अखिलेश पर जमकर बरसे मुलायम कहा, पद मिलते ही कुछ लोगों का दिमाग हो जाता है खराब

समाजवादी परिवार में विवादों के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने सोमवार को पार्टी ऑफिस में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर जम कर बरसे।

समाजवादी परिवार में विवादों के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने सोमवार को पार्टी ऑफिस में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर जम कर बरसे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अखिलेश पर जमकर बरसे मुलायम कहा, पद मिलते ही कुछ लोगों का दिमाग हो जाता है खराब

फाइल फोटो

समाजवादी परिवार में विवादों के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने सोमवार को पार्टी ऑफिस में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर जम कर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पद मिलते ही कुछ लोगों का दिमाग खराब हो जाता है। मुलायम ने अमर सिंह और शिवपाल यादव का पक्ष लेते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते हैं।

Advertisment

एक तरफ समाजवादी पार्टी नेताओं की बैठक चल रही थी तो दूसरी तरफ पार्टी के कार्यकर्ता दो खेमे में बंट कर आपस में भिड़ गए।

  • 12.38 बजे- मंच पर हुई चाचा-भतीजे में झड़प, सुरक्षार्मियों ने किया बीच बचाव, अखिलेश और शिवपाल बैठक से बाहर
  • 12.32 बजे- बीच मंच पर अखिलेश- शिवपाल में हुई कहासुनी, अखिलेश पार्टी कार्यालय से बाहर गए
  • 12.27 बजे- अखिलेश सरकार चलाएंगे और शिवपाल पार्टी- मुलायम
  • 12.20 बजे- मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल चाचा हैं गले मिलो, जिसके बाद अखिलेश गले मिले और उनके पैर छुए।
  • 12.00 बजे- शिवपाल और अमर सिंह के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकता हूं
  • 11.34 बजे- बैठक में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी को बहुत मेहनत से खड़ा किया है।
  • 11.17 बजे- हेलीकॉप्टर तुम्हारे बाप का था, जनता के पैसो का था, अनुशासन में रहना होगा- शिवपाल
  • 11.15 बजे- नेताजी आपको नेतृत्व संभालने की जरूरत हैं, इन लुटेरों से जनता को नफरत है।
  • 11.12 बजे- मैं कह रहा हूं नेताजी की इन लोगों को पार्टी से बाहर करना होगा, आपकी इजाजत हो तो मैं इन लोगों को पार्टी से बाहर करुंगा।
  • 11.12 बजे- 2017 में तुम्हारी वजह से सरकार नहीं बनेगी, किसानों की वजह से, नेताजी की वजह से काम करेंगे।
  • 11.11 बजे- अमर सिंह के चरणों की धूल भी नहीं हो तुम लोग- शिवपाल
  • 11.08 बजे- ये मुट्ठी भर लोग हैं, जब जमीन पर उतरेंगे तो इन्हें पता चलेगा- शिवपाल सिंह
  • 11.00 बजे- क्या मेरा इस सरकार में कोई योगदान नहीं है, मैंने कौन सा मुख्यमंत्री का आदेश नहीं माना- शिवपाल
  • 10.35 बजे- अखिलेश यादव ने भावुक होकर किया संभोधन। जमकर निकली भड़ास। कहा कॉंस्पिरेसी करने वालों के खिलाफ करवाई करूँगा

Source : News Nation Bureau

mulayam-singh-yadav Yadav Family Feud
      
Advertisment