कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर संसद में हंगामे के आसार हैं। राहुल गांधी के आरोप के बाद से बीजेपी आक्रामक मुद्रा में है। संसद के शीतकालीन सत्र के सिर्फ दो दिन रह गए हैं।
लाइव अपडेट्स:
# राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिये स्थगित
# नोटबंदी, किरण रिजिजू और अगस्टावेस्टलैंड को लेकर सदन में हंगामा, लोकसभा शु्क्रवार तक के लिये स्थगित
# नोटबंदी और अगस्टावेस्टलैंड को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में नोंक-झोंक
# सरकार का कहना है कि वो नोटबंदी पर चर्चा के लिये तैयार है
# लोकसभा की बैठक शुरू, विपक्ष का हंगामा
# बैंकों में जमा कालाधन गरीबों के कल्याण के लिये उपयोग में लाया जाना चाहिये। किसानों का ऋण माफ किया जाना चाहिये: मायावती
# राज्यसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित
#कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आज़ाद ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा पहली बार है कि सत्तापक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर नोटिस दिया गया है जिस पर चर्चा कराया जाना चाहिये।
# राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
# लोकसभा में उठा अगस्टावेस्टलैंड का मामला, हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कर रहे हैं बैठक, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, अनंत कुमार और मनोहर पर्रिकर बैठक में शामिल
#FLASH: PM Modi meeting with senior ministers. Venkaiah Naidu, Nitin Gadkari, Ananth Kumar and Manohar Parrikar present in the meet.
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
# विपक्ष अब किरण रिजिजू के नाम घसीट रहे हैं, वो कही भी किसी घोटाले में शामिल नहीं: वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री
They're now using Kiren Rijiju's name, he is in no way involved. Face this #Agusta heat first, and respond to allegations: Venkaiah Naidu pic.twitter.com/4UaJSReujX
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
# नोटबंदी को मुद्दे को लेकर विपक्ष राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेगा
# नोटबंदी से किसानों को हो रही समस्या पर चर्चा के लिये कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राज्य सभा में नोटिस दिया
# केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा अगस्टावेस्टलैंड पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा करना चाहते हैं
# संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का नोटबंदी के खिलाफ महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन
# अगस्तावेस्टलैंड पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा करना चाहती है बीजेपी
# कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में किरण रिजिजू के कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा नोटिस दिया
# नोटबंदी पर संसद में रणनीति तय करने के लिये विपक्ष के नेताओं की बैठक शुरू
ये भी पढ़ें: नोटबंदी पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने, बीजेपी ने कहा- सदन में बोलने के लिए राहुल का एक भी नोटिस नहीं
कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस मसले को लेकर लगातार बयानबाज़ी चल रही है। नोटबंदी को लेकर संसद में पहले से ही गतिरोध चल रहा है, लेकिन राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी में तकरार और बढ़ने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें : बीजेपी का राहुल पर पलटवार, 'संसद में आकर बोलो कोई भूकंप नहीं आएगा'
बुधवार को राहुल गांधी ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रेस कांफ्रेन्स कर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उनका आरोप था कि सरकार उन्हे साजिशन संसद में बोलने से रोक रही क्योंकि उनके पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सूचना है जिसे वो लोकसभा में रखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस-बीजेपी के वार में कूदे केजरीवाल, पूछा- सदन के बाहर पीएम मोदी को बेनकाब क्यों नहीं करते राहुल?
मगर मुझे और पूरे विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा। प्रधानमंत्री डरे हुए हैं। वो घबराये हुए हैं। इसलिये हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। लेकिन मेरे पास जो जानकारियां हैं, उससे प्रधानमंत्री का गुब्बारा फटेगा।
#WATCH Rahul Gandhi says he has info of personal corruption of PM Modi, about which he is not being allowed to speak in Lok Sabha pic.twitter.com/5h7NDjOmJk
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, यदि राहुल गांधी के पास ऐसी कोई जानकारी होती तो वो 20 दिन पहले ही बता चुके होते।
If R Gandhi had info,he could have revealed it 20 days ago, bt till today he wasn't ready to make any earth-shattering revelations-A Kumar pic.twitter.com/1i6caf1WZb
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री बहाने बना रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती हैं कि वो देश और विपक्ष को नोटबंदी के बारे में जानकारी दें।
उन्होंने कहा था कि सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती है और विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि सदन में मुझे बोलने का मौका नहीं मिला, उन्होंने कहा कि अगर वो बोलेंगे तो सरकार और प्रधानमंत्री का गुब्बारा फूट जाएगा।
Source : News Nation Bureau