Live: लिंचिंग पर लोकसभा में चर्चा, कांग्रेस बोली- सरकार दे रही है गो-रक्षकों को बढ़ावा

लोकसभा में सोमवार को भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या (लिंचिंग) की घटनाओं पर चर्चा हो रही है। इस मामले पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा, 'झारखंड और मध्यप्रदेश लिंचिंग सेंटर राज्य बन चुके हैं।'

लोकसभा में सोमवार को भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या (लिंचिंग) की घटनाओं पर चर्चा हो रही है। इस मामले पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा, 'झारखंड और मध्यप्रदेश लिंचिंग सेंटर राज्य बन चुके हैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Live: लिंचिंग पर लोकसभा में चर्चा, कांग्रेस बोली- सरकार दे रही है गो-रक्षकों को बढ़ावा

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो-PTI)

लोकसभा में भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या (लिंचिंग) के मसले पर आज चर्चा हो रही है। मानसून सत्र शुरू होने के बाद कांग्रेस ने लिंचिंग की घटना पर चर्चा के लिए कई नोटिस दिये हैं।

Advertisment

विपक्ष का आरोप है कि लिंचिंग की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही विपक्ष का आरोप है कि इसमें हिंदूवादी संगठनों का हाथ है और बीजेपी इनके पीछे शामिल लोगों को शह दे रही है।

वहीं केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कार्रवाई की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और इसके लिए राज्यों को नोटिस भेजा गया है।

LIVE UPDATES:

सीट को लेकर जुनैद की हत्या की गई थी। इसे क्यों धर्म से जोड़ा जा रहा है। केरल को लेकर क्या ख्याल है?: बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बीजेपी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने लोकसभा में कहा, 'जम्मू-कश्मीर में डीएसपी अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या का ज़िक्र करना क्या यहां ज़रुरी नहीं है?' 

# बीजेपी के निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा, 'जिन मामलों के बारे में मिस्टर खड़गे बोल रहे हैं वो कोर्ट में हैं तो क्यों वो यह सब बता रहे हैं।' 

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा, 'झारखंड और मध्यप्रदेश लिंचिंग सेंटर राज्य बन चुके हैं।' 

# कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा, 'सरकार अप्रत्यक्ष तरीके से वीएचपी, बजरंग दल और गो-रक्षकों को बढ़ावा दे रही है।'

# कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा, आज पूरे देश में भय और आतंक का माहौल है। भीड़ द्वारा हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा

# राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

# राज्यसभा में गुजरात के पार्टी विधायकों को लेकर कांग्रेस का हंगामा

वहीं संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में गुजरात कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस मुखर है। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है।

कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप भी जारी किया। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए। जिसके बाद कुछ देर के लिए कार्यवाही रोकनी पड़ी।

और पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, 22 विधायकों को तोड़ना चाहती थी बीजेपी, 15 करोड़ रुपये का था ऑफर

Source : News Nation Bureau

BJP NDA Government parliament-monsoon-session Congress MLA Bihar Crisis Mob lynching gujarat congress
      
Advertisment