Advertisment

बजट सत्र Live: कावेरी मुद्दे पर AIADMK के विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

गुरुवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे सत्र का आखरी दिन है। लेकिन तमाम मुद्दों को लेकर अलग-अलग पार्टियों के द्वारा हंगामे से स्थगित होता संसद नाकाम साबित होता दिख रहा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बजट सत्र Live: कावेरी मुद्दे पर AIADMK के विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

कावेरी मुद्दे को लेकर AIADMK सांसदों का सदन के बाहर प्रदर्शन (फोटो: ANI)

Advertisment

पिछले 19 दिनों से संसद का बजट सत्र हंगामें की भेंट चढ़ रहा है और दोनों सदन बिना किसी महत्वपूर्ण कामों के स्थगित होता रहा है।

गुरुवार को संसद के बजट सत्र का आखरी दिन है। लेकिन तमाम मुद्दों को लेकर अलग-अलग पार्टियों के द्वारा हंगामे से स्थगित होता संसद नाकाम साबित होता दिख रहा है।

संसद के महत्वपूर्ण कामों में सिर्फ एक राज्यसभा के नए 41 सदस्यों का शपथ ग्रहण रहा है।

संसद के बजट सत्र में बुधवार को भी भारी हंगामे के आसार दिख रहे हैं। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी पार्टियों के सांसद सदन के बाहर अलग- अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक तरफ जहां कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर एआईएडीएमके के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर धरने पर बैठे हैं।

Live Update:

# हंगामें के बाद राज्य सभा आधे घंटे के लिए स्थगित।

# कावेरी मुद्दे पर AIADMK के विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित।

# पंजाब के कांग्रेस सांसद लंगर के लिए खरीदने वाले सामानों पर जीएसटी हटाने को लेकर संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए।

# हमने कोई बिल पास नहीं किया है, देश विकास चाहता है, आप देश के लोगों की परीक्षा ले रहे हैं। कृपया समझें कि जो कुछ भी सदन में हो रहा है उससे पूरा देश गुस्से में है: वेंकैया नायडू (राज्यसभा के सभापति)

# राज्य सभा दो बजे तक स्थगति हुआ।

# कावेरी बोर्ड की मांग पर सांसदों के प्रदर्शन के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।

# एआईएडीएमके और टीडीपी के सांसद अपनी मांगों को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।

# टीडीपी सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद धोबी के ड्रेस में आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन करते हुए।

और पढ़ें: फेक न्यूज़ पर राहुल का पीएम पर हमला, कहा-दबाव में बदला फैसला

Source : News Nation Bureau

congress budget-session BJP TDP parliament Parliament budget session Lok Sabha AIADMK rajya-sabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment