प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर दौरे को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था भी काफी सघन कर दी गई है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यहां पर दो दिन पहले ही अफ़सरों की तैनाती कर दी गई थी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मंत्री स्वयं मौके पर रहकर तौयारियों का जायज़ा ले रहे हैं।
इतना ही नहीं जांगला में प्रस्तावित सभा और अन्य कार्यक्रमों के लिए डोम बनाकर तैयार कर लिए गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी 14 अप्रैल को इलाक़े का दौरा करेंगे।
Preparations underway in Bijapur ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to the district on April 14; DIG Bastar P Sunder Raj says, 'Three-tier security to be deployed, all security measures are being taken.' #Chhattisgarhpic.twitter.com/KpNEH21RJx
— ANI (@ANI) April 13, 2018
इसके अलावा पीएम मोदी का कार्यक्रम जावंगा में एनएच के किनारे होना है। ऐसे यहां एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गाड़ियों के लिए 4 किमी का नया बायपास रोड जांगला पोटाकेबिन के पास से बनाया गया है।