/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/29/17-JAITLEYINLOKSABHA.jpg)
संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार हो रहे हंगामे के कारण काम नहीं हो पा रहा है। नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में सत्तापक्ष और विपक्ष में गतिरोध जारी है। सत्र का 10 वां दिन है और विपक्ष के रुख से साफ है कि मंगलवार का दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में इनकम टैक्स संशोधन विधेयक पेश, अघोषित आय पर देना होगा 53 फीसदी कर
सोमवार को नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों में जमा हुई अघोषित आय पर टैक्स वसूलने के लिये मौजूदा आयकर अधिनियम में संशोधन के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में इनकम टैक्स संशोधन विधेयक पेश किया है।
लाइव अपडेट्स:
# लोकसभा कल तक के लिये स्थगित
# लोकसभा में हंगामे के बीच टैक्स संशोधन बिल बिना चर्चा के पारित
# लोकसभा में हंगामे के बीच टैक्स संशोधन बिल पेश
# राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिये स्थगित
# लोकसभा 02:30 बजे तक के लिये स्थगित
# राज्यसभा की बैठक शुरू
# विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 02:00 बजे तक के लिये स्थगित
# मुझे समझ नहीं आ रहा विपक्ष चर्चा क्यों नहीं करना चाहता, उनकी आक्रोश रैली फ्लॉप हो गई, जनता ने उनका मज़ाक बना दिया है: वेंकैया नायडू
# नोटबंदी पर हंगाने के बीच लोक सभा 11.30 और राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बीजेपी सांसदो व विधायकों से 8 नंवबर से लेकर 31 दिसंबर तक के बैंक अकाउंट की डिटेल अमित शाह को देने को कहा। एक जनवरी तक देनी है जानकारी- सूत्र
# किसानों, व्यापारियों और दूसरे लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है, लेकिन कालाधन रखने वाले लोगों को बार-बार राहत मिल रही है: अहमद पटेल
# प्रधानमंत्री ने कैशलेस सोसाइटी बनाने के लिये सभी का सहयोग मांगा: अनंत कुमार, केंद्रीय मंत्री
# नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा
# संसद की कार्यवाही शुरू
# संसद में विपक्ष की नोटबंदी पर रणनीति बनाने संबंधी बैठक खत्म
# लोकसभा में नियम 56 के तहत चर्चा कराने की मांग करेगा विपक्ष
# विपक्ष प्रधानमंत्री से माफी की मांग कर सकता है साथ ही सदन में चर्चा के दैरान प्रधानमंत्री की उपस्थिति का भी दबाव बनाएगा
# नोटबंदी पर संसद में रणनीति तैयार करने के लिये विपक्ष की बैठक शुरू
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे
# बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू
सदन की कार्यवाही से पहले 09:30 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक है, इसके बाद विपक्षी दलों की भी बैठक है। दोनों ही पक्ष सदन में रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।
#Expecttoday BJP Parliamentary party to meet at 9.30 am, Opposition parties to meet at 9.45 am #wintersession
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016
पिछले हफ्ते संसद में कोई काम नहीं हो सका। विपक्ष लगातार नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग कर रहा है।
Source : News Nation Bureau