प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह में शामिल हुये। इसके बाद पीएम मोकामा पहुंचे जहां उन्होंने 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस दिवाली पर बिहार को 3750 करोड़ रुपये की सौगात मिल रही है।
मोकामा से पहले पीएम मोदी ने पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा- 'देश की सर्वोच्च 20 यूनिवर्सिटीज के लिए 10000 करोड़ रुपये का फंड दिया जायेगा। यह फंड अगले 5 साल में दिए जायेंगे। इन विश्वविद्यालयों का चुनाव प्रदर्शन के आधार पर होगा। साथ ही इन 20 यूनिवर्सिटीज को सरकारी हस्तक्षेप से आजादी मिलेगी।'
पीएम मोदी मोकामा ज़िले में 3,779 करोड़ रुपये की लागत से 'नमामि गंगे' परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित किया।
Live Updates:
# मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र और बिहार सरकार बिहार के विकास के लिए हर संभव काम करेगी: मोदी
# रेलवे मंत्रालय ने 4 स्पेशल ट्रेन शुरू किए हैं जिससे बिहार और उत्तर-पूर्वी यूपी के लोगों को दिवाली और छठ में घर पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं हो: पीएम मोदी
# आज दिल्ली में ऐसी सरकार है जो जिन योजनाओं की कल्पना करती है, उनको समय सीमा में पूरा करके रहती है: पीएम मोदी
# पहले जितनी ग्रामीण सड़क एक दिन में बनती थी, उससे अब दो गुना सड़क बनते हैं: पीएम मोदी
# गंगा को बचाना हमारी भावी पीढ़ी को बचाना है। गंगा की निर्मलता से गंगा की अविरलता बनी रहेगी: पीएम मोदी
# कई नेता यहां ऐसे रहे जो कहते थे की सड़क की जरूरत क्या, ये तो मोटरगाड़ी वालों के काम की है। इन विकृत सोच वाले लोगों ने देश को सालों से बर्बाद किया है: मोदी
# बिहार को दीवाली में 3750 करोड़ का सौगात मिल रहा है। अब केंद्र और बिहार सरकार कंधे से कंधा मिलाकर विकास के लिए काम कर रहे है।
# हमारे देश में ऐसे भी लोग हो गए जिनकी सोच देश को पीछे ले जाने का कारण भी रही: पीएम मोदी
# पीएम मोदी नमामी गंगे कार्यक्रम के तहत परियोजना की नींव रखने के बाद जनसभा को कर रहे हैं संबोधित
#Bihar: PM Modi addresses a public meeting in Mokama after laying foundation Stone of projects under Namami Gange programme pic.twitter.com/tBGRBta2ya
— ANI (@ANI) October 14, 2017
# मोकामा पहुंचे पीएम, नमामि गंगे कार्यक्रम और राष्ट्रीय रजमार्ग परियोजना का करेगें शिलान्यास।
#Bihar:PM Modi to lay foundation Stone of projects under Namami Gange programme & National Highway projects at Public Meet in Mokama shortly pic.twitter.com/sNwljkMRxk
— ANI (@ANI) October 14, 2017
पटना के बिहार संग्रहालय में पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और रामविलास पासवान भी साथ मौजूद।
#Visuals of PM Modi's visit to Bihar Museum in Patna; #Bihar CM Nitish Kumar also present along with Deputy CM Sushil Modi, Ram Vilas Paswan pic.twitter.com/lrzrm1eMdU
— ANI (@ANI) October 14, 2017
इन 20 यूनिवर्सिटीज को मिलेगी सरकारी हस्तक्षेप से आजादी- मोदी।
अगले 5 साल में दिए जायेंगे फंड, प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालयों का होगा चुनाव- मोदी।
पटना यूनिवर्सिटी में पीएम का एलान, 20 यूनिवर्सिटीज के लिए 10000 करोड़ रुपये का फंड दिया जायेगा।
10 private & 10 public universities will be given a fund of Rs 10,000 Crore over 5 yrs to make them world-class: PM Narendra Modi in Patna pic.twitter.com/SYLG4mGmvc
— ANI (@ANI) October 14, 2017
पटना यूनिवर्सिटी को एक कदम आगे ले जाना चाहता हूं - मोदी।
पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा बीते दिनों की बात- मोदी।
मेरे देश की जनता युवा है और इनके सपने भी जवान हैं - मोदी।
युवा पीढ़ी नवाचार को बल देगी तभी देश आगे बढ़ेगा, हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में सीखने पर जोर देना होगा : मोदी।
हम जितना अधिक नवीन शिक्षा पर जोर देगें, उतना ही हमारा देश विश्व स्तर पर मजबूत होगा : मोदी।
The more we stress on innovative learning, the more our country will be stronger globally: PM Modi
— ANI (@ANI) October 14, 2017
2022 तक बिहार को समृद्ध राज्य बनाना है- मोदी।
गंगा की धार की तरह बिहार में ज्ञान की धारा बह रही है - मोदी।
Bihar is a state which is blessed with both 'Gyan' and 'Ganga.' This land has a unique legacy: PM Modi
— ANI (@ANI) October 14, 2017
नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों को छुयेगा- मोदी।
The commitment of Nitish Kumar ji towards the progress of Bihar is commendable: PM Modi in Patna University pic.twitter.com/TihuAvSdWY
— ANI (@ANI) October 14, 2017
हर राज्य की सिविल सेवाओं में पांचवा अधिकारी पटना विश्विद्यालय से पढ़ा हुआ है- मोदी।
In every state, the senior level of the civil services has officers who have studied in Patna University: PM Modi pic.twitter.com/2HhlE3mRiE
— ANI (@ANI) October 14, 2017
आज देश जहां भी है उसमें पटना यूनिवर्सिटी का अहम योगदान- मोदी।
मुख्यमंत्री ने बताया की मैं पहला प्रधानमंत्री जो इस पटना विश्विद्यालय में आया हूं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बनाया लालू का माखौल,कहा - जिस विश्विद्यालय से कई विभूति निकले वहीं के छात्र लालू यादव भी हैं।
पटना विश्विद्यालय के शताब्दी समारोह में नही पहुंचे लालू यादव।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी पर ली चुटकी, कहा - उम्मीद है आपके यहां आने से कल आपको कांग्रेस पार्टी निकालेगी नहीं।
I can see our former education minister Ashok Chaudhary(Congress) here, I hope you will not be expelled from your party: Bihar CM pic.twitter.com/kWJoYDJMn2
— ANI (@ANI) October 14, 2017
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत चार एमएलसी प्रधानमंत्री की सभा में मौजूद।
नीतीश ने कहा- पीएम मोदी के आने से एक उम्मीद जगी है, मैं आग्रह करता हूं कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्विद्यालय का दर्जा दिया जाये।
I humbly request that Patna University should be granted central university status: Bihar CM Nitish Kumar in Patna pic.twitter.com/LZtx1cBh3g
— ANI (@ANI) October 14, 2017
नीतीश ने कहा साइंस कॉलेज में पढ़ना सौभाग्य की बात।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ कई केंद्रीय मंत्री मौजूद।
पटना विश्विद्यालय के शताब्दी समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री।
पटना एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर नीतीश ने की आगवानी।
PM Narendra Modi arrives in Patna, received by Bihar Chief Minister Nitish Kumar pic.twitter.com/D2HKVGkKD2
— ANI (@ANI) October 14, 2017
पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
#Expecttoday Prime Minister Narendra Modi to attend centenary celebrations of Patna University pic.twitter.com/ohdXEGTctD
— ANI (@ANI) October 14, 2017
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह में शामिल होंगे
- मोदी बिहार में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे