संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी
नोटबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। अब तक का संसद का शीतकालीन सत्र हंगामें के कारण बाधित ही रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दल चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और वोटिंग की मांग कर रहे हैं।
केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से देश भर में नकदी की कमी, केंद्रीय कर्मचारियों को कथित तौर पर वेतन का भुगतान न होने को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर रहा है।
इस बीच एक तरफ संसद भवन में बीजेपी सांसदों की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ एकजुट विपक्षी दलों ने भी बैठक की।
पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों के हंगामें की निंदा की है।
PM @narendramodi condemns oppn parties for creating impasse and not allowing debate on major reforms like #demonetisation in #Parliament.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2016
लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम संसद में नोट बैन पर चर्चा चाहते हैं। अगर सरकार राजी हो तो मामला निपट सकता है। सरकार ने गलती की है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।
लाइव अपडेट्स:-
राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
जेटली के बयान के बाद सदन में हंगामा
हम चर्चा चाहते हैं, विपक्ष कार्यवाही रोक रहा है: जेटली
सदन में 1952 से कोई ऐसा नियम नहीं है कि प्रधानमंत्री सब की बातें सुनें: राज्यसभा में अरुण जेटली
राज्यसभा में विपक्षी दलों ने लगाया नारा, 'पीएम हाउस में आओ'
हम चाहते हैं कि पीएम यहां बोलें: गुलाम नबी आजाद
कुछ दिन पहले पीएम ने कहा फकीर हूं, झोला लेकर चला जाऊंगा, चले गये तो जवाब कौन देगा: गुलाम नबी आजाद
लोकसभा की कार्यवाही हंगामें के बीच जारी
राज्यसभा की कार्यवाही हंगामें के बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
Lok Sabha adjourned till 12 noon #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
लोकसभा में विपक्ष के हंगामें के बीच कार्यवाही जारी
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
Rajya Sabha adjourned till 12 pm after uproar over #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
राज्यसभा में 'हिम्मत है तो चर्चा करो' के नारे लगे
BJP MPs raise 'Himmat hai toh charcha karo' slogans in Rajya Sabha #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
विपक्ष चर्चा को रोकने की कोशिश कर रहा है, राज्यसभा में जेटली
नोटबंदी से दर्जनों लोगों की जानें गईं: गुलाम नबी आजाद
राज्यसभा में विपक्षी दल ने नोटबंदी से हुई मौत का मुद्दा उठाया
नोटबंदी को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद परिसर में विपक्षी दलों की बैठक
Meeting of opposition parties underway in parliament #WinterSessionpic.twitter.com/Na2mF9jeus
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी भी मौजूद
Delhi: BJP Parliamentary party meeting underway #wintersessionpic.twitter.com/DpPjsc3xQI
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी पर राज्यसभा में विपक्षों दलों का हंगामा
- सदन में 'हिम्मत है तो चर्चा करो' के नारे लगे
- वित्त मंत्री जेटली ने कहा, विपक्ष चर्चा को रोकने की कोशिश कर रहा है