/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/23/53-parliament.jpg)
संसद (फाइल फोटो)
नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामें के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को गुरूवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दोनों सदनो में इस बात को लेकर हंगामा होता रहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब क्यों नहीं दे रहे।
विपक्ष के नेता बुधवार सुबह जैसे ही सदन पहुंचे उन्होंने ये कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और इस मुद्दे पर जवाब दें।
Opposition parties is only demanding that PM should come and address the Parliament, why isn't he coming?: Rahul Gandhi pic.twitter.com/9rnbFalSXC
— ANI (@ANI_news) November 23, 2016
हालांकि बाद में राहुल गांधी ये कहते नज़र आये, 'सवाल ये नहीं है कि प्रधानमंत्री सदन में हैं की नहीं, सवाल ये है कि हमें सदन में बोलने क्यों नहीं दिया जा रहा है?
Speaker refusing to give us debate; Question is not whether PM sits there, question is-are we being allowed to speak?We aren't: Rahul Gandhi pic.twitter.com/SjKpUfqUXG
— ANI (@ANI_news) November 23, 2016
live updates
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई
नोटबंदी पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग को लेकर राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा
राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
मंगलवार को इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी। विपक्ष के हंगामे की वजह से मंगलवार को पहले प्रश्नकाल में संसद की कार्यवायी रोकी गई फिर बार बार हो रहे हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
और पढ़ें:नोटबंदी के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, संसद के बाहर दे रहा है धरना
विपक्ष बार-बार प्रधानमंत्री मोदी को संसद में आकर नोटबंदी के मुद्दे पर जवाब देने की मांग कर रहा है। मंगलवार को संसद में संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। इस पर विपक्ष ने कहा वे बहस चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री की मौजूदगी में।
नोटबंदी पर एकजुट विपक्ष आज संसद भवन के बाहर धरना देंगे। यह भी तय किया गया कि इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में राष्ट्रपति से मिलेंगे और सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us