/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/11/100-ani.jpg)
उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
वैंकेया नायडू शुक्रवार को देश के नए उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उप-राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राजघाट के बाद वेंकैया नायडू ने डीडीयू पार्क पहुंच कर दीन दयाल उपाध्याय और फिर पटेल चौक पहुंच सरदार पटेल को भी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वैंकेया नायडू राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
Live Updates:
वेंकैया बने देश के उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
M Venkaiah Naidu takes oath as the next Vice President of India pic.twitter.com/BHQGKy4gWC
— ANI (@ANI) August 11, 2017
राष्ट्रपति पहुंचे दरबार हॉल, शपथ ग्रहण समारोह शुरू
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद
PM Modi arrives for oath ceremony of M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/ChhEFmOAeq
— ANI (@ANI) August 11, 2017
उप-राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मनमोहन सिंह पहुंचे राष्ट्रपति भवन
Dr.Manmohan Singh arrives for oath ceremony of M Venkaiah Naidu #VicePresidentpic.twitter.com/gPWdEjwDlQ
— ANI (@ANI) August 11, 2017
पटेल चौक पहुंच वेंकैया ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
Delhi: #VicePresident designate M Venkaiah Naidu pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Patel Chowk pic.twitter.com/iOMdq50glh
— ANI (@ANI) August 11, 2017
डीडीयू पार्क पहुंच कर दीन दयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
Delhi: #VicePresident designate M Venkaiah Naidu pays tribute to Deen Dayal Upadhaya at DDU Park pic.twitter.com/lgxuiVP6IW
— ANI (@ANI) August 11, 2017
वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Delhi: #VicePresident designate M Venkaiah Naidu visits Raj Ghat pic.twitter.com/LC5Lu25NZb
— ANI (@ANI) August 11, 2017
माल्यार्पण के बाद वे राज्सभा जाएंगे जहां वे सभापति का कमान संभालेंगे। बता दें कि राज्यसभा का सभापति उप-राष्ट्रपति होता है। आज उनका राज्यसभा में सभापति के तौर पर पहला दिन होगा।
उप-राष्ट्रपति पद का चुनाव वेंकैया नायडू ने एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा और विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को हराया था।
विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को वेंकैया नायडू ने 272 वोटों से हराया था। इस चुनाव में वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 मत मिले थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau