डिजिटल इंडिया अभियान से पैदा हो रहे हैं ग्रामीण स्तर के उद्यमी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों से नमो एप (नरेन्द्र मोदी एप) के जरिये बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों से नमो एप (नरेन्द्र मोदी एप) के जरिये बातचीत करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डिजिटल इंडिया अभियान से पैदा हो रहे हैं ग्रामीण स्तर के उद्यमी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों से नमो एप (नरेन्द्र मोदी एप) के जरिये बातचीत की।

Advertisment

यह बातचीत सुबह 9:30 बजे शुरू हुई जिसे दूरदर्शन (डीडी) पर भी प्रसारित किया गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर नागरिक को डिजिटल रूप से सशक्त (इंटरनेट सेवा उपलब्ध) करने के लिए साल 2015 में इसकी शुरुआत की थी।

इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना और डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना है।

LIVE UPDATES:

प्रधानमंत्री ने कहा, डिजिटल इंडिया के कारण बीपीओ सेक्टर में बदलाव आ रहा है। इससे पहले यह सिर्फ बड़े शहरों के लिए था लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। भारत बीपीओ प्रोमोशन स्कीम और नॉर्थ ईस्ट के लिए अलग से बीपीओ प्रोमोशन स्कीम से इस सेक्टर में नई संभावनाएं पैदा कर रही हैं।

नागालैंड के कोहिमा से एक बीपीओ के लोगों ने की पीएम मोदी से बातचीत

RuPay कार्ड डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है: पीएम मोदी

गोंदिया के शांता जी ने पीएम मोदी से कहा, 'मुझे अपना वेतन पाने के लिए पहले 25 किमी जाना पड़ता था। सीएससी से वह बदल गया। इसके कारण मेरा परिवार खुश है।'

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से पीएम मोदी की बात

# हरियाणा के यमुनानगर के लोगों से पीएम मोदी की बात, यमुनानगर के मीनू ने कहा- मैंने भीम एप चलाना सीखा, मेरी जिंदगी आसान हो गई

हमने सामान्य से लक्ष्य के साथ डिजिटल इंडिया लॉन्च किया था, लोगों (खासकर ग्रामीण इलाकों में) को तकनीक से अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना: PM मोदी

# डिजिटल इंडिया अभियान ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को पैदा कर रहा है: प्रधानमंत्री

हमने सुनिश्चित किया कि तकनीक का विकास कुछ लोगों तक प्रतिबंधित नहीं रहे बल्कि समाज के हर तबके तक तकनीक पहुंचनी चाहिए। हमने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को मजबूत किया है: पीएम मोदी

PM मोदी ने कहा, डिजिटल इंडिया से ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक लोगों को तकनीक का लाभ पहुंचाना है।

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की लाभार्थियों से नमो एप के जरिये बातचीत की थी।

पीएम मोदी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के लाभार्थियों से इसके जरिये बातचीत कर चुके हैं।

और पढ़ें: इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है देश: नीति आयोग

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Digital India namo app beneficiaries of Digital India
Advertisment