logo-image

मानसून सत्र: हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर बाद 3 बजे तक के लिए स्थगित

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर मंगलवार को लोकसभा की कार्रवाई दोपहर बाद तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Updated on: 25 Jul 2017, 03:07 PM

highlights

  • लोकसभा की कार्रवाई दोपहर बाद तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
  • नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर स्थगित हुई लोकसभा

नई दिल्ली:

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर मंगलवार को लोकसभा की कार्रवाई दोपहर बाद तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।

महाजन ने प्रश्न काल के स्थगन का खड़गे का नोटिस अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करने लगे।

हंगामे के बीच महाजन ने सदन की कार्रवाई दोपहर बाद तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले कांग्रेस नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने सोमवार को छह कांग्रेस सांसदों के निलंबन के विरोध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

बाद में खड़गे ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस सदस्यों के निलंबन के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा, 'मीरा कुमार के कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने कभी अपना आपा नहीं खोया। अध्यक्ष को सरकार के दबाव में नहीं आना चाहिए।'