहा करते थे कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है : पीएम मोदी
# यहां तालचर के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में, झारखंड के सिंदरी में, तेलंगाना के रामागुंदम में और बिहार के बरौनी में, देश के पाँच बड़े खाद कारखानों को फिर से जीवन देने का काम चल रहा है : पीएम मोदी
# ओडिशा की ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध धरती पर आना मेरे लिए बहुत ही सुखद अनुभव है : पीएम मोदी
# तालचर का खाद कारखाना, अब तक पहले की सरकारों की असफलता का प्रतीक रहा है। अब ये खाद कारखाना, हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है : पीएम मोदी
# ओडिशा की इस पवित्र भूमि पर अनेक पराक्रमी वीरों से जन्म लिया है। महान नेता पबित्र मोहन प्रधान के नेतृत्व में प्रजामण्डल आंदोलन, आम जन के धैर्य और साहस की कहानियों से भरा हुआ है : पीएम मोदी
# तलचर में पीएम मोदी ने आंगनवाड़ी की महिलाओं से की मुलाकात
Odisha: Prime Minister Narendra Modi meets and interacts with Anganwadi workers upon his arrival in Talcher pic.twitter.com/CA1a7Di7Wd
— ANI (@ANI) 22 September 2018
# पीएम मोदी तलचर पहुंचे, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने किया स्वागत
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik receives PM Narendra Modi in Talcher. PM Modi will attend an event to mark the commencement of work in the Talcher Fertilizer Plant and address a public meeting. pic.twitter.com/0JvOsfjYzG
— ANI (@ANI) 22 September 2018
PM Narendra Modi arrives in Odisha's Bhubaneswar. He will attend an event in Talcher to mark the commencement of work in the Talcher Fertilizer Plant, address a public meeting & inaugurate the local airport in Jharsuguda. pic.twitter.com/umIqKNJyMU
— ANI (@ANI) 22 September 2018
तालचर में पीएम मोदी जिस फर्टिलाइजर प्लांट के काम की शुरुआत करेंगे उसमें प्राकृतिक गैसों का उत्पादन होगा जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम योगदान निभाएगा। वहीं दूसरी तरफ झारसुगाड़ा में बना नया एयरपोर्ट पश्चिमी ओडिशा को देश के दूसरे एयरपोर्ट से जोड़ेगा। यह एयरपोर्ट एनडीए सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत क्षेत्रीय इलाकों को भी हवाई सेवा से जोड़ेगा।
छत्तीसगढ़ भी जाएंगे पीएम मोदी
इसके बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दोरे पर जंजगीर चप्मा जाएंगे जहां वो नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट और पेंड्रा अनुपपुर थर्ड रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम ट्रेडिशनल हैंडलूम और कृषि पर आयोजित एक प्रदर्शनी का भी दौरा करेंगे।