logo-image

पूर्व की सरकारों ने पटेल की विरासत को नजरअंदाज किया: मोदी

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Updated on: 31 Oct 2017, 11:45 AM

highlights

  • आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती, मोदी ने दी श्रद्धांजलि
  • इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि का पीएम मोदी ने किया जिक्र
  • पीएम मोदी ने 'रन फॉर यूनिटी' को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली:

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सरदार पटेल की जयंती पर नेशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाने से पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा, 'आज सरदार पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है।'

एकता दौड़ नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर सी-हैक्जागोन और शाहजहां रोड से होती हुई इंडिया गेट (1.5 किलोमीटर) पहुंच रही है। इस दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

सुरेश रैना (क्रिकेटर), दीपा करमाकर (जिमनास्ट) और सरदार सिंह (हॉकी) शामिल हो रहे हैं। ये दौड़ भारतीय खेल प्राधिकरण के अनुभवी कोचों द्वारा आयोजित की जा रही है। 

मोदी सरकार ने पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 

Live Updates:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रन फॉर यूनिटी' को दिखाई हरी झंडी

विविधता में एकता हमारे देश की ताकत, एकता देश के निर्माण के लिए जरूरी: पीएम

उनके योगदान को सही तरीके से युवायों तक नही पहुंचाया गया: पीएम मोदी

पिछली सरकारों ने सरदार पटेल को इतिहास में सही स्थान नहीं दिया: पीएम मोदी

इस महापुरुष के नाम को इतिहास के झरोखे से मिटा देने या छोटा करने का प्रयास हुआ: पीएम

नई पीढ़ी को सरदार पटेल से परिचित नहीं करवाया गया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, आज सरदार पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि का पीएम मोदी ने किया जिक्र।

पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को किया याद।

देश के पहले उप-प्रधानमंत्री रह चुके पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाद में हुआ था। पटेल को देश का लौह पुरूष कहा जाता है, उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है।