/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/10-rahulgandhi.jpg)
सरकार के नोटबंदी के फैसले ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है। मंगलवार को विपक्ष बैठक कर सदन में नोटबंदी के खिलाफ अपनी रणनीति तय करेगा और स्थगन प्रस्ताव को लेकर सरकार पर दबाव बनाएगा।
विपक्ष लगातार नोटबंदी पर सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण सोमवार को संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। सरकार ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वो सदन में काम नहीं होने देना चाहते हैं।
लाइव अपडेट्स:
# वित्तमंत्री अरुण जेटली रविशंकर प्रसाद, जयंत सिन्हा संतोष गंगवार, स्मृति इरानी और अर्जुन मेघवाल के साथ कर रहे हैं बैठक। नोटबंदी और उसपर विपक्ष के रुख को लेकर हो रही है चर्चा।
# राज्यसभा कल तक के लिये स्थगित
# विपक्ष ने सदन में प्रधानमंत्री की उपस्थिति का मांग की, हंगामे के कारण राज्यसभा 02:00 बजे तक के लिये स्थगित
# राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
# प्रधानमंत्री टीवी पर, पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं लेकिन वो संसद में क्यों नहीं बोल रहे: राहुल गांधी
# नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा लोकसभा बुधवार तक के लिये स्थगित
# राज्यसभा 12:30 के लिये स्थगित
# नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस सासंदों का महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन
# नोटबंदी पर राज्यसभा में भी हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
# नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के कराण लोकसभा का कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित
# नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा
# नोटबंदी से ब्याज़ दरें कम हुई हैं: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
# राहुल गांधी नहीं जानते ये फैसला गोपनीय रखना कितना ज़रूरी था: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
# कांग्रेस ने बड़े-बड़े कर्ज़ बांटे हैं: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
# हमारा फोकस कृषि क्षेत्र पर होगा, रबी की फसल की बुवाई का समय आ रहा है: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
# लोग कह रहे हैं कि वित्तमंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी, फिर वही ये भी कह रहे हैं कि कुछ लोगों को पहले ही बता दिया गया था: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
Some people saying even FM did not know of this decision, and then they say the party knew beforehand: FM Jaitley #DeMonetisationpic.twitter.com/gT6Qi5z1gL
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
# नोटबंदी से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी, ये फैसला देश हित में है: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
We are ready for discussion on #DeMonetisation , have said it many times: FM Arun Jaitley in BJP Parliamentary party meet
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
# नोटबंदी का फैसला बहुत बड़ा निर्णय था और इसके लिये बड़ी हिम्मत चाहिये थी: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
# हम नोटबंदी पर चर्चा के लिये तैयार हैं: अरुण जेटली, वित्त मंत्री
We are ready for discussion on #DeMonetisation , have said it many times: FM Arun Jaitley in BJP Parliamentary party meet
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
# बीजेपी संसदीय दल ने नोटबंदी के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया: वेंकैया नायडू
We passed a resolution in favour of #DeMonetisation , was moved by HM Rajnath Singh: Venkaiah Naidu after BJP Parliamentary party meet
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
# नोटबंदी को लेकर विपक्ष राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा
# विपक्षी दलों की बैठक शुरू, सरकार को संसद में घेरने पर होगी चर्चा
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में उपस्थित, करेंगे सांसदों को संबोधित
# बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरु
विपक्ष नोटबंदी पर नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव लाया जाय और फिर उसपर चर्चा हो। जबकि सरकार नियम 193 के तहत चर्चा करना चाहती है। अगर सरकार नियम 56 के तहत चर्चा कराती है तो उसे राज्यसभा में मुश्किल हो सकती है, क्योंकि राज्यसभा में एनडीए के सदस्यों की संख्या कम है।
सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष संसद और सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। नोटबंदी के लेकर जेडीयू, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी, वामपंथी दल, एनसीपी, आरजेडी, एएमएम और डीएमके जैसे दल कड़ा विरोध कर रहे हैं।
उधर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी दिल्ली आ रही हैं। ऐसे में नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में सरकार को कड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है।