संसद में बजट सत्र गुरुवार को भी हंगामेदार रहने की संभावना है। गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जोड़-तोड़ से सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस दो दिनों से हंगामा कर रही है। बुधवार को भी पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थागित होती रही। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गुरुवार को भी विपक्ष के ये तेवर बरकरार रह सकता है।
लाइव अपडेट्स
- राज्यसभा में भोजपुरी भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग हुई।
- जेडीयू सांसद अली अनवर ने कहा सरकार वादा पूरा करे।
इससे पहले बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। बैठक में सभी सांसदों ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को तलियों से स्वागत किया और सभी सांसदों को तिरुपति मंदिर के प्रसाद के रूप में लड्डू दिया गया।
बीजेपी पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक ख़त्म होने के बाद बाहर आये केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, पीएम चाहते हैं कि युवा लोग अपने काम के ज़रिये देश की अगुवाई करें।
उन्होंने कहा कि अमित शाह यूपी जीत से आगे की सोच रहे हैं। हम सब अब 2019 के लोकसभा चुनाव पर ध्यान दे रहे हैं।
ऐसी संभावना है कि इस बैठक में यूपी और उत्तराखंड के सीएम का नाम तय किया जा सकता है।
कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के स्थानीय विधायकों ने गोवा में कांग्रेस सरकार नहीं बनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल भी उठाए हैं।
Source : News Nation Bureau