कांग्रेस ने नहीं किया अंबेडकर के सम्मान में कोई काम-सबसे ज्यादा SC/ST सांसद बीजेपी में : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव प्रचार में बुधवार को ताबड़तोड़ 4 रैलियां करने के बाद गुरुवार को राज्य के एससी/एसटी और ओबीसी समेत स्लम मोर्चा कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी एप के जरिए बातचीत करेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कांग्रेस ने नहीं किया अंबेडकर के सम्मान में कोई काम-सबसे ज्यादा SC/ST सांसद बीजेपी में : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव प्रचार में बुधवार को ताबड़तोड़ 4 रैलियां करने के बाद गुरुवार को राज्य के एससी/एसटी और ओबीसी समेत स्लम मोर्चा कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए बातचीत की।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके दलितों के हितों के लिए कोई काम नहीं किया और नहीं भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान जाहिर किया।

पीएम मोदी ने कहा कि एससी और एसटी समुदाय के सबसे ज्यादा सांसद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास है। 

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को राज्य में कोई रैली नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी पीएम मोदी कर्नाटक के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से एप के जरिए बात चीत कर चुके हैं।

LIVE अपडेट्स:

# पीएम ने कहा- आज हम सभी महान संतों से प्रेरणा लेकर बाबा साहब के सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

# सरकार ने समाज में उन लोगों के लिए काम किया जो दबे, कुचले, शोषित, पिछड़े थे।

# केंद्र सरकार का अब एक और बड़ा कदम, गांवों तक पहुंचने के बाद अब सभी घरों में पहुंचेंगी बिजली।

# बीजेपी सरकार ने देश के सभी गांवों तक पहुंचाई बिजली।

# दलित को सम्मानपूर्वक जीने का हक है, एससी/एसटी/ओबीसी लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के उपाय कर रही केंद्र सरकार।

# बीजेपी हमेशा से ही अंबेडकर के सम्मान में अहम कदम उठाए हैं।

# कांग्रेस ने नहीं किया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में कोई काम।

ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमे बाबा साहब के जीवन से जुड़े 5 प्रमुख स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का अवसर मिला।

# पीएम बोले- आज हम सभी महान संतों से प्रेरणा लेकर बाबा साहेब के सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

# पीएम मोदी ने कहा, स्वार्थी लोग उठाते हैं जातिवाद का फायदा, करते हैं समाज को बांटने की कोशिश।

# पीएम मोदी ने नमो एप पर शुरू किया संबोधन।

दरअसल आज शाम 5 बजे कर्नाटक में चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। राज्य में 12 मई को मतदान किया जाएगा इसके बाद 15 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

और पढ़ें: कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनावी प्रचार, 12 मई को होगा मतदान

Source : News Nation Bureau

Karnataka Narendra Modi SC ST and obc Karyakartas Karnataka election 2018 PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment