पिछले 19 दिनों से संसद का बजट सत्र हंगामें की भेंट चढ़ रहा है और दोनों सदन बिना किसी महत्वपूर्ण कामों के स्थगित होता रहा है।
गुरुवार को संसद के बजट सत्र का आखरी दिन है। लेकिन तमाम मुद्दों को लेकर अलग-अलग पार्टियों के द्वारा हंगामे से स्थगित होता संसद नाकाम साबित होता दिख रहा है।
संसद के महत्वपूर्ण कामों में सिर्फ एक राज्यसभा के नए 41 सदस्यों का शपथ ग्रहण रहा है।
संसद के बजट सत्र में बुधवार को भी भारी हंगामे के आसार दिख रहे हैं। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी पार्टियों के सांसद सदन के बाहर अलग- अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एक तरफ जहां कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर एआईएडीएमके के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर धरने पर बैठे हैं।
Live Update:
# हंगामें के बाद राज्य सभा आधे घंटे के लिए स्थगित।
# कावेरी मुद्दे पर AIADMK के विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित।
# पंजाब के कांग्रेस सांसद लंगर के लिए खरीदने वाले सामानों पर जीएसटी हटाने को लेकर संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए।
Delhi: Congress MPs from Punjab, protest in Parliament premises, demand removal of GST from food items purchased for 'langar' (community kitchen). pic.twitter.com/GyCjdJb96y
— ANI (@ANI) April 4, 2018
# हमने कोई बिल पास नहीं किया है, देश विकास चाहता है, आप देश के लोगों की परीक्षा ले रहे हैं। कृपया समझें कि जो कुछ भी सदन में हो रहा है उससे पूरा देश गुस्से में है: वेंकैया नायडू (राज्यसभा के सभापति)
# राज्य सभा दो बजे तक स्थगति हुआ।
# कावेरी बोर्ड की मांग पर सांसदों के प्रदर्शन के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
# एआईएडीएमके और टीडीपी के सांसद अपनी मांगों को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
# टीडीपी सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद धोबी के ड्रेस में आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन करते हुए।
TDP MP Naramalli Sivaprasad dresses up as a washerman to protest over demand of special status for Andhra Pradesh, other TDP MPs also staged protest in Parliament premises. Sivaprasad has earlier dressed up as a women & a school boy among others #Delhi pic.twitter.com/3QPTgJ129r
— ANI (@ANI) April 4, 2018
और पढ़ें: फेक न्यूज़ पर राहुल का पीएम पर हमला, कहा-दबाव में बदला फैसला
Source : News Nation Bureau