राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, जेटली बोले- हम चर्चा चाहते हैं, विपक्ष कार्यवाही रोक रहा है

नोटबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इस बीच एकजुट विपक्ष और बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई है।

नोटबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इस बीच एकजुट विपक्ष और बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, जेटली बोले- हम चर्चा चाहते हैं, विपक्ष कार्यवाही रोक रहा है

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी

नोटबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। अब तक का संसद का शीतकालीन सत्र हंगामें के कारण बाधित ही रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दल चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और वोटिंग की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से देश भर में नकदी की कमी, केंद्रीय कर्मचारियों को कथित तौर पर वेतन का भुगतान न होने को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर रहा है।

इस बीच एक तरफ संसद भवन में बीजेपी सांसदों की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ एकजुट विपक्षी दलों ने भी बैठक की।

पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों के हंगामें की निंदा की है।

लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम संसद में नोट बैन पर चर्चा चाहते हैं। अगर सरकार राजी हो तो मामला निपट सकता है। सरकार ने गलती की है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

लाइव अपडेट्स:-

राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

जेटली के बयान के बाद सदन में हंगामा

हम चर्चा चाहते हैं, विपक्ष कार्यवाही रोक रहा है: जेटली

सदन में 1952 से कोई ऐसा नियम नहीं है कि प्रधानमंत्री सब की बातें सुनें: राज्यसभा में अरुण जेटली

राज्यसभा में विपक्षी दलों ने लगाया नारा, 'पीएम हाउस में आओ'

हम चाहते हैं कि पीएम यहां बोलें: गुलाम नबी आजाद

कुछ दिन पहले पीएम ने कहा फकीर हूं, झोला लेकर चला जाऊंगा, चले गये तो जवाब कौन देगा: गुलाम नबी आजाद

लोकसभा की कार्यवाही हंगामें के बीच जारी

राज्यसभा की कार्यवाही हंगामें के बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के हंगामें के बीच कार्यवाही जारी

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में 'हिम्मत है तो चर्चा करो' के नारे लगे 

विपक्ष चर्चा को रोकने की कोशिश कर रहा है, राज्यसभा में जेटली

नोटबंदी से दर्जनों लोगों की जानें गईं: गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा में विपक्षी दल ने नोटबंदी से हुई मौत का मुद्दा उठाया

नोटबंदी को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

संसद परिसर में विपक्षी दलों की बैठक

बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी भी मौजूद

 

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी पर राज्यसभा में विपक्षों दलों का हंगामा
  • सदन में 'हिम्मत है तो चर्चा करो' के नारे लगे
  • वित्त मंत्री जेटली ने कहा, विपक्ष चर्चा को रोकने की कोशिश कर रहा है
BJP congress government Parliament Winter Session Opposition
      
Advertisment