लोकसभा में बुधवार को एक बार फिर हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस गोवा और मणिपूर में बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्यपाल द्वारा राज्य में भाजपा गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का फैसला ग़लत है।
लाइव अपडेट
भारत सरकार अमेरिका में हमारे नागरिकों पर हुए हमलों की निंदा करती है: सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज बोलीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत सभी अमेरिकी प्रतिनिधियों ने भारतीयों के खिलाफ़ हुई हिंसा को लेकर निंदा ज़ाहिर की है।
विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है: सुषमा स्वराज
हमने हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला के परिवार से बात की है।- सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका में भारतीय हिंसा को लेकर लोकसभा में दे रही है बयान।
गौरतलब है कि मंगलवार को भी कांग्रेस ने ये मुद्दा लोकसभा में उठाया था और इस मुद्दे पर नहीं बोलने की अनुमति देने पर कांग्रेस, राकांपा, राजद सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।
ऐसी आशंका ज़ाहिर की जा रही है कि आज भी कांग्रेस गोवा, मणिपुर के घटनाक्रम को लेकर संसद में हंगामा करेगी। मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया। खडगे ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा ऐसा कर रही है। हमें अपनी बात रखने दिया जाए।
ये भी पढ़ें: गोवा में मनोहर पर्रिकर सरकार को फ्लोर टेस्ट से पहले मिला एक और निर्दलीय MLA का समर्थन
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि अभी नहीं। जो कुछ भी कहना है, वे प्रश्नकाल के बाद कहें। अन्न्रदमुक सदस्यों को कुछ कहते देखा गया। हालांकि प्रश्नकाल के बाद मौका दिये जाने के स्पीकर के आश्वासन पर वे शांत हो गए।
कांग्रेस सदस्यों के अपनी बात रखने का मौका दिये जाने के आग्रह के बाद जब अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी तो खडगे ने कहा कि वे इसका विरोध करते हैं और सदन से वाकआउट करते हैं। इसके बाद कांग्रेस, राकांपा, राजद सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।
उल्लेखनीय है कि गोवा में कांग्रेस के 17 विधायक हैं जबकि भाजपा के विधायकों की संख्या 13 है। गोवा फारवर्ड पार्टी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं, तीन विधायक निर्दलीय और राकांपा का एक विधायक है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की ने यूपी जीत पर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा दोनों देशों में संबंध सुधारकर करोड़ों दिल जीत सकते हैं पीएम
ये भी पढ़ें: मणिपुर में अमित शाह का रोड शो और एन बिरेन सिंह की ताज़पोशी
Source : News Nation Bureau