आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे और स्पेशल पैकेज की मांग को लेकर संसद में बजट सत्र के दूसरा चरण का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा है।
सत्र शुरू होते ही आंध्र प्रदेश के सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद राज्यसभा को पहले तो दोपहर 11:20 तक और फिर बाद में 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
वहीं लोकसभा में हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक और पिर बाद में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इससे पहले दिल्ली तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज देने की मांग को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
वहीं सीपीआई नेता डी राजा ने पीएनबी फर्ज़ीवाड़ा मामले पर बहस के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
सत्र की शुरुआत में जैसे ही पीएम मोदी संसद पहुंचे तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ राज्यसभा सांसद अमित शाह ने बाकी के सांसदों के साथ उनका स्वागत किया।
Live Update
# पीएनबी घोटाले के मुद्दे पर हंगामें और प्रदर्शन की भेंट चढ़ी लोकसभा मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित।
# आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा, पीएनबी घोटाले और कावेरी मुद्दे पर हंगामें की भेंट चढ़ी राज्यसभा, 2 बजे तक के लिए स्थगित
#आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग के साथ प्रदर्शन करते वाईएसआर कांग्रेस के सांसद
# आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज देने की मांग को लेकर दोनो सदन स्थगित।
# पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने किया स्वागत।
# दिल्ली तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज देने की मांग को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
# सीपीआई नेता डी राजा ने पीएनबी फर्ज़ीवाड़ा मामले में बहस के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
इसी सत्र में यह बिल संसद से पारित कराने की प्रतिबद्धता के साथ सरकार नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई की तत्परता के ब्यौरे के साथ भी विपक्ष के प्रहारों का जवाब देने की कोशिश करेगी।
इस बार के संसद सत्र में इन मुद्दो पर बढ़ सकता है सियासी तापमान
1-पीएनबी घोटाला और नीरव मोदी की फरारी
2-कार्ति चिंदबरम की गिरफ्तारी
3-भगोड़े आर्थिक अपराधी बिल
4-तीन तलाक बिल
5-आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा
6-राफेल विमान खरीद सौदा
सचिन तेंडुलकर और रेखा को भी इस सत्र में आप बोलते हुए देख सकते हैं। यह सत्र दोनों का अंतिम संसद सत्र होगा। दोनों का टर्म अप्रैल में खत्म हो रहा है।