logo-image

शीतकालीन सत्र: पेट्रोल को GST में लाने पर चिदंबरम का तंज- 19 राज्यों में है BJP फिर किसने रोका

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत हासिल होने के बाद आज के सत्र में बीजेपी का मनोबल जहां एक और बढ़ा होगा वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों के केंद्र को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ हिस्सा लेने की संभावना है।

Updated on: 19 Dec 2017, 04:33 PM

नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार (19 दिसंबर) को तीसरा दिन है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत हासिल होने के बाद आज के सत्र में बीजेपी का मनोबल जहां एक ओर बढ़ा तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां केंद्र को घेरने के लिए तैयार दिख रही हैं। 

सदन की कार्यवाही में गुजरात-हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत का सेहरा पहनने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी संसद पहुंचे है।

इससे पहले 15 दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में अभी तक सुचारु रुप से कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी है। बीते दिन (सोमवार 18 दिसंबर, 2017) संसद के दोनों सदनों को विपक्ष के हंगामे के चलते दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा था। यही हाल संसद सत्र के पहले दिन (15 दिसंबर को) भी रहा था। 

सदन में ख़ास

आज (मंगलवार को) लोकसभा में लालू यादव के सुरक्षा में कटौती का मामला उठना संभव है। इसके लिए आरजेडी सांसद जेपी यादव ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।

दूसरी ओर संसद में एफआरडीआई बिल का मुद्दा भी उठाया जाएगा। एफआरडीआई बिल के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता मंगलवार को संसद के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के नेता मांग कर रहे हैं कि प्रस्तावित वित्तीय संकल्प और जमा बीमा (एफआरडीआई) को वापस लिया जाए। बता दें कि इस बिल को इस साल अगस्त में संसद में पेश किया गया था। विपक्षी दल लगातार इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। 

Live Updates:

# लोकसभा में कांग्रेस का वॉक-आउट 

प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस का लोकसभा से वॉकआउट, पीएम से मांफी की मांग की

जीएसटी पर उठे सवाल

राज्यसभा में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सदन में सरकार से पूछा, 'बीजेपी अब देश के 19 राज्यों में सत्तासीन है ऐसे में पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंदर लाने से क्या रोक रहा है। जीएसटी काउंसिल कब इस मुद्दे पर विचार करेगी।'

अरुण जेटली का बचाव- 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'हम पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंदर लाने के पक्षकार है। हमें राज्यों की आमराय का इंतज़ार है। हमें उम्मीद है जल्द ही राज्यों के बीच आम राय बन जाएगी।' 

# हंगामे के बीच अरुण जेटली का बयान 

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'निश्चित ही सभी साथियों और विपक्ष के नेता को बुलाएंगे और इस मुद्दे का समाधान बातचीत से निकालने की कोशिश करेंगे।'

# चुनाव में पीएम के 'पाकिस्तान' बयान पर मनमोहन सिंह के नाम पर कांग्रेस का हंगामा

कांग्रेस के गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, 'देश के प्रति डॉ मनमोहन सिंह जी की अखंडता और वफादारी पर सवाल उठाया गया। प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए और इसे स्पष्ट करना चाहिए।'

# किसानों को पुआल जलाने के लिए मदद करे सरकार

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने किसानों के पुआल जलाने को रोकने के लिए किसानों को वित्तीय मदद दिए जाने का मामला राज्यसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि, 'इसी साल खुद किया जाना चाहिए।'

# दागी नेताओं के ट्रायल का मामला

दागी नेताओं के ट्रायल का मामला राज्यसभा में उठा। इस मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, 'सरकार विशेष अदालतों के गठन के लिए समुचित फंड का इंतजाम करना सुनिश्चित करे ताकि जब तक ट्रायल न हो जाए तब तक लोग लंबे समय तक के लिए जेल में कैदी बन कर न रह सके।' 

वहीं, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, 'कानून सभी के लिए होना चाहिए, विधायिका को अकेले नहीं रहना चाहिए।'

# लोकसभा सत्र 12 बजे तक के लिए स्थगित

यह भी पढ़ें: तैमूर के पहले बर्थडे के लिए सजने लगा पटौदी पैलेस, फोटो वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें